Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal sunita atishi and manish sisodia names in aap star campaigners list for delhi election

AAP की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल, सिसोदिया और आतिशी समेत किनके नाम?

AAP ने दिल्ली चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। स्टार प्रचारकों की इस सूची में अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी के नाम शामिल हैं। लिस्ट में और किन नेताओं को मिली जगह!

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 19 Jan 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। स्टार प्रचारकों की इस सूची में अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की सीएम आतिशी, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, पंजाब के सीएम भगवंत मान के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में राघव चड्ढा, गोपाल राय, संदीप पाठक और सौरभ भारद्वाज के साथ ही पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल है।

इस सूची में दिल्ली की पूर्व मेयर शैली ओबेरॉय, पंकज गुप्ता, हरभजन सिंह, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत जैसे कई अन्य नेताओं को भी जगह दी गई है। यह लिस्ट ऐसे समय जारी की गई है जब दिल्ली विधानसभा चुनाव में दो हफ्ते से भी कम समय रह गया है। दिल्ली में 5 फरवरी को एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी।दिल्ली चुनाव में मुकाबला त्रिकोणीय होने का अनुमान है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार तक कुल 719 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार हो चुके हैं। चुनाव के लिए कुल 982 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन किए थे। रविवार तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार के पास नामांकन वापस लेने का समय है। इसके बाद सोमवार को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाएगी।

चुनाव आयोग द्वारा रविवार तक के जारी आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 262 उम्मीदवारों के 478 नामांकन को चुनाव आयोग ने दस्तावेजों की कमी के चलते अस्वीकर किया है।

वहीं 719 उम्मीदवारों के नामांकन रविवार तक स्वीकर कर लिए गए हैं। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया है। हालांकि उम्मीदवारों के पास सोमवार दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लेने का मौका है। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।

ये भी पढ़ें:जब पता चला कि हमलावर बांग्लादेशी है, तो साध ली चुप्पी; केजरीवाल पर भड़की बीजेपी
ये भी पढ़ें:...तो ऐसे हमले आप पर होते रहेंगे, अरविंद केजरीवाल से ऐसा क्यों बोली BJP
ये भी पढ़ें:आप सरकारी सफाईकर्मियों को मकान बनाकर देगी : केजरीवाल

चुनाव आयोग अधिकारियों के अनुसार उम्मीदवार तय होने के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाएगा। अगर कोई दो निर्दलीय उम्मीदवार एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करते हैं तो उसे ड्रा के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। सोमवार रात को चुनाव आयोग द्वारा अंतिम सूची जारी होने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में किस सीट से कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें