Hindi Newsएनसीआर न्यूज़36 KM route, 28 elevated stations; Gurugram Sector-56 to Pachgaon Metro DPR approved

36 KM रूट, 28 एलिवेटेड स्टेशन; गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक मेट्रो की DPR मंजूर, देखें रूट मैप

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) बोर्ड ने गुरुग्राम सेक्टर-56 से लेकर पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो की डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर दी है। राइट्स की तरफ से इस मेट्रो रूट के निर्माण को लेकर 8519 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाTue, 17 Dec 2024 06:56 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचएमआरटीसी) बोर्ड ने गुरुग्राम सेक्टर-56 से लेकर पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो की डीपीआर को मंजूरी प्रदान कर दी है। राइट्स की तरफ से इस मेट्रो रूट के निर्माण को लेकर 8519 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है।

करीब 36 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट पर 28 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे। इस डीपीआर के साथ-साथ एचएमआरटीसी बोर्ड ने सोशल इम्पैक्ट असेसमेंट, पर्यावरण इंपैक्ट असेसमेंट, अल्टरनेटिव एनालिसिस रिपोर्ट को मंजूरी प्रदान कर दी है। अब इस डीपीआर को मंजूरी के लिए प्रदेश सरकार के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

पिछले दिनों हरियाणा के मुख्य सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में एचएमआरटीसी बोर्ड की बैठक हुई थी। इसमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी अनुराग रस्तोगी, अरुण कुमार गुप्ता, ए.श्रीनिवास, डॉ. चंद्रशेखर खरे, अमित खत्री, सुशील सारवान के अलावा वरिष्ठ आईपीएस नवदीप सिंह विर्क व वित्तीय निदेशक बीबी गुप्ता शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें:गुरुग्राम रैपिड मेट्रो का बढ़ेगा किराया, HMRTC की बैठक में रेट पर होगा फैसला
Pachgaon Metro route map

कहां-कहां बनेंगे स्टेशन

इस मेट्रो रूट के तहत सेक्टर-56 में इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन साइबर सिटी से लेकर सेक्टर-56 तक दौड़ रही रैपिड मेट्रो के सेक्टर-56 स्टेशन के पास बनाया जाएगा। इसके बाद एक स्टेशन गोल्फ कोर्स रोड पर गांव घाटा के ट्रैफिक सिग्नल के पास बनाया जाएगा। इसके बाद सेक्टर-61, सेक्टर-62, नरवाना कंट्री, सेक्टर-66 में मेट्रो स्टेशन तैयार किया जाएगा। वाटिका चौक पर इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा, क्योंकि भविष्य में भौंडसी से लेकर वाटिका चौक होते हुए राजीव चौक तक मेट्रो चलाने की योजना है। वाटिका चौक के बाद यह मेट्रो एसपीआर पर जाएगी, जिसके तहत सेक्टर-69, 70, 75 में स्टेशन बनाए जाएंगे। इसके पश्चात गांव खेड़की दौला में टोल प्लाजा के पास स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। खेड़की दौला पर इंटरचेंज स्टेशन बनाया जाएगा। नमो भारत ट्रेन दिल्ली-जयपुर हाइवे पर दौड़ेगी, जिसका स्टेशन खेड़की दौला में तैयार होना है। इसके बाद इस मेट्रो के स्टेशन सेक्टर-36ए, ग्लोबल सिटी, सेक्टर-88, सेक्टर-84, सेक्टर-85 और 89, सेक्टर-86 और 90, सेक्टर-91, गांव कांकरौला, सेक्टर-एम-15, सेक्टर-एम-14, एम-नौ, एम-आठ, मानेसर (एचओआरसी), सेक्टर-पी-चार, पी-पांच, पी-सात और पचगांव में स्टेशन बनाया जाएगा।

प्रदेश सरकार खर्चा उठाएगी

सूत्रों के मुताबिक, सेक्टर-56 से लेकर पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के संचालन का सारा खर्चा प्रदेश सरकार की तरफ से उठाया जाएगा। इसमें केंद्र सरकार की मदद नहीं ली जाएगी। मुख्य सचिव ने बोर्ड के अधिकारियों को आदेश जारी किए हैं कि मेट्रो संचालन के लिए फंड कहां से एकत्रित किया जाए, इसकी योजना तैयार की जाए। एचएमआरटीसी बोर्ड की अगली बैठक में इस योजना को अधिकारियों की तरफ से रखा जाएगा।

ओल्ड गुरुग्राम में प्रस्तावित मेट्रो की स्थिति

ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन को लेकर डिजाइन सलाहकार को नियुक्त किया जा चुका है। सामान्य सलाहकार की नियुक्ति को लेकर टेंडर आमंत्रित किए थे, जिसमें आठ कंपनियों ने हिस्सा लिया है। फरवरी माह के अंत तक सामान्य सलाहकार कंपनी का चयन कर दिया जाएगा। सामान्य सलाहकार नियुक्त होने के बाद ओल्ड गुरुग्राम में मेट्रो संचालन के लिए टेंडर आमंत्रित करने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस मेट्रो रूट के संचालन पर 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। करीब 28.5 किलोमीटर लंबे इस मेट्रो रूट के तहत 27 स्टेशन का निर्माण किया जाना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें