Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Reaction On Stopping Documentary Screening related To Him

कहां लिखा है मंजूरी चाहिए; केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री रोकने पर भड़के पूर्व CM

  • आज आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री ‘अनब्रेकेबल’ की स्पेशन स्क्रीनिंग रखी थी। लेकिन बाद उन्होंने दिल्ली पर द्वारा इसे रोक दिए जाने का दावा किया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 18 Jan 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी ने आज अरविंद केजरीवाल से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री की स्क्रिनिंग का कार्यक्रम रखा था। हालांकि बाद में पार्टी ने दावा किया दिल्ली पुलिस ने डॉक्यूमेंट्री चलाने पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि ऐसा बीजेपी के कहने पर किया गया है। हालांकि सेंट्रल दिल्ली पुलिस के डीसीपी का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के लिए कोई परमिशन नहीं ली गई थी। अब इस मामले में अरविंद केजरीवाल का बया भी सामने आया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी पर एक फिल्म बनी है।इस फिल्म को आज हमने पत्रकारों को दिखाने के लिए बुलाया था। आज यह पत्रकारों को देखनी थी। उनके लिए स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। हालांकि पुलिस ने आज सुबह ही वहां पहुंचकर उसकी स्क्रीनिंग रुकवा दी और कहां की स्क्रीन नहीं की जा सकती है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ये निजी स्क्रीनिंग थी, पब्लिक नहीं थी। ये चुनाव से जुड़ी नहीं थी। प्राइवेट स्क्रीनिंग थी। मैन फिल्म नहीं देखी। लेकिन बताया गया है यह फिल्म में आप नेताओ की गिरफ्तारी के बारे में है। जिससे भाजपा डरी हुई है।

उन्होंने बताया, यह फिल्म बीजेपी के गैरकानूनी और गैर संवैधानिक तरीके से जिस तरह से बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के नेताओं को जेल भेजा था उसे पर से वह पर्दा उठाती है और इसीलिए बीजेपी इतनी ज्यादा डरी हुई है और फिल्म की स्क्रीनिंग रुकवा दी। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं कि फिल्म को इस तरह से रोका गया । हम उम्मीद करते हैं कि हमें इस फिल्म को दिखाने की परमिशन दी जाएगी

परमिशन नहीं मांगने के सवाल पर कहा कि ये निजी स्क्रीनिंग थी। कहां लिखा है इसके लिए मंजूरी चाहिए। इसका इलेक्शन से कोई लेना देना ही नहीं है। ये गुंडागर्दी है, तानाशाही हैं। बीजेपी के कुकर्म सबके सामने आना चाहिए। भाजपा नेता पर भी फिल्म ई थी, क्या उसमें परमिशन ली गयी थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें