Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi claim to form new govt in delhi after arvind kejriwal resignation know will cabinet changed

आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा किया पेश, क्या कैबिनेट भी बदलेगी? मिले संकेत

अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया है। सवाल यह कि क्या कैबिनेट भी बदलेगी?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 02:02 PM
share Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार शाम को उपराज्यपाल वीके सक्सेना को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। आतिशी ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमने नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हमने एलजी से गुजारिश की है कि शपथ-ग्रहण समारोह की तारीख तय करें। इन घटनाक्रम के बीच बड़ा सवाल यह कि दिल्ली में सीएम बदलने के साथ क्या कैबिनेट भी बदलेगी?

यह पूछे जाने पर कि क्या कैबिनेट में भी बदलाव होगा? आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कहा- मुझे लगता है कि कैबिनेट और कुछ अन्य लोग जाएंगे... मेरी समझ से जब भी सीएम बदला जाता है तो पूरी कैबिनेट भंग हो जाती है। इससे स्पष्ट है... संवाददाताओं ने जब पूछा कि क्या नई कैबिनेट में नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे? इस सवाल पर संदीप पाठक ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है?

संदीप पाठक ने आगे कहा- देखिए यह महत्वपूर्ण नहीं है कि नया सीएम कौन बन रहा है। महत्वपूर्ण यह है कि अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा दिया है। हमने भारी मन से इसे स्वीकार किया है। हमें सीएम चुनना था, इसलिए अस्थायी उपाय के तौर पर आतिशी को कुछ महीनों के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। अब जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर सीएम बनाने की है। अरविंद केजरीवाल ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जब तक लोग उन्हें निर्दोष नहीं करार देते, तब तक वह सीएम पद को स्वीकार नहीं करेंगे…

एक अधिकारी ने बताया कि अब उपराज्यपाल केजरीवाल के इस्तीफे को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंजूरी के लिए भेजेंगे। वह नई सरकार बनाने के लिए आतिशी के पत्र को भी राष्ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजेंगे।

अधिकारी ने बताया कि इस्तीफा स्वीकार होने के बाद एलजी आतिशी को सरकार बनाने के लिए बुलाएंगे और शपथ ग्रहण समारोह की तारीख बताएंगे। हालांकि इस प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकते हैं। कांग्रेस की शीला दीक्षित और भाजपा की सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रहीं 43 वर्षीया आतिशी ने कहा- मैं अगले कुछ महीनों तक केजरीवाल को सीएम के रूप में वापस लाने के लक्ष्य के साथ काम करूंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें