Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi airport operator proposes varying fees for economy and business class passengers

महंगा हो सकता है IGI एयरपोर्ट से सफर करना, आया UDF बढ़ाने का प्रस्ताव; जानिए कितना पड़ेगा जेब पर असर

  • अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले इकोनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित UDF 430 रुपए से लेकर 810 रुपए रखा गया है जबकि बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए शुल्क दायरा 860 रुपए से 1,620 रुपए तक रखा गया है।

Sourabh Jain भाषा, नई दिल्लीWed, 12 Feb 2025 12:20 AM
share Share
Follow Us on
महंगा हो सकता है IGI एयरपोर्ट से सफर करना, आया UDF बढ़ाने का प्रस्ताव; जानिए कितना पड़ेगा जेब पर असर

दिल्ली हवाई अड्डे को ऑपरेट करने वाली कंपनी ‘DIAL’ ने इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के साथ व्यस्त व गैर-व्यस्त समय के लिए अलग-अलग यूजर फीज (उपयोगकर्ता शुल्क) लगाने का प्रस्ताव रखा है।

DIAL ने शुल्क नियंत्रण अवधि के लिए पेश अपने प्रस्ताव में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकोनॉमी और बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) लगाया जाना चाहिए। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन DIAL (दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) करती है जो कि जीएमआर समूह की कंपनी है।

घाटे में चल रही डायल ने 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2029 तक की चौथी नियंत्रण अवधि के लिए पेश किए अपने टैरिफ प्रस्ताव में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के इकोनॉमी और बिजनेस क्लास के यात्रियों के लिए अलग-अलग उपयोगकर्ता विकास शुल्क (UDF) लगाने का प्रस्ताव रखा है।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान भरने वाले इकोनॉमी श्रेणी के यात्रियों के लिए प्रस्तावित UDF 430 रुपए से लेकर 810 रुपए रखा गया है जबकि बिजनेस श्रेणी के यात्रियों के लिए शुल्क दायरा 860 रुपए से 1,620 रुपए तक रखा गया है।

एयरपोर्ट इकोनॉमिक रेगुलेटरी अथॉरिटी (AERA) को सौंपे गए प्रस्ताव के मुताबिक, पहले दो वर्षों 2025-26 और 2026-27 के लिए प्रत्येक इकोनॉमी क्लास के यात्री के लिए 810 रुपए और फिर 2027-28 और 2028-29 के लिए 430 रुपए UDF लगाने का प्रस्ताव है।

अंतरराष्ट्रीय विमान से उतरने वाले इकोनॉमी श्रेणी यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पहले दो वर्षों के लिए 280 रुपए प्रति व्यक्ति और 2025-2029 नियंत्रण अवधि के अंतिम दो वर्षों के लिए 150 रुपए है। बिजनेस श्रेणी यात्रियों के मामले में 2025-26 और 2026-27 के लिए 570 रुपए प्रति व्यक्ति और 2027-28 एवं 2028-29 के लिए 300 रुपएये प्रति व्यक्ति शुल्क सुझाया गया है।

इसके साथ ही DIAL ने व्यस्त और गैर-व्यस्त घंटों के लिए घरेलू विमान से उतरने और चढ़ने वाले यात्रियों पर अलग-अलग उपयोगकर्ता शुल्क लगाने की मांग की है। DIAL ने कहा है कि घरेलू उड़ान वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क व्यस्त अवधि में 315 से 610 रुपए प्रति व्यक्ति है। वहीं घरेलू यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क गैर-व्यस्त समय में 115-210 रुपए प्रति व्यक्ति है।

इसके अलावा, DIAL ने ऑफ पीक ऑवर्स और पीक ऑवर्स के लिए घरेलू यात्रियों से अलग-अलग यूडीएफ लगाने की मांग की है। DIAL के अनुसार, घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 315 से 610 रुपए प्रति व्यक्ति है।

घरेलू विमान से उतरने वाले यात्रियों के लिए प्रस्तावित शुल्क पीक आवर्स के दौरान 115-210 रुपए प्रति व्यक्ति है। दिल्ली हवाई अड्डे पर अमूमन सुबह पांच बजे से 8.55 बजे तक और शाम छह बजे से 8.55 बजे तक का समय व्यस्त माना जाता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें