Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP MLA Dilip Pandey told why he did not leave the party

भाजपा-कांग्रेस बहुत सारे दलों से लालच आया; AAP MLA दिलीप पांडे ने बताया उन्होंने क्यों नहीं छोड़ी पार्टी

  • शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा देने वाले AAP MLA में भावना गौड़ (पालम), नरेश यादव (महरौली), रोहित मेहरौलिया (त्रिलोकपुरी) और पवन शर्मा (आदर्श नगर), बीएस जून (बिजवासन) और राजेश ऋषि (जनकपुरी) शामिल हैं।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीFri, 31 Jan 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
भाजपा-कांग्रेस बहुत सारे दलों से लालच आया; AAP MLA दिलीप पांडे ने बताया उन्होंने क्यों नहीं छोड़ी पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनावों से ऐन पहले आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए उसके 8 विधायकों ने शुक्रवार को पार्टी छोड़ दी। इस बीच तिमारपुर से AAP विधायक दिलीप पांडे ने एक वीडियो जारी करते हुए पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर अपना भरोसा जताया और पार्टी में बने रहने की बात कही। पांडे ने दिल्ली की सेवा को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि उन्हें भी कई राजनीतिक दलों की तरफ से लालच दिया गया था, लेकिन वे लालच में नहीं आए।

वीडियो में पांडे ने कहा, ‘आप सबकी जानकारी में लाना चाहूंगा कि मैं आम आदमी पार्टी में था, हूं और रहूंगा। आम आदमी पार्टी में रहकर अरविंद केजरीवाल जी के दिशा-निर्देशन में देश की, दिल्ली की सेवा करना, मेरी सबसे बड़े दायित्वों में से एक है। बहुत सारी पार्टियों से प्रलोभन आए, भाजपा से कांग्रेस से, लेकिन जब प्रण लिया था कि इस पार्टी को बनाकर देश को, दिल्ली को और मजबूत करना है, यहां के लोगों को और मजबूत करना है, उनकी जिंदगी बेहतर करनी है, तो सवाल नहीं पैदा होता कि इस पार्टी को छोड़ा जाए।’

आगे उन्होंने कहा, 'ये पार्टी जरिया है हमारे लिए समाज की सेवा करने का, दिल्ली और देश की सेवा करने का। हम अरविंद केजरीवाल जी के साथ थे, हैं और रहेंगे।'

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार की रात तक पार्टी के 8 विधायकों ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देते हुए पार्टी को जोरदार झटका दे दिया। इस दौरान विधायकों राजेश ऋषि, नरेश यादव, रोहित कुमार महरौलिया, भावना गौड़, भूपेंद्र सिंह जून, मदन लाल, पवन शर्मा और गिरीश सोनी ने विधायक पद से इस्तीफा देते हुए पार्टी छोड़ दी।

ये भी पढ़ें:8वें विधायक का भी इस्तीफा, दिल्ली में चुनाव से पहले AAP में भगदड़
ये भी पढ़ें:एक साथ 7 विधायकों का इस्तीफा, चुनाव के बीच AAP को लगा बड़ा झटका
ये भी पढ़ें:केजरीवाल का घर टॉर्चर गृह जैसा, वो हिटलर जैसा बिहैव कर रहे:AAP से इस्तीफे पर ऋषि
ये भी पढ़ें:वैगनआर में आए और सीधे शीशमहल की पार्किंग में चले गए; केजरीवाल पर बरस पड़े राहुल

सूत्रों ने बताया कि ये विधायक चुनाव के लिए टिकट न दिए जाने से नाराज थे और अन्य दलों के संपर्क में थे। कुछ विधायकों ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे शेयर किए और भ्रष्टाचार तथा विचारधारा से भटकने जैसे मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। (एजेंसी इनपुट के साथ)

अगला लेखऐप पर पढ़ें