Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal attacked election campaign claim AAP Parvesh Verma Hospitalised

AAP बोली- अरविंद केजरीवाल पर हमला, भाजपा ने कहा- सवाल पूछने पर रौंदा

  • आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया है। उधर नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि सवाल पूछने पर केजरीवाल ने दो लोगों को टक्कर मार दी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने एक दूसरे पर हमले का दावा किया है। आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल पर चुनाव प्रचार के दौरान हमला किया गया है। आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है। वहीं भाजपा का कहना है कि प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर भी हमला किया गया है। प्रवेश वर्मा ने भी इस मामले को लेकर वीडिया शेयर किया है और दावा किया है जब लोगों ने अरविंद केजरीवाल से सवाल किया तो उन्होंने 2 लोगों को अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी।

आम आदमी पार्टी ने वीडियो शेयर कर दावा किया, BJP प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के गुंडों ने चुनाव प्रचार करते वक्त अरविंद केजरीवाल जी पर ईंट-पत्थर से हमला कर उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश की ताकि वो प्रचार ना कर सकें। बीजेपी वालों, तुम्हारे इस कायराने हमले से केजरीवाल जी डरने वाले नहीं है, दिल्ली की जनता तुम्हें इसका करारा जवाब देगी।

प्रवेश वर्मा का क्या दावा?

उधर नई दिल्ली अरविंद केजरीवाल के सामने भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने भी मामले का वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है और दावा किया है केजरीवाल ने दो युवाओं पर कार से टक्कर मार दी। उन्होंने कहा, सवाल पूछती जनता पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी गाड़ी से 2 युवाओं को मारी टक्कर ।दोनों को लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल ले कर गए हैं । हार सामने देखकर लोगों की जान की कीमत ही भूल गए । मैं हॉस्पिटल जा रहा हूं ।

AAP बोली- अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की और दावा किया कि अरविंद केजरीवाल की जान को खतरा है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल जी की जान को BJP के गुंडों से खतरा है।प्रवेश वर्मा ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल जी पर हमला करवाया है।

उन्होंने आगे कहा, प्रवेश वर्मा ये देखकर बौखला गए कि पैसे, सोने की चेन बाँटने के बाद भी जनता अरविंद केजरीवाल जी के साथ है, इसी बौखलाहट में BJP ने अपने गुंडों से हमला करवाया है।

आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी

बता दें, दिल्ली में पांच फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है और मतगणना 8 फरवरी को होगी। इससे पहले आम आदमी पार्टी और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। आज आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री की स्पेशल स्क्रीनिंग करने वाली थी जिसमें मीडिया को इनवाइट किया गया था। हालांकि बाद में पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम को रोक दिया है। पार्टी ने यह भी कहा कि ऐसा बीजेपी के इशारे पर किया गया है।

ये भी पढ़ें:कहां लिखा है मंजूरी चाहिए; केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री रोकने पर पूर्व CM

उधर बीजेपी की ओर से भी नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के नामांकन को लेकर सवाल खड़े किए गए। बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि एडवोकेड साकेत गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नॉमिनेशन को लेकर रिटर्निंग ऑफिसर के सामने आपत्ति दर्ज कराई गई। उन्होंने केजरीवाल के उत्तर प्रदेश का वोटर होने का दावा करते हुए उन पर नामांकन पत्र में आय छिपाने का भी आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल को UP का वोटर बता नामांकन में आय छिपाने का आरोप; मुश्किल में AAP मुखिया
अगला लेखऐप पर पढ़ें