Hindi Newsएनसीआर न्यूज़8 roads will wide and underpasses at 2 chowk what is gmrl plan for old gurugram metro route

8 सड़कें होंगी चौड़ी, 2 चौराहों पर अंडरपास; ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के लिए GMRL की क्या योजना

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग में दो चौराहों पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरएल) ने ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए अंडरपास के निर्माण को आवश्यक बताया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाFri, 20 Dec 2024 06:22 AM
share Share
Follow Us on
8 सड़कें होंगी चौड़ी, 2 चौराहों पर अंडरपास; ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के लिए GMRL की क्या योजना

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग में दो चौराहों पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (जीएमआरएल) ने ट्रैफिक जाम से बचाव के लिए अंडरपास के निर्माण को आवश्यक बताया है। 24 दिसंबर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में मामले को रखा जाएगा। इसके अलावा मेट्रो मार्ग की 8 मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने को लेकर भी इस बैठक में विस्तृत चर्चा की जाएगी।

इस बैठक में मुख्य सचिव के अलावा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग, जीएमडीए, नगर निगम, जीएमआरएल, एचएसआईआईडीसी के उच्चाधिकारी मौजूद रहेंगे। जीएमआरएल ने ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो मार्ग में आ रहे रेजांगला चौक और बजघेड़ा चौक पर अंडरपास निर्माण को आवश्यक बताया है। इस विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, इस दोनों चौराहों पर ट्रैफिक बहुत अधिक है। इन दोनों चौराहों के पास मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में यात्रियों को आवागमन में बेहद परेशानी होगी। ट्रैफिक को समूद करने के लिए इन चौराहों पर अंडरपास का निर्माण होना बहुत जरूरी है। मेट्रो निर्माण कार्य पूरा होने से पहले यदि इन अंडरपास को तैयार कर दिया जाए तो सही रहेगा।

ये भी पढ़ें:गुड़गांव स्टेशन से जुड़ेगी ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो, पूरे रूट पर कहां बनेंगे स्टॉप

आठ सड़कों की चौड़ाई बढ़ेगी

इस मेट्रो मार्ग के बीच में 8 मुख्य सड़क आ रही हैं। इन सबकी चौड़ाई को बढ़ाया जाना है। मौजूदा समय में कई सड़क सिंगल रोड हैं। चौड़ाई कम होने के साथ-साथ इन सड़कों पर ट्रैफिक बेहद अधिक है। मेट्रो के पिलर निर्माण के दौरान खुदाई के समय दोनों तरफ की एक-एक लेन को बंद करना होगा। ऐसे में चार लेन की इन सड़कों पर दो लेन में यातायात का निकलना बहुत मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में इन सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने के मामले को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा।

बख्तावर चौक पर अंडरपास बनेगा

मेट्रो मार्ग पर बख्तावर चौक आ रहा है। इस चौक पर जीएमडीए ने पहले से ही अंडरपास निर्माण की योजना तैयार कर ली है। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो और अंडरपास के पिलर का निर्माण एक साथ किया जाएगा। मेट्रो पिलर खड़ा होने के साथ-साथ जीएमडीए की तरफ से अंडरपास का निर्माण किया जा सकता है। जीएमडीए ने इसकी तरफ से मंजूरी दे दी है। अब मुख्यमंत्री के समक्ष इस मामले को रखा जाएगा।

मार्ग की अलाइनमेंट फ्रीज होगा

इस बैठक में मेट्रो मार्ग की अलाइनमेंट को फ्रीज किया जाएगा। अलाइनमेंट को फ्रीज करने से पूर्व सभी विभागों के उच्चाधिकारियों से उनके तर्क लिए जाएंगे। मौजूदा समय में जीएमआरएल की योजना करीब 28.50 किलोमीटर लंबे मेट्रो मार्ग में अधिकांश पिलर का निर्माण सड़क के बीच में करने की योजना है।

5452 करोड़ से बन रही मेट्रो

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण पर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट में 27 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। ये मेट्रो मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के समीप से शुरू होगी, जो हीरो होंडा चौक, सेक्टर-नौ-नौए आदि होते हुए शंकर चौक स्थित डीएलएफ साइबर सिटी के पास जाएगी।

ये भी पढ़ें:36 KM रूट, 28 स्टेशन; गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो की DPR मंजूर
अगला लेखऐप पर पढ़ें