हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं, दिल्ली के 30 इलाकों के लोग परेशान; अगले कुछ दिन राहत के आसार नहीं
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। मंगलवार शाम 30 से अधिक स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे लोग सांस से जुड़ी परेशानियों के चलते बेहाल नजर आए।
राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ है। मंगलवार शाम 30 से अधिक स्थानों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे लोग सांस से जुड़ी परेशानियों के चलते बेहाल नजर आए।
सीपीसीबी के अनुसार, दिल्ली का मानक वायु गुणवत्ता सूचकांक 334 दर्ज किया गया। मंगलवार की सुबह नौ बजे राजधानी के आनंद विहार, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और मुंडका में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में रही। यहां एक्यूआई का स्तर 400 से ऊपर था।
25 जगहों पर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया। वहीं, ‘खराब श्रेणी’ में हवा वाले स्थानों की संख्या बढ़कर 31 हो गई। राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को सोमवार की अपेक्षा कम दर्ज किया गया। सोमवार को यह 350 था। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, दिल्ली के लोगों को अभी प्रदूषित हवा से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले कुछ दिनों तक हवा की गति आमतौर पर 10 किलोमीटर प्रति घंटे या उससे कम रहने की उम्मीद है।
राजधानी दिल्ली में दीवाली के एक दिन पहले से ही वायु गुणवत्ता का स्तर 300 के पार यानी ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया था। मंगलवार को लगातार 14वां दिन रहा है जब सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।
कई गुना ज्यादा प्रदूषक
हवा में पीएम 10 कणों का स्तर 100 से और पीएम 2.5 कणों का स्तर 60 से कम होने पर ही उसे स्वास्थ्यकारी माना जाता है। दिल्ली की हवा में मंगलवार की शाम 6 बजे पीएम 10 का स्तर 200 से अधिक और पीएम 2.5 कणों का स्तर 134 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर रहा।
आज भी धुंध के आसार
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी में सुबह के समय कुछ स्थानों पर धुंध, कोहरा और हल्का से मध्यम कुहासा रहने की संभावना है। शाम और रात में धुंध और कुहासा जारी रहेगा। आसमान साफ रहेगा, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।