Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal hits back pm modi over sheesh mahal

2700 करोड़ में अपना घर बनाने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं: अरविंद केजरीवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए 'शीशमहल' वाले कटाक्ष पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 04:23 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किए गए 'शीशमहल' वाले कटाक्ष पर आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2700 करोड़ के घर में रहने वाले के मुंह से शीशमहल की बात अच्छी नहीं लगती। उन्होंने 'आप' को आप'दा' कहने पर भी जवाब दिया और कहा कि 'आपदा' दिल्ली में नहीं भाजपा में है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को दिल्ली के अशोक विहार में राजधानी को 4500 करोड़ रुपए की सौगात देते हुए 'शीशमहल' का जिक्र किया और नाम लिए बिना अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा। पीएम ने कहा कि उनका अपना कोई घर नहीं है। वह भी अपने लिए कोई 'शीशमहल' बनवा सकते थे लेकिन उनका सपना गरीबों को पक्का मकान देना है। बतौर सीएम केजरीवाल जिस घर में रहते थे उसे भाजपा शीशमहल कहती है। भाजपा का आरोप है कि केजरीवाल ने इस में सुख-सुविधा के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए।

ये भी पढ़ें:AK की पार्टी को PM ने कहा आप-दा, बोले- अन्ना हजारे को आगे कर कट्टर बेईमान आ गए

केंद्र सरकार ने काम किया होता तो गालियां नहीं देनी पड़ती: केजरीवाल

प्रधानमंत्री की ओर से किए गए हमलों का जवाब देने के लिए केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने उन्हें गालियां दीं। केजरीवाल ने कहा कि 10 साल में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया, उनके पास गिनाने के लिए कोई काम नहीं है तो वह गालियां दे रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने इतने काम दिल्ली में किए हैं कि गिनाने में कई घंटे लग जाएंगे।

दिल्ली में आपदा कहने पर पीएम को जवाब

प्रधानमंत्री की ओर से यह कहे जाने पर कि 'आप' दिल्ली में 'आप'दा' बनकर आई, केजरीवाल ने कहा, ‘आपदा दिल्ली में नहीं, भाजपा में आई है। पहली आपदा- भाजपा के पास सीएम चेहरा नहीं है, दूसरी आपदा- भाजपा के पास नैरेटिव नहीं है। तीसरी आपदा- भाजपा के पास कोई अजेंडा नहीं है।' केजरीवाल ने कहा कि एक अन्य आपदा दिल्ली में कानून व्यवस्था की है।

पीएम मोदी के 'शीशमहल' वाले तंज पर क्या बोले केजरीवाल

'शीशमहल' को लेकर पीएम मोदी की टिप्पणी से संबंधित एक सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा, ‘2700 करोड़ रुपए का अपने लिए घर बनाने वाला, 8400 करोड़ के हवाई जहाज में घूमने वाला, 10 लाख का सूट पहनने वाला, उसके मुंह से शीशमहल की बातें अच्छी नहीं लगती। मैं व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप में नहीं जाना चाहता। मैं गाली-गलौच की राजनीति नहीं करना चाहता। मैंने काम इतने किए हैं 10 साल में। मैं काम की राजनीति करना चाहता हूं।’

ये भी पढ़ें:मैं भी शीशमहल बनवा सकता था; दिल्ली में पीएम मोदी का अरविंद केजरीवाल पर हमला
अगला लेखऐप पर पढ़ें