Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 KG of Gold Coins Worth 7.8 Crore Rupees Seized at IGI Airport

दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला 'खजाना', दो यात्रियों से 10kg से ज्यादा सोने के सिक्के बरामद; छुपाकर लाए थे भारत

  • जब छुपाकर रखे गए सोने के उन सिक्कों को निकालकर उनका वजन किया गया तो वे कुल 10.092 किलोग्राम के निकले। जिनकी कुल कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपए है।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली एयरपोर्ट पर मिला 'खजाना', दो यात्रियों से 10kg से ज्यादा सोने के सिक्के बरामद; छुपाकर लाए थे भारत

दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को बुधवार को उस वक्त एक बड़ी सफलता मिली, जब उसने दो यात्रियों से 10 किलोग्राम से ज्यादा वजन के सोने के सिक्के बरामद किए। इस बारे में जानकारी देते हुए कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यात्रियों से बरामद सिक्कों का मूल्य करीब 7.8 करोड़ रुपए है।

अधिकारी ने बताया कि विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूत्र से मिली खुफिया जानकारी के आधार पर की। इस दौरान विभाग की AIU (एयर इंटेलिजेंस यूनिट) ने IGI एयरपोर्ट पर फ्लाइट संख्या AI-138 के जरिए इटली के मिलान शहर से आए दो पुरुष यात्रियों को रोककर उनकी तलाशी ली।

ये दोनों यात्री कश्मीर के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 45 साल और 43 साल है। निगरानी और प्रोफाइलिंग के दौरान उन यात्रियों का संदिग्ध व्यवहार देखकर उन्हें ग्रीन चैनल पर रोक लिया गया। इसके बाद उनके बैगेज की स्कैनिंग की गई, जिसमें कुछ भी संदिग्ध या असामान्य नहीं मिला।

Customs officials seize gold coins worth Rs 7.8 crore at Delhi airport

फिर DFMD (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) अलर्ट द्वारा ट्रिगर की गई व्यक्तिगत तलाशी के दौरान उनके पास से विशेष रूप से डिजाइन किए गए 2 कमर बेल्ट मिले, जिनके अंदर सोने के सिक्कों को छुपाकर उन्हें प्लास्टिक के लिफाफे में लपेटकर रखा गया था। जब छुपाकर रखे गए सोने के उन सिक्कों को निकालकर उनका वजन किया गया तो वे कुल 10.092 किलोग्राम के निकले। जिनकी कुल कीमत लगभग 7.8 करोड़ रुपए है।

ये भी पढ़ें:Exit Poll Live: BJP की 26 साल बाद वापसी या केजरीवाल की फिर लॉटरी; हर सर्वे देखें
ये भी पढ़ें:Highlights: दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, एग्जिट पोल्स में BJP को बहुमत
ये भी पढ़ें:AAP क्यों नहीं दे रही भाव? कितने सटीक थे 2013, 2015 और 2020 में एग्जिट पोल्स

इसके बाद उन दोनों यात्रियों को सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 के तहत आगे की जांच के लिए हिरासत में ले लिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें