Hindi Newsncrdelhi election 2025 arvind kejriwal aam aadmi party congress bjp live updates

Delhi Assembly Election 2025 : भाजपा की रैली से अरविंद केजरीवाल बौखला गए, बीजेपी ने बोला हमला

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। नेताओं द्वारा बदजुबानी और विवादित बयानों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।

Delhi Assembly Election 2025 : भाजपा की रैली से अरविंद केजरीवाल बौखला गए, बीजेपी ने बोला हमला

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates

Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान | Mon, 06 Jan 2025 09:52 PM
हमें फॉलो करें

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 नजदीक आते ही सियासी पारा अपने चरम पर पहुंच गया है। नेताओं द्वारा बदजुबानी और विवादित बयानों का दौर एक बार फिर से शुरू हो गया है। चुनाव आयोग और राजनीतिक दलों की ओर से चुनाव की तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में ही दिल्ली में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। उससे पहले ही सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सबसे पहले दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार कर इस सियासी लड़ाई में शुरुआती बढ़त जरूर बना ली है। वहीं, कांग्रेस ने 48 तो भाजपा ने अब तक महज 29 उम्मीदवारों के नामों का ही ऐलान किया है।

दिल्ली में फरवरी महीने की शुरुआत में चुनाव होने की उम्मीद है। दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी। वहीं, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को वर्ष 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था।

6 Jan 2025, 09:52:22 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : जनता सिखाएगी केजरीवाल को सबक- विजेंद्र गुप्ता

दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर सीएजी की रिपोर्ट पर विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल का असली चेहरा सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी कहती थी कि वे गाड़ी या बंगला नहीं लेगी, लेकिन उन्होंने 50,000 वर्ग फुट का 'शीशमहल' बनाया। 5 करोड़ रुपये के पर्दे लगाएं और 12 करोड़ रुपये की टॉयलेट सीट ली। वे किसी भी कानून का पालन नहीं करते हैं और खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं। यह 'शीश महल' आम आदमी पार्टी के भ्रष्टाचार की कहानी लिख रहा है। जनता इन चुनावों में केजरीवाल को सबक सिखाएगी। दिल्ली सरकार दिवालिया हो गई है। रिपोर्टें रोक ली गईं, उन्हें विधानसभा के सामने नहीं लाया गया। सीएजी की 14 अलग-अलग रिपोर्टें हैं। ये सभी सामने आ जाएंगी।

6 Jan 2025, 08:18:28 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : भाजपा की रैली से अरविंद केजरीवाल बौखला गए- सांसद योगेंद्र चंदोलिया

भाजपा सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा, दिल्ली में हमारी 12,200 करोड़ की योजना है जिसके अंदर मेट्रो का एक प्रोजेक्ट है, जो रिठाला से नरेला और जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक है। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी झुग्गी बस्ती के लोगों को जो मकान दिए हैं। मुझे लगता है कि कल हुई भाजपा की रैली से अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं। अगर कोई व्यक्ति 10 सालों तक सत्ता में रहता है तो आगे वह अपनी उपलब्धियों पर वोट मांगता है।विपक्ष की जिम्मेदारी होती है सरकार की नाकामियों को उजागर करना। अगर अरविंद केजरीवाल के मंत्रियों का अपने अफसरों पर दबाव नहीं था तो फिर जेल से बाहर आते ही उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था।

6 Jan 2025, 07:28:10 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अरविंद केजरीवाल के मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी वाले दावों पर क्या बोले सौरभ भारद्वाज

अरविंद केजरीवाल के मनीष सिसोदिया के घर छापेमारी वाले दावों पर AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, "प्रधानमंत्री की पिछली 2 रैलियों को अगर हम छोड़ दें तो भाजपा द्वारा चुनाव की कोई तैयारी नहीं हुई है... अरविंद केजरीवाल की पहली जो सूचनाएं आई हैं ज्यादातर वे सहीं पाई गई हैं। भाजपा का ट्रैक रिकॉर्ड देखा जाए तो जहां-जहां चुनाव हुए हैं वहां विपक्ष के नेताओं के घर छापेमारियां हुई हैं। इससे भाजपा इनकार नहीं कर सकती है..."

6 Jan 2025, 06:09:44 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर होगी सीबीआई रेड- अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई रेड होने वाली है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर कहा, मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली CM आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और “आप” के कुछ नेताओं पर रेड होगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई रेड होगी। बीजेपी दिल्ली चुनाव हार रही है। ये गिरफ्तारियां और रेड उनकी बौखलाहट का नतीजा है। अभी तक इन्हें हमारे ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला, आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। “आप” एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।

6 Jan 2025, 02:52:46 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : मीडिया से बात करते हुए आतिशी के निकले आंसू

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा उनके पिता के लिए कथित अपमानजनक टिप्पणी किए जाने को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गईं। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उनकी आंखों में आंसू तक आ गए।

6 Jan 2025, 02:43:44 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : डीके शिव कुमार बोले- दिल्ली की आज जनता बदलाव चाहती है

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : कांग्रेस नेता और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने दिल्ली विधानसभा चुनावों पर एएनआई से बात करते हुए कहा, "...वो दोनों (आम आदमी पार्टी और भाजपा) हमारे दुश्मन हैं... एकमात्र पार्टी जो राजनीतिक रूप से बेहतर कर सकती है, वह है कांग्रेस - जो एक इतिहास वाली पार्टी है। हमने आजादी के दिन से देश से जो भी वादा किया था, उसे पूरा किया है। पीसीसी अध्यक्ष और सभी नेता आम लोगों से मिल रहे हैं। हम सामूहिक नेतृत्व में विश्वास करते हैं। आज जनता बदलाव चाहती है। वे ऐसी पार्टी को जिताना चाहती है जिसका एक राष्ट्रीय इतिहास हो... दिल्ली की जनता जानती है कि कांग्रेस बेहतर काम करेगी।"

6 Jan 2025, 02:37:53 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : वोट काटने की साजिश चल रही है : आतिशी

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : आतिशी ने कहा कि जब समरी रिवीजन चल रहा था - जब चुनाव आयोग के बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जा रहे थे, तब उन्हें (वोटर्स को) क्यों नहीं शिफ्ट किया गया? साफ है कि वोट काटने की साजिश चल रही है, गलत तरीके से... 10% वोट जोड़ने हैं और 5% वोट काटने हैं - यही साजिश चल रही है।

6 Jan 2025, 02:18:19 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : नई दिल्ली में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला हुआ : आतिशी

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि भाजपा वोट के अधिकार पर घोटाला करके इस देश के लोकतंत्र और संविधान की धज्जियां उड़ा रही है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में वोटों का बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। वोटर लिस्ट का समरी रिवीजन 29 नवंबर तक दिल्ली में हुआ था। उसके बाद अचानक से नई दिल्ली सीट पर कई सारी एप्लिकेशन नए वोटर जोड़ने और पुराने वोटरों के नाम काटने के लिए डाली गईं। समरी रिवीजन के समय के लोग कहां थे। नवंबर से दिसंबर के बीच 10 हजार से ज्यादा नए वोटरों को जोड़ने के आवेदन आए।

6 Jan 2025, 02:14:53 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : डीके शिव कुमार बोले- हम जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिव कुमार ने दिल्ली में कांग्रेस की 'प्यारी दीदी' योजना पर कहा, "आप के वादे लागू नहीं किए जा सकते। हमने अपनी योजना कर्नाटक में पहले ही लागू कर दी है। हम दिल्ली के लोगों से अनुरोध करते हैं कि वे हम पर भरोसा करें, हम जो भी वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं।"

6 Jan 2025, 02:13:22 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये देने की जरूरत थी’

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की 'प्यारी दीदी' योजना पर कहा, "मेरा मानना ​​है कि दिल्ली में जिस तरह की स्थिति है - दिल्ली की हर महिला को 2,500 रुपये देने की जरूरत थी। बेरोजगारी, महंगाई और उन पर हो रहे अत्याचारों के कारण समस्याओं का सामना कर रही महिलाओं की देखभाल करना हमारी जिम्मेदारी है..."

6 Jan 2025, 02:10:21 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : रमेश बिधूड़ी ने बीजेपी के दबाव में माफी मांगी : अलका लांबा

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली की सीएम आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, "महिलाओं के खिलाफ इस तरह की भाषा का इस्तेमाल, चाहे वह कांग्रेस की हो, आम आदमी पार्टी की हो या बीजेपी की, निंदनीय है। यह निम्न स्तर की राजनीति है और वह चुनाव शुरू होने से पहले ही हार चुके हैं। उन्होंने बीजेपी के दबाव में माफी मांगी है। अलका लांबा यह भी कहा कि सीएम का आवास अस्थायी है और इस पर टैक्सपेयर्स के पैसे से 33 करोड़ रुपये खर्च करना कहां तक ​​उचित है, जैसा कि सीएजी रिपोर्ट में दर्शाया गया है...वह पैसा वायु प्रदूषण, जल आपूर्ति, महंगाई के इलाज पर खर्च किया जाना था। आतिशी और अरविंद केजरीवाल को इन सबका जवाब देने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए।"

6 Jan 2025, 01:21:17 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : आतिशी पर रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर भड़के संजय सिंह

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : 'आप' सांसद संजय सिंह ने आज कहा कि भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने कल जिस तरह से दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री के लिए अपमानजनक बयान देने का काम किया, मैं समझता हूं इसका कोई दूसरा उदाहरण आपको नहीं मिलेगा। राजनीति में रहने वाला व्यक्ति इतनी गंदी भाषा का प्रयोग एक महिला मुख्यमंत्री के लिए करे। इसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलेगा। रमेश बिधूड़ी ने महिला मुख्यमंत्री के लिए कहा कि उन्होंने अपना बाप बदल दिया। यही गुंडागर्दी की भाषा बोलते हो तुम लोग, आतिशी के पिताजी 80 साल की उम्र के हैं वृद्धावस्था में हैं और बीमार हैं और ऐसी हालत में आप उनको गालियां दे रहे हैं। मैं समझता हूं भारतीय जनता पार्टी इस देश की सबसे बड़ी गुंडों की पार्टी है।

6 Jan 2025, 12:59:34 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली में कल हो सकती है विधानसभा चुनाव की घोषणा

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि निर्वाचन आयोग कल दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा कर सकता है।

6 Jan 2025, 12:50:18 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : महिला सम्मान योजना के सामने कांग्रेस की प्यारी दीदी योजना

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी की महिला सम्मान योजना के जवाब में कांग्रेस ने ‘प्यारी दीदी योजना’ शुरू करने का वादा किया है। इसमें सभी महिलाओं को 2500 रुपये महीना देने का प्रावधान होगा।

6 Jan 2025, 12:48:49 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : संदीप दीक्षित बोले- रमेश बिधूड़ी को जब भी मौका मिलेगा वो ऐसे बयान देंगे

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी द्वारा दिल्ली की सीएम आतिशी पर दिए कथित आपत्तिजनक बयान पर कहा कि रमेश बिधूड़ी पहले भी ऐसे बयान दे चुके हैं। बीजेपी पर सवाल उठता है कि जिस व्यक्ति ने पहले भी आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है, उसे उम्मीदवार बनाया गया है, वो भी बहुत महत्वपूर्ण सीट से। जाहिर है कि वो जब भी मौका मिलेगा ऐसे बयान देंगे। उन्होंने सुबह प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ और शाम को सीएम आतिशी के खिलाफ अनुचित बयान दिए। सिर्फ माफी मांगना काफी नहीं है, मुझे उम्मीद है कि उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। लेकिन, मैं AAP को भी याद दिलाना चाहता हूं कि उन्होंने 10-12 साल पहले भी सबके खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिए थे, सोनिया गांधी और शीला दीक्षित जैसी बड़ी नेताओं के खिलाफ, AAP को याद रखना चाहिए कि अगर राजनीति के मानक गिरे तो आगे चलकर इसके प्रतिकूल परिणाम हो सकते हैं।

6 Jan 2025, 12:15:05 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : वीरेंद्र सचदेवा बोले- केजरीवाल ने 4 प्लॉट मिलाकर भ्रष्टाचार का भव्य संग्रहालय बनवा दिया

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि जब दिल्ली के लोग कोविड के दौरान परेशान थे, तब दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल शीश महल के एस्टीमेट पर हस्ताक्षर कर रहे थे। 2022 तक की CAG रिपोर्ट कहती है कि PWD से कोई अनुमति नहीं ली गई। उन्होंने 4 प्लॉट मिला दिए और भ्रष्टाचार का ये भव्य संग्रहालय अरविंद केजरीवाल ने बनवा दिया। अगर 2024 तक की पूरी CAG रिपोर्ट आती है, तो उसमें पता चल सकता है कि शीश महल पर करीब 75-80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। उन्हें जवाब देना होगा कि उन्होंने ये पैसे कहां से कमाए, भ्रष्टाचार से, शराब घोटाले से, जल बोर्ड घोटाले से या फिर खालिस्तानियों से चंदा लिया, जिनके साथ वो बैठते हैं?

6 Jan 2025, 11:29:09 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : AAP की पूरी टीम चुनाव का इंतजार कर रही है : सिसोदिया

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की पूरी टीम चुनाव का इंतजार कर रही है ताकि दिल्ली की जनता के बीच जाकर उन्हें हमारे काम और अरविंद केजरीवाल द्वारा किए गए वादों के बारे में बता सके और अरविंद केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री चुन सकें।"

6 Jan 2025, 11:27:45 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : महिलाओं, महिला सीएम पर अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी का चरित्र : मनीष सिसोदिया

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की सीएम आतिशी पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर कहा कि यह भाजपा का चरित्र है, रमेश बिधूड़ी जो भी कहते हैं, वह अपने नेताओं से चर्चा किए बिना या अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के निर्देश के बिना नहीं कहते। महिलाओं, महिला सीएम पर अभद्र टिप्पणी करना बीजेपी का चरित्र है। कल जिस मंच से प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता से अपनी सरकार बनाने की अपील कर रहे थे, वहां से रमेश बिधूड़ी महिलाओं को गाली दे रहे थे, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह उनसे सहमत हैं या नहीं। क्या वह दिल्ली की राजनीति में रमेश बिधूड़ी जैसे व्यक्ति को आगे लाने के लिए वोट मांग रहे हैं?

6 Jan 2025, 11:00:29 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : मनीष सिसोदिया बोले- भाजपा दिल्ली में कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रही

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘आप’ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा "मैंने अभी टीवी पर देखा कि संगम विहार इलाके में रात को 1 घंटे तक फायरिंग होती रही। पूरे इलाके के लोग डरे रहे, गैंगवार होता रहा। यह बहुत खतरनाक स्थिति है कि राजधानी में खुलेआम गैंगवार हो रहा है। लगभग हर दिन खुलेआम फायरिंग हो रही है। कल रात संगम विहार में जो घटना हुई, उसमें भी बताया जा रहा है कि 2 लोग बहुत बुरी तरह घायल हैं, एक और व्यक्ति अस्पताल में भर्ती है। प्रधानमंत्री दिल्ली की जनता के सामने आकर केजरीवाल जी को गाली देते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली की जनता ने प्रधानमंत्री, अमित शाह, भाजपा को कानून व्यवस्था ठीक करने का काम दिया है, लेकिन आप कानून व्यवस्था संभाल नहीं पा रहे हैं... कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत खराब हो गई है। अगर दिल्ली में अस्पताल, स्कूल, बिजली की सुविधा भाजपा को दे दी जाए, तो उनकी क्या हालत होगी?..."

6 Jan 2025, 10:51:52 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : ‘शीश महल के बारे में कैग की रिपोर्ट में मात्र 33 करोड़ 66 लाख का खर्च दिखाया’

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा कहा, "शीश महल के बारे में कैग की रिपोर्ट में मात्र 33 करोड़ 66 लाख रुपए का खर्च दिखाया गया है, जो कि 2022 तक का आंकड़ा है। हमारे पास जो जानकारी है, उसमें ‘आप’ के इशारे पर कई बातें छिपाई गई हैं... कैग ने 139 सवाल उठाए हैं - नगर निगम की मंजूरी के बिना उन्होंने शीश महल कैसे बनवाया? अगर हमें शीश महल की हकीकत और खर्च जानना है तो हमें पीडब्ल्यूडी और अन्य विभागों के खातों की जांच करनी होगी..."

इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।