संदीप दीक्षित ने बताया क्यों ढोंगी हैं केजरीवाल; सपा के AAP को समर्थन देने पर दिया ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण
- संदीप दीक्षित ने कहा, 'न तो भाजपा और न ही AAP दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। मैं पिछले 12-13 सालों से अरविंद केजरीवाल को ढोंगी कहता आ रहा हूं। केजरीवाल ने भाजपा की इतनी मदद की है कि उन्हें उनकी असलियत देखने में 10 साल लग गए।'
आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नई दिल्ली सीट से पार्टी प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल को ढोंगी बताया है, साथ ही कहा है कि शीश महल विवाद ने उनकी उस आम आदमी की छवि को तोड़ दिया है, जिसका ढोंग रचकर वो यहां तक पहुंचे हैं। दीक्षित ने कहा कि साधारण आदमी की छवि बनाकर उन्होंने जनता को बेवकूफ बनाया है। इसके अलावा दिल्ली चुनाव में समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के AAP को समर्थन देने के मुद्दे पर दीक्षित ने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
'शीश महल से केजरीवाल की आम आदमी की छवि टूटी'
पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'शीश महल ने अरविंद केजरीवाल की उस आम आदमी की छवि को तोड़ दिया है जिसे वो बनाते थे और जो ढोंग वो रचते थे कि मैं साधारण जीवन जीता हूं, वो टूट गया है। केजरीवाल को एक चीज पता होनी चाहिए कि ये जिन वादों को करके आए थे और जो तस्वीर इन्होंने अपनी बनाई थी कि मैं आम आदमी हूं, मैं साधारण जीवन जीयूंगा, मैं बंगला, घर नहीं लूंगा, ये कम से कम और किसी ने नहीं किया। तो ढोंग तो आपने रचा था, सवाल आपके ढोंग पर है।'
आगे उन्होंने कहा, 'आपकी विलासिता, आपकी अय्याशी, आपकी मौज-मस्ती, किस तरह का घर आपने बनाया वो तो अपने आप में सवाल है ही, लेकिन सबसे खराब यह है कि आपने जो ढोंग रचा है, जो आपने जनता को बेवकूफ बनाया है, जो आम आदमी, साधारण आदमी बनने का आपने एक ढोंग रचा है, सवाल उस पर उठता है।'
'केजरीवाल एक सवाल का जवाब नहीं दे सकते'
दीक्षित ने कहा कि 'अरविंद केजरीवाल की कोई हिम्मत नहीं है एक भी सवाल का जवाब देने की। भाजपा और AAP दोनों की आदत है एक-दूसरे पर कीचड़ उछालते रहो। फिलहाल हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं, जब प्रधानमंत्री की बारी आएगी तो हम उनसे सवाल पूछेंगे। आप दिल्ली के मुद्दों पर जवाब दो, जो आपका 8 करोड़ का बंगला 32 करोड़ का बना है, जवाब नहीं देंगे तो कोई ना कोई तो कोर्ट जाएगा ही तो फिर कोर्ट देख लेगी।'
दीक्षित बोले- ‘इंडिया’ गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए
दिल्ली चुनाव में इंडिया गठबंधन दलों के अलग-अलग चुनाव लड़ने पर दीक्षित ने कहा, 'देखिए ऐसा है कि INDIA गठबंधन सिर्फ लोकसभा के लिए है, उसका विधानसभा से कोई लेना-देना नहीं है।'
सपा-तृणमूल के सवाल पर दिया ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण
वहीं दिल्ली में सपा और तृणमूल के AAP को समर्थन देने के मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण देते हुए कहा, 'सपा या तृणमूल का दिल्ली में उतना ही असर है, कि अगर मैं आपसे कहूं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में मैं एक पक्ष का समर्थन कर रहा हूं, तो जितना असर मेरा ऑस्ट्रेलिया में पड़ेगा, उतना ही असर समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का दिल्ली चुनाव में पड़ेगा। मतलब वो समझ रहे होंगे कि उनके ऐलान करने से दिल्ली थर्रा गई है, और चुनाव एकतरफा हो जाएगा तो हो सकता है, ख्याली पुलाव तो बड़े-बड़े नेता भी बना सकते हैं।'
दीक्षित बोले- मैं 12-13 साल से केजरीवाल को ढोंगी बता रहा
उन्होंने कहा कि 'न तो भाजपा और न ही आम आदमी पार्टी दिल्ली के मुद्दों पर चुनाव लड़ रही है। जैसे ही ये मुद्दे सामने आएंगे, सारे वोट कांग्रेस को मिलेंगे। मैं पिछले 12-13 सालों से अरविंद केजरीवाल को ढोंगी कहता आ रहा हूं। भाजपा उनकी तारीफ करती थी और मैं उन्हें उनके बारे में चेतावनी देता था। केजरीवाल ने भाजपा की इतनी मदद की है कि उन्हें उनकी असलियत देखने में 10 साल लग गए।'