Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal mistakes on ramayan story bjp attack on aap chief

रामायण कथा में क्या गलतियां कर गए अरविंद केजरीवाल कि ट्रोल कर रही है भाजपा

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक चुनावी सभा में रामायण के एक प्रसंग का जिक्र किया, जिसको लेकर अब वह ट्रोल हो रहे हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 09:43 AM
share Share
Follow Us on
रामायण कथा में क्या गलतियां कर गए अरविंद केजरीवाल कि ट्रोल कर रही है भाजपा

आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को एक चुनावी सभा में रामायण के एक प्रसंग का जिक्र किया, जिसको लेकर अब वह ट्रोल हो रहे हैं। सीता हरण की कहानी सुनाते हुए हनुमान भक्त अरविंद केजरीवाल कुछ गलतियां कर बैठे, जिसको लेकर अब भाजपा के नेता उन्हें घेर रहे हैं। एक बार फिर उन्हें 'चुनावी हिंदू' कहकर तंज कसा जा रहा है।

केजरीवाल सोमवार शाम विश्वास नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने झुग्गीवासियों को भाजपा से सावधान करते हुए सीता हरण की कहानी सुनाई। केजरीवाल ने कहा, 'एक दिन भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए। माता सीता को अपनी झोपड़ी में छोड़ गए और लक्ष्मण से बोले कि तू सीता माता की रक्षा करेगा। इतने में रावण आया सोने का हिरण बनके। सीता मैया लक्ष्मण से बोली मुझे यह हिरण चाहिए। लक्ष्मण बोला ना मैया, भगवान राम कहके गए हैं कि मुझे आपकी रक्षा करनी है। उसने बोली नहीं मैं तेरेको आदेश देती हूं कि जाओ और हिरण को पकड़कर लाओ। लक्ष्मण के पास चारा नहीं था लक्ष्मण चला गया। रावण अपना भेष चेंज करके सीता मैया का हरण करके ले गया।'

ये भी पढ़ें:केजरीवाल के 'रामायण ज्ञान' को BJP ने बनाया बड़ा मुद्दा, सनातन का अपमान बता उपवास

केजरीवाल ने कहा कि ये बीजेपी वाले भी सोने की हिरण की तरह हैं, इनके चक्कर में मत आ जाना नहीं तो हरण हो जाएगा आप सबका। सोने के हिरण के चक्कर में झुग्गीवाले ना पड़ जाएं। ये आजकल आ रहे हैं आपके बच्चों के साथ कैरम खेल रहे हैं, ये चुनाव बाद ये बुलडोजर लेकर आएंगे झु्ग्गी तोडने के लिए। आप चिंता मत करना जब तक आपका बेटा जिंदा है, मैं बुलडोजर के सामने लेट जाऊंगा। झुग्गी नहीं तोड़ने दूंगा।

कहानी में क्या चूक कर गए केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल रामायण का प्रसंग सुनाते हुए कुछ गलतियां कर गए, जिसको लेकर भाजपा उन्हें ट्रोल कर रही है। केजरीवाल ने कहा कि भगवान राम खाने का इंतजाम करने जंगल में गए थे, जबकि असल में वह सोने के हिरण का पीछा करते हुए जंगल में गए थे। पूर्व सीएम ने कहा कि रावण सोने का हिरण बनकर आया था, लेकिन सच यह है कि हिरण का भेष मारीच ने धरा था। रावण ब्राह्मण बनकर भीक्षा मांगने आया था।

क्या बोली भाजपा

भाजपा के पूर्व सांसद और नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को चुनौती दे रहे प्रवेश वर्मा ने एक्स पर कहा, 'चुनावी हिंदू अरविंद केजरीवाल के अनुसार 'श्री राम जी जब वन में खाना ढूंढने गए तो रावण सोने का हिरण बनकर आया था।' लेकिन मैं चुनावी हिंदू को बता दूं कि 'रामायण में तो राक्षस मारीच रावण के साथ आया था और उसने सोने के हिरण का रूप लिया था। सीता माता ने लक्ष्मण जी से नहीं, बल्कि प्रभु श्री राम जी से सोने का हिरण लाने के लिए कहा था। यह है चुनावी हिंदू का फर्जी ज्ञान...!'

दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष और रोहिणी से भाजपा उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने भी जोरदार हमला किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, 'चुनावों में मंदिर-मंदिर जाने का ढोंग करने वाले फर्जीवाल का रामायण पर अजब-गजब ज्ञान सुनिए... 'श्री रामचंद्र जब वन में खाना ढूंढने गए तब रावण सोने का हिरण बनकर आया और माता सीता का हरण करके ले गया...।' शर्म आनी चाहिए केजरीवाल जी, इस तरह सनातन का मखौल उड़ाते हुए। एक तरफ आप दिल्ली में विश्वस्तरीय शिक्षा मॉडल का ढोल पीटते हैं और दूसरी तरफ आपको रामायण का ही ज्ञान नहीं...।'

ये भी पढ़ें:मान गया AAP का एक बागी, पर दूसरे ने दी टेंशन; मैदान छोड़ने से इनकार
अगला लेखऐप पर पढ़ें