Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Customs recovered Smuggling Diamond Necklace worth Rs many Crores at New Delhi

IGI एयरपोर्ट पर उतरे यात्री से कई करोड़ रुपए का हार बरामद, जानिए क्या है इसमें खास?

  • इस बारे में जानकारी देते हुए एक सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि, 'आरोपी गुजरात का निवासी है और आगे की जांच जारी है।'

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 Feb 2025 11:15 PM
share Share
Follow Us on
IGI एयरपोर्ट पर उतरे यात्री से कई करोड़ रुपए का हार बरामद, जानिए क्या है इसमें खास?

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री को करीब 6 करोड़ रुपए की कीमत वाला हार तस्करी करके लाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। कस्टम विभाग के अनुसार यह शख्स भारतीय नागरिक है, जो कि फ्लाइट नंबर AI-356 में सवार होकर बैंकॉक से नई दिल्ली पहुंचा था।

इस बारे में जानकारी देते हुए एयरपोर्ट अधिकारी ने बताया कि आरोपी यात्री को 12 फरवरी को टर्मिनस 3 पर उतरने के दौरान प्रोफाइल जांच के दौरान रोका गया। इसके बाद जब विस्तृत जांच करते हुए उसकी अच्छे से तलाशी ली गई तो उसके पास से लगभग 40 ग्राम का सोने का हार बरामद हुआ है, जिसमें एक बड़ा सा बेहद कीमती हीरा भी जड़ा हुआ था।

कस्टम विभाग ने इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इस कीमती हार की कीमत करीब 6.08 करोड़ रुपए आंकी गई है। इसके बाद आरोपी से बरामद हीरे जड़ित इस सोने के हार को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 110 के अंतर्गत जब्त कर लिया गया तथा आरोपी को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 104 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया गया।

ये भी पढ़ें:महंगा हो सकता है IGI एयरपोर्ट से हवाई सफर करना, UDF बढ़ाएगी ऑपरेटर कंपनी
ये भी पढ़ें:जयपुर एयरपोर्ट पर सांप, मकड़ी और छिपकली से भरे डिब्बे,बैंकॉक से आए 2 यात्री धराए
ये भी पढ़ें:IGI एयरपोर्ट पर मिला खजाना, दो यात्रियों से 10kg से ज्यादा सोने के सिक्के बरामद

आरोपी को लेकर सीमा शुल्क अधिकारी ने बताया कि, 'आरोपी गुजरात का निवासी है और आगे की जांच जारी है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें