Coronavirus also reached noida ghaziabad cases are increasing rapidly in Delhi-NCR नोएडा-गाजियाबाद में भी पहुंचा कोरोना, दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहे मामले, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCoronavirus also reached noida ghaziabad cases are increasing rapidly in Delhi-NCR

नोएडा-गाजियाबाद में भी पहुंचा कोरोना, दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना ने दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर दस्तक दे दी दी है। नोएडा से लेकर गाजियाबाद और गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक सभी जगह वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की पुष्टि हुई।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद/गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 24 May 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा-गाजियाबाद में भी पहुंचा कोरोना, दिल्ली-NCR में तेजी से बढ़ रहे मामले

कोरोना ने दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर दस्तक दे दी दी है। नोएडा से लेकर गाजियाबाद और गुरुग्राम से लेकर फरीदाबाद तक सभी जगह वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। गाजियाबाद में शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित चार मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें एक दंपति समेत दो महिलाएं शामिल हैं। लगभग एक साल बाद कोरोना के केस दोबारा सामने आए हैं। इन मामलों से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना के चार मरीजों की पुष्टि की। सभी मरीज निजी अस्पतालों से रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें बृज विहार की रहने वाली 18 वर्षीय छात्रा दिल्ली में चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करने के लिए जाती है। छात्रा रोजाना दिल्ली आती-जाती थी। 18 मई को उसे खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायत हुई। डॉक्टर को दिखाने के लिए कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल पहुंची। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा वसुंधरा निवासी दंपती 13 मई को बेंगलुरु से लौटे थे। डॉक्टर की सलाह पर 71 वर्षीय पति और 64 वर्षीय पत्नी ने लक्षण होने पर जांच कराई तो दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। दोनों मरीजों का घर पर इलाज शुरू किया गया है। इसी तरह वैशाली निवासी 37 वर्षीय महिला को चार-पांच दिन से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। डॉक्टर की सलाह पर जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया। उन्हें भी होम आइसोलेशन में रखा गया है।

नोएडा में संदिग्ध मरीज मिला : नोएडा में गुरुवार को कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीज की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सीएमओ डॉ. नरेंद्र कुमार ने बताया कि संदिग्ध मरीज सेक्टर-110 का रहने वाला है। अस्पताल ने मरीज का नमूना लिया है। आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट मिलने के बाद ही मरीज के बारे में कुछ कहना संभव होगा।

दिल्ली में कोविड-19 के 23 मामले सामने आए

दिल्ली में शुक्रवार तक कोविड-19 के कुल 23 मामले सामने आए हैं। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने कोविड-19 की तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए सभी अस्पतालों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। दिल्ली सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रहे हुए है और समय-समय पर लोगों को जानकारी दी जाएगी।

गुरुग्राम में कोविड मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 तक पहुंचा

वहीं, गुरुग्राम में ढाई साल बाद कोरोना वायरस एक फिर से एक्टिव हो गया है। शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग ने 45 वर्षीय युवक के कोविड संक्रमित होने की पुष्टि की। इसी के साथ गुरुग्राम में कोविड संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 3 तक पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि संक्रमित मरीजों का परिवार पूरी तरह से स्वस्थ है। उनमें कोविड के लक्षण नहीं दिख रहे हैं। मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा है।

फरीदाबाद में भी दो में संक्रमण की पुष्टि

फरीदाबाद में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी होने लगी है। जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को कोरोना के दो नए मामले की पुष्टि की है। इस बार कोरोना संक्रमण ने दयालबाग सेक्टर-39 में रहने वाले 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर और सेक्टर-16 में रहने वाली 35 वर्ष की एक महिला को अपनी चपेट में लिया है। महिला ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एक निजी अस्पताल में बतौर मैनेजर कार्यरत है। फिलहाल उसे घर पर ही आइसोलेट किया गया है। युवक ने दिल्ली में 18 मई को कोरोना की जांच कराई थी। अब उसकी रिपोर्ट आई है। इससे फरीदाबाद में भी अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3 तक पहुंच गई है। 

स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ाई

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गाजियाबाद में इससे पहले कोरोना के मामले मार्च 2024 में सामने आए थे। एक साल से ज्यादा समय के बाद कोरोना के केस मिले हैं। नए मामलों के आने से स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। जिला सर्विंलांस अधिकारी डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है। अगर केस बढ़े तो टीमों को सक्रिय कर दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

डॉ. अखिलेश मोहन, सीएमओ गाजियाबाद, ''किसी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। केवल एख मरीज को एहतियातन अस्पताल में भर्ती किया गया है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, केवल कोरोना प्रोटेकॉल का पालन करना है।''

डरिए नहीं, सावधान रहिए

● घर के सदस्यों और पालतू जानवरों से दूर रहें

● मॉस्क का उपयोग करें।

● खांसते और छींकते समय टिशू से मुंह ढकें।

● साबुन और पानी से कम से कम 20 सेकंड तक हाथ धोएं।

● अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का उपयोग करें।

● बर्तन, गिलास, कप और खाने के बर्तन साझा न करें।

● बिस्तर और तौलिये साझा न करें।