शीला दीक्षित शरीफ लेडी थीं, अच्छी थीं; अरविंद केजरीवाल ने अब क्यों की पूर्व CM की तारीफ
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने खिलाफ लड़ रहे पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा की आलोचना की तो पूर्व सीएम शीला दीक्षित की तारीफ की। केजरीवाल ने इस सीट पर शीला दीक्षित को हराया था।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों दोहरी चुनौती से जूझ रहे हैं। एक तरफ उन्हें दिल्ली में आम आदमी पार्टी को एक बार फिर बहुमत दिलाना है तो दूसरी तरफ उन्हें अपनी सीट नई दिल्ली पर भी उन्हें काफी ध्यान देना पड़ रहा है। शनिवार शाम 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली इलाके में प्रचार किया। इस दौरान एक तरफ जहां उन्होंने पूर्व सीएम शीला दीक्षित की तारीफ की तो दूसरी तरफ प्रवेश वर्मा पर वोटर्स को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया। केजरीवाल ने उन लोगों को भी एक संदेश दिया जो उसने नाराज हैं।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जनता भले चाहे जिसे वोट दे लेकिन उसे नहीं देना चाहिए जो वोट खरीदने के लिए पैसे बांटता है, उनका इशारा भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा की ओर था, जिन पर 'आप' ने महिलाओं को 1100-1100 कैश देने का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने एक नुक्कड़ सभा में कहा, 'मेरा तो एक और कहना है, मेरे को वोट मत दो, जिसको मर्जी वोट दे देना, लेकिन उसको वोट मत देना जो 1100 में वोट खरीदने की कोशिश कर रहा है। उसको मत देना बाकी किसी को दे देना।'
केजरीवाल ने कहा कि 1100-1100 रुपए में वोट खरीदने की कोशिश हो रही है। यह सही नहीं है। किदवई नगर में बड़े अफसरों को चादर बांट रहे हैं। कई वीडियो में अफसर कह रहे हैं कि तू हमें चादर में खरीदेगा। इसकी सोच क्या है, क्या आदमी है ये। चादर, कंबल, जैकेट जूते... मेरा कहना है कि जो दे रहा है ले लो, अपना ही लूट रखा है। वोट बेचना मत, वोट बिकने मत देना। हमारा वोट बहुत कीमती है। केजरीवाल ने नाम लिए बिना कहा कि प्रवेश वर्मा 5 फरवरी के बाद दिखाई नहीं देंगे।
शीला दीक्षित याद करके की तारीफ
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भी तारीफ की, जिन्हें इसी सीट से हराकर वह सत्ता में आए थे। उन्होंने प्रवेश वर्मा की आलोचना करते हुए शीला दीक्षित की तारीफ की। केजरीवाल ने कहा, 'यहां शरीफ लोग रहते हैं, पढ़े लिखे लोग रहते हैं। यहां सभ्य लोग रहते हैं, शांतिप्रिय लोग रहते हैं। मेरे से पहले शीला जी चुनाव लड़ती थीं। वह भी अच्छी लेडी थी, शरीफ लेडी थीं। शराफत से चुनाव लड़ती थीं।' गौरतलब है कि पार्टी बनाने के बाद पहली बार जब केजरीवाल चुनाव में उतरे तो केजरीवाल ने शीला दीक्षित पर भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे। वह तब की मुख्यमंत्री के लिए काफी तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते थे। इस बार अरविंद केजरीवाल को प्रवेश वर्मा के अलावा शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित भी चुनौती दे रहे हैं। इस वजह से नई दिल्ली सीट पर इस बार दिलचस्प त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।