माफी चाहती थी AAP पर अजय माकन ने फिर कह दी वही चुभने वाली बात; अब क्या होगा?
अजय माकन ने कहा कि वह अपनी पहले की टिप्पणी पर अब भी कायम हैं। उन्होंने पहले कहा था कि केजरीवाल 'राष्ट्र-विरोधी' हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए वही बात कह दी है जिसको लेकर पिछले दिनों आम आदमी पार्टी भड़क गई थी। अजय माकन का आरोप 'आप' को इस कदर चुभा था कि 24 घंटे का अल्टीमेटम देकर कहा गया था कि यदि उन्होंने माफी नहीं मांगी तो 'इंडिया' गठबंधन के साथी दलों से कहा जाएगा कि कांग्रेस को बाहर कर दिया जाए। अब अजय माकन की ओर से वही बात फिर कहने के बाद देखना होगा कि 'आप' का अगला रुख क्या होता है।
नए कांग्रेस मुख्यालय, कोटला रोड पर आयोजित पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय माकन ने कहा कि वह अपनी पहले की टिप्पणी पर अब भी कायम हैं। उन्होंने पहले कहा था कि केजरीवाल 'राष्ट्र-विरोधी' हैं और राजधानी में आप (AAP) का मजबूत होना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ही फायदा पहुंचाता है। दिल्ली में तीन बार के विधायक और दो बार के लोक सभा संसद रह चुके माकन से जब केजरीवाल के खिलाफ 'राष्ट्र-विरोधी' टिप्पणी पर सवाल किया गया, तो माकन ने कहा, 'मैंने अपनी व्यक्तिगत राय दी थी और मैं अब भी उस पर कायम हूं।'
पिछले दिनों जब अजय माकन ने अरविंद केजरीवाल को 'राष्ट्र विरोधी' कहा तो 'आप' ने बड़ा पलटवार करते हुए कांग्रेस को अल्टीमेटम दे डाला। आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तमतमाते हुए कहा था कि यदि 24 घंटे में कांग्रेस नेतृत्व ने अजय माकन को माफी मांगने को नहीं कहा तो उनकी पार्टी दूसरे दलों से संपर्क करके कहेगी कि कांग्रेस को 'इंडिया' गठबंधन से बाहर कर दिया जाए। पिछले कुछ दिनों में इस गठबंधन के कई दलों ने दिल्ली में 'आप' को समर्थन देने की घोषणा की है। अजय माकन ने माफी तो नहीं मांगी, बल्कि अब एक बार फिर उन्होंने अपनी बात दोहरा दी है। अब देखना है कि आम आदमी पार्टी का रुख क्या होता है।
अजय माकन ने कहा कि 2013 में आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के समर्थन और 2024 में केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ गठबंधन के कारण दिल्ली की जनता को नुकसान उठाना पड़ा। यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस भविष्य में आप (AAP) के साथ गठबंधन करेगी, माकन ने कहा, 'मुझे लगता है कि दिल्ली में केजरीवाल को बढ़ावा देना भाजपा को मदद करता है। भाजपा से लड़ने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का मजबूत होना बेहद जरूरी है।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यदि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत नहीं है, तो भाजपा के खिलाफ लड़ाई कठिन हो जाएगी।