Hindi Newsराजस्थान न्यूज़Customs officials at Jaipur airport seized illegally smuggled many reptiles

जयपुर एयरपोर्ट पर मिले सांप, मकड़ी और छिपकली से भरे डिब्बे, बैंकॉक से आए दो यात्री धराए

  • अधिकारियों ने बताया कि छोटे पैकेटों में छिपाकर रखे गए इन जीवों का इस्तेमाल जहर आधारित नशीली दवाओं को बनाने और विदेशी पालतू जानवरों के व्यापार के लिए होना था।

Sourabh Jain एएनआई, जयपुर, राजस्थानFri, 7 Feb 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
जयपुर एयरपोर्ट पर मिले सांप, मकड़ी और छिपकली से भरे डिब्बे, बैंकॉक से आए दो यात्री धराए

राजस्थान के जयपुर एयरपोर्ट से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां कस्टम विभाग के अधिकारियों ने दो यात्रियों के पास से छोटे-छोटे प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बों में भरकर लाए गए सांप, छिपकली और मकड़ियों समेत 9 से ज्यादा सरीसृप जब्त किए। जिसके बाद उन दोनों को हिरासत में ले लिया गया।

इस बारे में जानकारी देते हुए कस्टम अधिकारियों ने बताया कि ये सारे जीव बैंकॉक की फ्लाइट से जयपुर उतरने वाले दो यात्रियों के पास मिले हैं। उन्होंने कहा कि शक होने पर जब दोनों यात्रियों को रोककर जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके सामान में जो कुछ मिला उसने सबको हैरान कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि उनके सामान से अवैध रूप से तस्करी करके लाए गए कॉर्न स्नेक (कॉर्न प्रजाति के सांप), अल्बिनो सांप, ग्रीन इगुआना लिजार्ड (छिपकली), टारेंटुला मकड़ियों समेत 9 सरीसृपों को जब्त किया। यात्रियों ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि पैकेट में क्या सामान था।

Corn Snake, King Snake, Albino Sinaloam Snake, Milk Snake, Green Iguana, Quince Monitor Lizard, Tarantula Spider, White Mice and Red Squirrel

सरीसृप बरामद होने के बाद कस्टम विभाग ने वन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। इस मामले में आगे की जांच जारी है। अधिकारियों ने बताया कि छोटे पैकेटों में छिपाकर रखे गए इन जीवों का इस्तेमाल जहर आधारित नशीली दवाओं को बनाने और विदेशी पालतू जानवरों के व्यापार के लिए होना था।

दोनों आरोपी यात्री हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रधान आयुक्त सुग्रीव मीना ने पत्रकारों को बताया, 'सांपों के साथ बॉक्स में लाए गए छिपकलियां और मकड़ियां भी बरामद की गई हैं। यात्रियों के पास से कॉन स्नेक्स, किंग स्नेक्स, अलबिनो फिनालोन स्नेक्स, मिल्क स्नेक्स, ग्रीन इग्नु लिजार्ड, क्वीन्स मॉनिटर लिजार्ड, तरनतुला स्पाइडर, व्हाइट माइक और रेड स्क्विरल आदि बरामद किए गए हैं। विदेशी जीवों को लाने वाले यात्रियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें