Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Old Gurugram Metro to connect Gurgaon station where over 10 stops proposed on 28.5 KM long route

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को गुड़गांव स्टेशन से जोड़ा जाएगा, 28.5 KM लंबे रूट पर कहां-कहां बनेंगे स्टॉप

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार से मंजूर डीपीआर के मुताबिक सेक्टर-5 में मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है। इस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट की तर्ज पर स्काईवॉक (एफओबी) का निर्माण किया जाना था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSat, 16 Nov 2024 08:05 AM
share Share

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को गुड़गांव रेलवे स्टेशन से जोड़ने की योजना पर विचार किया जा रहा है। केंद्र सरकार से मंजूर डीपीआर के मुताबिक, सेक्टर-5 में मेट्रो का स्टेशन प्रस्तावित है। इस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक एयरपोर्ट की तर्ज पर स्काईवॉक (एफओबी) का निर्माण किया जाना था।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की तरफ से इस डीपीआर में फेरबदल करने की योजना बनाई जा रही है। पिछले सप्ताह इस सिलसिले में बैठक हुई थी, जिसमें रेलवे स्टेशन को ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को जोड़ने पर विचार विमर्श हुआ है।

गत 9 नवंबर को गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) की अध्यक्ष डी.थारा की अध्यक्षता में बैठक हुई थी। इसमें जीएमआरएल के प्रबंध निदेशक डॉ. चंद्रशेखर खरे के अलावा निदेशक जयदीप, अमित कुमार जैन, ए.श्रीनिवास, अशोक गर्ग मौजूद आदि शामिल हुए थे। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो को गुरुग्राम रेलवे स्टेशन से जोड़ने पर विचार हुआ है। इसमें बताया कि मौजूदा समय में करीब 250 करोड़ रुपये से रेलवे स्टेशन का नए सिरे से निर्माण किया जा रहा है। हर महीने लाखों की संख्या में यात्री रेलवे स्टेशन से दूरदराज स्टेशन के लिए सफर पर जाते हैं।

रेलवे स्टेशन तक पहुंचने के लिए या तो उन्हें ऑटो या टैक्सी करनी पड़ती है। सड़क पर यातायात दबाव अधिक होने के कारण उन्हें काफी समय यातायात जाम में फंसना पड़ता है।

बैठक में कहा कि भोंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक मेट्रो भविष्य में प्रस्तावित हैं, जो ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के सेक्टर-पांच स्टेशन से होकर निकलेगी।

इसको लेकर विचार हुआ कि यदि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो की डीपीआर में फेरबदल करके सेक्टर-पांच में प्रस्तावित मेट्रो स्टेशन के बाद रेलवे स्टेशन पर एक स्टेशन का निर्माण कर दिया जाए तो शहरवासियों को काफी लाभ मिलेगा। ये रेलवे स्टेशन दिल्ली से जुड़ जाएगा। इसके लिए सेक्टर-पांच में इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है। भोंडसी से राजीव चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक आ रही प्रस्तावित मेट्रो सेक्टर-5 तक रुक जाएगी। इसके पश्चात यात्री ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के माध्यम से रेलवे स्टेशन जा सकेंगे।

सेक्टर-33 में मेट्रो डिपो की योजना तय

जीएमआरएल ने फैसला लिया है कि सेक्टर-101 की जगह सेक्टर-33 में हीरो होंडा चौक के समीप मार्बल मार्केट की जमीन पर मेट्रो डिपो का निर्माण किया जाएगा। इस डिपो को तैयार करने के लिए जीएमआरएल को 23.22 हैक्टेयर जमीन की आवश्यकता है। 17.82 हेक्टेयर जमीन पर किसी तरह का विवाद नहीं है। बची जमीन का मामला पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन है।

यहां पर स्टेशन प्रस्तावित

ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो रूट के तहत सबसे पहले स्टेशन मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बिल्कुल पास बनाया जाएगा। 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट के निर्माण में करीब 5452 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसके तहत सेक्टर-45, साइबर पार्क, सेक्टर-47, सुभाष चौक, सेक्टर-48, सेक्टर-72ए, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार फेज छह, सेक्टर-10, सेक्टर-37सी, बसई आदि स्थानों पर स्टेशन बनेंगे।

टेंडर 20 नवंबर को खुलेगा

जीएमआरएल की तरफ से सामान्य सलाहकार नियुक्त किया जाएगा। इस सलाहकार कंपनी के नेतृत्व में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण चार साल के अंदर किया जाएगा। इसके तहत आठ मई को टेंडर आमंत्रित किए गए थे। 15 मई को प्री-बिड की बैठक हुई थी। 20 नवंबर को इसके तहत टेंडर को खोला जाएगा। डिजाइन सलाहकार का टेंडर सिस्ट्रा नामक कंपनी को आवंटित किया जा चुका है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें