Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi police send former leaders audit report to mha after reviewing security full list

किन नेताओं से वापस ली जाएगी VIP सिक्योरिटी? दिल्ली पुलिस ने MHA को भेजी ऑडिट रिपोर्ट, लिस्ट में किस-किसके नाम

दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय को ऐसे 18 पूर्व राज्य मंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की सूची देने वाला है जिन्हें कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सुरक्षा कवर मिला हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस बात का फैसला किया जाएगा कि इन लोगों के सुरक्षा कवर को बरकरार रखा जाना चाहिए या नहीं। इसका फैसला मंत्रालय करेगा।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 2 Jan 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस गृह मंत्रालय को ऐसे 18 पूर्व राज्य मंत्रियों और 12 पूर्व सांसदों की सूची देने वाला है जिन्हें कार्यकाल पूरा होने के बाद भी सुरक्षा कवर मिला हुआ है। जानकारी के अनुसार, इस बात का फैसला किया जाएगा कि इन लोगों के सुरक्षा कवर को बरकरार रखा जाना चाहिए या नहीं। इसका फैसला मंत्रालय करेगा। दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक सूत्र ने बताया कि सिक्योरिटी यूनिट ने कुछ महीने पहले एक ऑडिट कराया था, जिसमें उसने पाया कि कई लोगों को सुरक्षा कवर मिला हुआ है। कुछ के मामले में लंबे समय से समीक्षा नहीं की गई थी।

इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया, 'ऑडिट के बाद कई लोगों की सुरक्षा हटा दी गई। लेकिन यह भी पाया गया कि कई राज्य मंत्री, सांसद और अन्य लोगों को अपना निर्धारित कार्यकाल पूरा करने के बाद भी सुरक्षा मिली हुई है।' सूत्र ने बताया कि ऑडिट रिपोर्ट में जिन लोगों के नाम हैं उनमें वाई श्रेणी की सुरक्षा पाने वाले पूर्व राज्य मंत्री भागवत किशनराव कराड, देवुसिंह चौहान, भानु प्रताप सिंह वर्मा, जसवंतसिंह भाभोर, जॉन बारला, कौशल किशोर, कृष्ण राज, मनीष तिवारी, पीपी चौधरी, राजकुमार रंजन सिंह, रामेश्वर तेली, एसएस अहलूवालिया, संजीव कुमार बालियान, सोम प्रकाश, सुदर्शन भगत, वी मुरलीधरन, पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह और विजय गोयल शामिल हैं।

सूत्र ने बताया की इसके अलावा तीन राज्य मंत्री अजय भट्ट, अश्विनी कुमार चौबे और बिश्वेश्वर टुडू हैं, जिनके प्रोफाइल बदल गए हैं, लेकिन उनके पास अभी भी उनके पिछले पोर्टफोलियो के अनुसार वाई-श्रेणी का सुरक्षा कवर है। ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, सभी पूर्व राज्य मंत्रियों के पास अभी भी तीन पीएसओ और उनके घर पर चार पुलिसकर्मी तैनात हैं। प्रक्रिया के अनुसार, पद या खतरे के आधार पर दी जाने वाली सुरक्षा की समीक्षा व्यक्ति के कार्यकाल पूरा होने पर की जाती है।

समीक्षा के बाद, दिल्ली पुलिस ने अपने आखिरी फैसले को लेकर गृह मंत्रालय को एक पत्र भेजा है। सूत्र ने बताया, 'ऑडिट करने और इन सभी नामों का पता लगाने के बाद, दिल्ली पुलिस का सुरक्षा प्रभाग गृह मंत्रालय से संपर्क करने की योजना बना रहा है। पुलिस मंत्रालय से उनकी सुरक्षा पर अंतिम फैसला लेने के लिए कहेगी।' सूत्र के अनुसार, ऑडिट रिपोर्ट में पूर्व सांसद गौतम गंभीर, अभिजीत मुखर्जी, डॉ करण सिंह, मौलाना महमूद मदनी, नबा कुमार सरानिया, राम शंकर कठेरिया, अजय माकन (अब राज्यसभा सांसद), के सी त्यागी, परवेश वर्मा, राकेश सिन्हा, रमेश बिधूड़ी और विजय इंदर सिंगला के भी नाम थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें