दिल्ली में 10 सीटों पर पांच हजार से कम के मार्जिन से बीजेपी आगे, अभी कितने राउंड की गिनती बाकी?
- Delhi Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में जारी काउंटिंग के बीच बीजेपी 48 सीटों पर आगे चल रही है। हालांकि, कम से कम 10 ऐसी सीटें हैं, जहां पर बढ़त का मर्जिन पांच हजार वोटों से भी कम है।
Delhi Election Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए काउंटिंग जारी है। रुझानों में बीजेपी को बड़ी जीत मिलती दिख रही है। दोपहर साढ़े 12 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, भाजपा 70 में से 48 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को सिर्फ 22 सीटों पर बढ़त है। राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी की 27 साल बाद सत्ता में वापसी होती दिख रही। हालांकि, अब भी कम से कम 11 ऐसी सीटें हैं, जहां पर बीजेपी महज पांच हजार से कम के मार्जिन से आगे है। अब भी कई राउंड की काउंटिंग बाकी है। इन सीटों पर कोई भी नतीजा आ सकता है। यानी कि बीजेपी भी जीत सकती है और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार भी वापसी कर सकते हैं।
चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार, मुंडका सीट से बीजेपी के गजेंद्र महज 2332 वोटों से आगे चल रहे हैं। अभी इस सीट पर आठ राउंड की काउंटिंग हुई है, जबकि कुल 25 राउंड की काउंटिंग होनी है। मंगोलपुरी सीट से राजकुमार चौहान को महज 5020 वोटों की बढ़त है, जबकि इस सीट पर 12 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है। यहां कुल 15 राउंड तक वोट गिने जाने हैं। मॉडल टाउन से अशोक गोयल 3697 वोटों से आगे हैं। यहां अभी सात राउंड की काउंटिंग हुई, जबकि होनी 11 राउंड तक है।
इसके अलावा, पालम सीट से कुलदीप सोलंकी महज 4790 वोटों से आगे चल रहे हैं। यहां 12 राउंड के वोट गिने जा चुके हैं, जबकि कुल राउंड की गिनती 22 तक होनी है। महरोली सीट पर गजेंद्र सिंह यादव को भी महज 2685 वोटों की बढ़त हासिल है। अभी तक सात राउंड की गिनती हुई है, जबकि 19 राउंड तक वोट गिने जाएंगे। छतरपुर सीट से करतार सिंह तंवर को 3974 वोटों की बढ़त है। यहां भी अभी सात राउंड की गिनती बाकी है।
संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को 751 वोटों की बढ़त है। यहां अभी तीन राउंड की गिनती बची हुई है। ग्रेटर कैलाश सीट से बीजेपी की शिखा राय आगे चल रही हैं। यहां इन्हें 1727 वोटों की बढ़त है। अभी चार राउंड की गिनती बची हुई है। कालकाजी सीट की बात करें तो यहां रमेश बिधूड़ी 1911 वोटों से आगे चल रहे हैं। चार राउंड की गिनती यहां भी बची है। सीमापुरी विधानसभा सीट से रिंकू को 3744 वोटों की बढ़त है, जबकि अभी आठ राउंड की गिनती बची हुई है।