Hindi Newsएनसीआर न्यूज़PM Narendra Modi Target Arvind Kejriwal Aam Admi Party by calling AAP DA And Kattar Beiman

अरविंद केजरीवाल की पार्टी को PM मोदी ने बताया आप-दा, बोले- अन्ना हजारे को आगे कर कट्टर बेईमान आ गए

  • पीएम मोदी ने कहा, अरविंद केजरीवाल शराब के ठेकों से लेकर बुजुर्गों के इलाज तक हर चीज में घोटाला किया। यहां तक कि बच्चों की शिक्षा के लिए केंद्र सरकार से पैसा मिला, उसमें से आधा भी शिक्षा के लिए इस्तेमाल नहीं किया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 Jan 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी को 4500 करोड़ का तोहफा देते हुए आम आदमी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने पार्टी को आप-दा बताते हुए अरविंद केजरीवाल को कट्टर बेईमान कह दिया। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल ने शराब के ठेकों से लेकर बुजुर्गों के इलाज तक हर चीज में घोटाला किया। यहां तक कि बच्चों की शिक्षा के लिए केंद्र सरकार से जो पैसा मिला, उसमें से आधा भी शिक्षा के लिए इस्तेमाल नहीं किया।

पीएम मोदी ने कहा, बीते 10 सालों से दिल्ली, एक बड़ी आप-दा से घिरी है। अन्ना हजारे जी को सामने करके कुछ कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आप-दा में धकेल दिया।शराब के ठेकों में घोटाला, बच्चों के स्कूल में घोटाला, गरीबों के इलाज में घोटाला, प्रदूषण से लड़ने के नाम पर घोटाला, भर्तियों में घोटाला। ये लोग दिल्ली के विकास की बात करते थे। लेकिन ये लोग ‘आप-दा’ बनकर दिल्ली पर टूट पड़े हैं।

‘आप-दा को नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे’- पीएम मोदी ने दिया नारा

पीएम मोदी ने कहा ये लोग खुलेआम भ्रष्टाचार करते हैं और फिर उसका महिमामंडन भी करते हैं। एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी। ये आप-दा दिल्ली पर आई है और इसलिए दिल्ली वालों ने आप-दा के विरुद्ध जंग छेड़ दी है। दिल्ली का वोटर, दिल्ली को आप-दा से मुक्त करने की ठान चुका है। वो कह रहा है- आप-दा को नहीं सहेंगे...बदल के रहेंगे।

'मैं भी कोई शीशमहल बना सकता था'

पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, देश भलीभांति जानता है कि मोदी ने कभी अपने लिए घर नहीं बनाया, लेकिन बीते 10 वर्षों में 4 करोड़ से अधिक लोगों का सपना पूरा किया है। मैं भी कोई शीश महल बना सकता था, लेकिन मेरे लिए तो मेरे देशवासियों को पक्का घर मिले, यही सपना था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें