आतिशी या कोई और;दिल्ली विधानसभा में कौन होगा विपक्ष का नेता, AAP की मीटिंग में होगा साफ
- आज आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार,माना जा रहा है कि पार्टी दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम का भी ऐलान कर सकती है।

दिल्ली में 8 फरवरी को आए नतीजे को 14 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता कौन होगा, इसपर फैसला नहीं हो पाया है। आम आदमी पार्टी को इस बार के चुनाव में तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के सर्वेसर्वा अरविंद केजरीवाल के साथ सौरभ भारद्वाज,मनीष सिसोदिया जैसे नेता तक अपनी सीट नहीं बचा पाए। पूर्व सीएम आतिशी और गोपाल राय ही ऐसे नेता रहे जिन्हें जीत मिली। आज आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक है। सूत्रों की मानें तो पार्टी दिल्ली विधानसभा के लिए नेता विपक्ष के नाम का भी ऐलान कर सकती है।
आज दिल्ली को मिल जाएगा नेता विपक्ष?
दिल्ली विधानसभा चुनाव का बजट सत्र 24 फरवरी यानी कल से शुरू हो रहा है। स्पीकर के तौर पर रोहिणी विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रोटेम स्पीकर के तौर पर अरविंदर सिंह लवली को चुना गया है। देरी है तो बस नेता विपक्ष की। इसका फैसला आम आदमी पार्टी को करना है। आप के 22 विधायक इस बार जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। AAP आज दोपहर 1 बजे अपने विधायक दलों के साथ पार्टी मुख्यालय में मीटिंग करेगी। सूत्रों की मानें तो आज ही पार्टी 22 विधायकों में से किसी एक को विपक्ष का नेता चुन सकती है।
आतिशी का नाम आगे
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में कालकाजी विधायक आतिशी का नाम सबसे आगे है। इसके अलावा बाबरपुर विधायक गोपाल राय भी इस सूची में आते हैं। एक दिन पहले ही आम आदमी पार्टी, दिल्ली प्रदेश के संयोजक गोपाल राय ने पार्टी के समस्त संगठनों और विंगों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के दौरान संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की भूमिका को लेकर चर्चा की गई थी।