Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress 3 new guarantees for Delhi promise of relief on free cylinder, ration, and electricity

दिल्ली के लिए कांग्रेस की 3 नई गारंटी; मुफ्त सिलेंडर, राशन और बिजली पर राहत का वादा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज और 3 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर वह 2025 में दिल्ली की सत्ता में आई तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन किट के अलावा 300 यूनिट बिजली भी फ्री देगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आज और 3 बड़ी गारंटियों का ऐलान किया है। कांग्रेस ने कहा कि अगर वह 2025 में दिल्ली की सत्ता में आई तो जनता को महंगाई से मुक्ति दिलाने के लिए 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर और मुफ्त राशन किट के अलावा 300 यूनिट बिजली भी फ्री देगी।

इससे पहले कांग्रेस ने दिल्ली में रह रहे पूर्वांचल और बिहार के लोगों से छठ महापर्व को महाकुंभ की तरह मनाने का वादा किया था। कांग्रेस ने वादा किया है कि छठ महापर्व के लिए दिल्ली में यमुना के किनारे स्थान निर्धारित कर, उसे जिला घोषित किया जाएगा। यमुना के उस घाट का नाम स्व. श्रीमती शारदा सिन्हा जी के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा युवा उड़ान योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक साल की अप्रेंटिसशिप और हर महीने 8500 रुपये देने का भी वादा किया है।

ये भी पढ़ें:‘अखिलेश को उनकी शराब…’: AAP का साथ देने पर संदीप दीक्षित ने SP पर साधा निशाना

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी 2025 को चुनाव होने हैं और मतगणना 8 फरवरी को होगी। कांग्रेस ने अब सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी जहां चौथी बार सत्ता पाने की कोशिश में जुटी हैं। वहीं कांग्रेस पार्टी दिल्लीवालों को शीला दीक्षित के शासन के कामों को याद दिलाकर अपनी खोई सियासी जमीन वापस पाना चाह रही है।

गौरतलब है कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 67 सीटें हासिल कर बंपर जीत दर्ज की थी। वहीं, वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 70 में से 62 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा को वर्ष 2015 में 3 और 2020 में महज 8 सीटों से संतोष करना पड़ा था। इन दोनों चुनावों में कांग्रेस पार्टी दिल्ली में अपना खाता तक नहीं खोल सकी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 70 सीटों पर AAP और कांग्रेस ने किसे कहां से उतारा; BJP के 59 नाम
अगला लेखऐप पर पढ़ें