Hindi Newsएनसीआर न्यूज़prakash jarwal withdrawal nomination rajkumari dhillon still contesting

मान गया AAP का एक बागी, पर दूसरे ने दी टेंशन; मैदान छोड़ने से इनकार

देवली सीट से आप के बागी विधायक प्रकाश जारवाल ने भले ही नामांकन वापस लेकर पार्टी की चिंता कम कर दी, लेकिन हरि नगर में टेंशन बरकरार है। राजकुमारी ढिल्लों मैदान में डटी हुई हैं।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 21 Jan 2025 07:49 AM
share Share
Follow Us on
मान गया AAP का एक बागी, पर दूसरे ने दी टेंशन; मैदान छोड़ने से इनकार

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है। नामांकन वापसी की समय सीमा खत्म होने से पहले कई उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। इनमें सबसे अहम आम आदमी पार्टी के तीन बार के विधायक हैं, जो टिकट कटने से बागी हो गए थे। पार्टी उन्हें मनाने में कामयाब रही है।

दक्षिणी दिल्ली में देवली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी से तीन बार के विधायक प्रकाश जारवाल बागी हो गए थे। उन्होंने टिकट कटने के बाद नाराज होकर देवली से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर दिया था। हालांकि, पार्टी ने उन्हें मनाने में सफल रही। सोमवार को उन्होंने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जारवाल के मैदान में उतरने से 'आप' को नुकसान की आशंका सता रही थी। प्रकाश जारवाल तीन बार के विधायक होने के नेता काफी लोगों से संपर्क में हैं और वह यदि चुनाव लड़ते तो नतीजों पर असर जरूर होता।

हरि नगर में अड़ीं ढिल्लो

देवली सीट से आप के बागी विधायक ने भले ही नामांकन वापस लेकर पार्टी की चिंता कम कर दी, लेकिन हरि नगर में टेंशन बरकरार है। हरिनगर से आप विधायक राजकुमारी ढिल्लो ने टिकट कटने के बाद निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन कराया है। कई कोशिशों के बाद भी उन्होंने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। वह चुनाव मैदान में डटी हुई हैं। एक महीने पहले पार्टी ने उन्हें टिकट दिया था लेकिन बाद में अचानक उम्मीदवार बदल दिया गया। इससे आहत ढिल्लो काफी जोरशोर से प्रचार में जुटी हैं। वह खुद को अपमानित किए जाने के आरोप लगाकर जनता से सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में हरिनगर में 'आप' के लिए ढिल्लो परेशानी खड़ी कर सकती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें