Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress MP from Wayanad Priyanka Gandhi on Delhi assembly election result

हमारे लिए इस हार का मतलब बस इतना है…; दिल्ली चुनाव परिणामों को लेकर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

  • केरल के वायनाड में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने दिल्ली चुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Sourabh Jain एएनआई, वायनाड, केरलSat, 8 Feb 2025 01:30 PM
share Share
Follow Us on
हमारे लिए इस हार का मतलब बस इतना है…; दिल्ली चुनाव परिणामों को लेकर बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को आ गए, जिसमें भारतीय जनता पार्टी को 27 साल बाद पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है। वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार को जनता ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। जबकि कांग्रेस एक भी सीट जीत नहीं सकी। इस बीच दिल्ली चुनाव को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी का बयान सामने आया है। चुनाव में जीत दर्ज करने वालों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि नतीजों में हमारे लिए यही संदेश है कि हमें और कड़ी मेहनत करनी होगी।

केरल के वायनाड में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘दिल्ली में हुई सभी चुनावी सभाओं और जिन लोगों से भी मैं मिल रही थी, उनसे यह स्पष्ट था कि लोग बदलाव चाहते थे। वे वहां की सरकार के काम करने के तरीके से ऊब चुके थे और बदलाव चाहते थे।’

आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया। जो लोग जीते हैं, उन्हें मेरी ओर से शुभकामनाएं और हममें से बाकी लोगों के लिए इस हार का मतलब बस इतना है कि हमें और ज्यादा मेहनत करना होगी। हमें वहीं जमीन पर रहना होगा और लोगों के मुद्दों के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी से आवाज उठाना होगा।’

ये भी पढ़ें:केजरीवाल और सिसोदिया हारे, मुश्किल से सीट बचा पाईं आतिशी
ये भी पढ़ें:AAP की हार नहीं हाहाकार, दिल्ली में अब भाजपा सरकार
ये भी पढ़ें:दिल्ली में 10 सीटों पर 5 हजार से कम के मार्जिन से BJP आगे, कितनी गिनती बाकी?

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन की बात करें तो वह बहुत खास नहीं रहा है। पार्टी को सीट तो एक भी नहीं मिली है, लेकिन करीब साढ़े छह प्रतिशत वोट लेकर वोट शेयरिंग के मामले में वह तीसरे नंबर पर रही।

अगला लेखऐप पर पढ़ें