BJP-AAP व कांग्रेस में से किसके वादे ज्यादा दमदार, महिलाओं को आर्थिक मदद से लेकर क्या-क्या फ्री
दिल्ली में 27 साल से सत्ता का सूखा झेल रही भाजपा ने दिल्लीवालों के लिए मुफ्त की योजनाओं की झड़ी लगा दी। भाजपा के इस कदम को ‘आप’ की काट के रूप में देखा जा रहा है। ‘आप’ और भाजपा के अलावा कांग्रेस भी कई घोषणाएं कर चुकी हैं। आईये जानते हैं कि किस पार्टी ने क्या-क्या वादे किए हैं...
दिल्ली में 27 साल से सत्ता का सूखा झेल रही भाजपा ने शुक्रवार को दिल्लीवालों के लिए मुफ्त की योजनाओं की झड़ी लगा दी। भाजपा के इस कदम को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की घोषणाओं की काट के रूप में देखा जा रहा है। ‘आप’ ने चुनाव जीतने पर महिलाओं को 2100 रुपये देने का वादा किया था। भाजपा ने इसके जवाब में महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह देने का ऐलान किया। ‘आप’ और भाजपा के अलावा कांग्रेस भी कई घोषणाएं कर चुकी हैं। आईये जानते हैं कि दिल्ली जीतने के लिए किस पार्टी ने क्या-क्या वादे किए हैं...
BJP के चुनावी वादे
महिला समृद्धि योजना : भाजपा ने गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पार्टी का कहना है कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में वह इस योजना को लागू कर चुकी है।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवाएं : राजधानी में 70 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों को मुफ्त ओपीडी, डायग्नोस्टिक सेवाएं और 10 लाख तक का स्वास्थ्य कवर देने का वादा किया गया है।
वरिष्ठ नागरिक पेंशन : इसके अंतर्गत 60-70 आयु वर्ग के लोगों को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। 70 साल से अधिक आयु वर्ग (विधवा, दिव्यांग और असहाय) को 3,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री मातृत्व सुरक्षा योजना : हर गर्भवती महिला को छह पोषण किट दी जाएंगी। इसके साथ 21 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना का लाभ दिल्ली में लाखों महिलाओं को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
एलपीजी गैस सिलेंडर : पार्टी ने एलपीजी गैस सिलेंडर पर 500 रुपये की सब्सिडी का ऐलान किया है। इसके साथ होली व दीपावली पर एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसका लाभ भी लाखों लोगों को मिलेगा।
आयुष्मान भारत योजना : इसके तहत 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज किया जाएगा। इसके लिए पांच लाख रुपये केंद्र सरकार और पांच लाख रुपये राज्य सरकार देगी।
अटल कैंटीन : भाजपा ने इस योजना के तहत झुग्गी बस्तियों में अटल कैंटीन खोलने की घोषणा की है। यहां पांच रुपये में पौष्टिक भोजने देने का वादा किया गया है। इससे हजारों लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।
नोट :- इसके साथ भाजपा ने साफ किया कि दिल्ली में चल रहीं वर्तमान जनकल्याणकारी योजनाएं (मुफ्त बिजली, पानी, परिवहन आदि) को जारी रखा जाएगा। इनमें सुविधाओं के विस्तार की बात भी कही गई है।
AAP के चुनावी वादे
महिला सम्मान योजना : महिला सम्मान योजना के तहत एक हजार रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है। चुनाव बाद इसे 2100 रुपये प्रतिमाह करने का वादा किया है। लगभग 38 लाख महिलाओं को इसका फायदा होगा।
बुजुर्गों के लिए संजीवनी योजना : दिल्ली में बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर संजीवना योजना की घोषणा की है। बुजुर्गों के इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी। फिर वह चाहे निजी अस्पताल में कराएं या सरकारी अस्पताल में।
ऑटो चालकों का बीमा कराएंगे : ऑटो चालकों के लिए 10 लाख रुपये तक का बीमा कराने की घोषणा की गई है। ऑटो चालकों की बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे। चालकों को वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500 रुपये देंगे।
निजी सुरक्षा गार्डों को वेतन देंगे : आरडब्ल्यूए को सुरक्षा प्रदान करने के लिए उनके यहां निजी सुरक्षा गार्ड तैनात करने के लिए उसके वेतन का खर्च सरकार उठाएगी। कॉलोनी के क्षेत्रफल और लोगों की संख्या को देखकर तय किया जाएगा।
गलत बिल माफी योजना : चुनाव के बाद सरकार में आने के बाद दिल्ली जल बोर्ड के जो गलत बिल आ रहे हैं उनसे राहत दी जाएगी। सभी गलत बिलों को जमा नहीं करने की अपील की गई है।
छात्रों को बसों में मुफ्त सफर, मेट्रो में रियायत : छात्रों के लिए बसों में सफर बिल्कुल मुफ्त कर दिया जाएगा। मेट्रो का किराया 50 फीसदी तक कम करने की घोषणा की है। उसके लिए केंद्र सरकार से आधा-आधा खर्च वहन करने के लिए चिह्वी लिखी है।
डॉ. आंबेडकर सम्मान योजना : दलित वर्ग के छात्रों को विदेश में पढ़ाई के लिए डॉ. आंबेडकर सम्मान योजना की घोषणा की है। सरकार में आने के बाद विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले दलित छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
पुजारियों ग्रंथी योजना में 18 हजार रुपये मिलेंगे : केजरीवाल ने गारंटी दी है कि सरकार में आने के बाद पुजारियों व ग्रंथियों को 18 हजार रुपये हर माह दिए जाएंगे।
Congress के चुनावी वादे
प्यारी दीदी योजना लागू की जाएगी : इसके अंतर्गत दिल्ली की सभी महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया गया है। पार्टी का दावा है कि इस योजना को सत्ता में आते ही लागू कर दिया जाएगा।
स्वास्थ्य बीमा के जरिए जीवन रक्षा : कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के अंतर्गत दिल्ली के सभी लोगों को स्वास्थ्य बीमा के तहत 25 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज देने का वादा किया है। इससे लाखों लोगों को लाभ का दावा किया है।
युवा उड़ान योजना के तहत लाभ देंगे : पार्टी ने घोषणा की है कि शिक्षित युवा बेरोजगारों को अप्रैंटिसशिप के तहत एक साल तक 8500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इस धनराशि से उन्हें काफी हद तक आर्थिक सहायता मिलेगी।
महंगाई से मुक्ति का दावा : दिल्लीवालों को 500 रुपये में प्रतिमाह रसोई गैस सिलेंडर और हर महीने राशन किट दी जाएगी। इसमें पांच किलो चावल, दो किलो चीनी, एक लीटर खाने का तेल, छह किलों दालें और 250 ग्राम चाय पत्ती होगी।
300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा : इस गारंटी के तहत कांग्रेस पार्टी 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में देगी। इस छूट में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए खातों में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर होगा।