Hindi Newsएनसीआर न्यूज़10 percent vote fraud arvind kejriwal doubt on evm in delhi election

10% की गड़बड़ी; दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को EVM पर हो गया शक

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से दो दिन पहले मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 10 पर्सेंट वोटों की हेरफेर हो सकती है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 3 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
10% की गड़बड़ी; दिल्ली में चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को EVM पर हो गया शक

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने वोटिंग से दो दिन पहले मशीनों में गड़बड़ी की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि 10 पर्सेंट वोटों की हेरफेर हो सकती है। उन्होंने एहतियात के तौर पर कई कदम उठाने की बात कही है। आप प्रमुख ने कहा कि उनकी पार्टी ने एक वेबसाइट बनाई है जिस पर हर बूथ से डेटा अपलोड किया जाएगा और धांधली रोकने की कोशिश की जाएगी।

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अरविंद केजरीवाल ने एक वीडियो के जरिए ईवीएम को लेकर अपनी आशंका और इससे निपटने को लेकर की गई तैयारियों की बात की। केजरीवाल ने दावा किया कि उन्हें सूत्रों ने बताया कि 10 पर्सेंट वोटों की गड़बड़ी हो सकती है। केजरीवाल ने कहा, 'मैं जहां भी जा रहा हूं लोग मुझे एक ही बात कह रहे हैं कि वोट तो आपको देते हैं पता नहीं जाता कहां है, केजरीवाल जी मशीनों को संभाल लेना। मशीनें बड़ी गड़बड़ हैं। इन लोगों ने मशीनों में बहुत गड़बड़ कर रखी है। मुझे सूत्रों से पता चला है कि मशीनों से ये 10 पर्सेंट वोट की गड़बड़ कर सकते हैं।'

ये भी पढ़ें:...तो GST भी आधा हो जाएगा, इनकम टैक्स छूट पर केजरीवाल की नई दलील

अरविंद केजरीवाल ने अपने समर्थकों से कहा कि झाड़ू को इतना वोट डाला जाए कि 10 पर्सेंट की गड़बड़ी के बावजूद वे जीत जाएं। उन्होंने कहा, 'आप इतना जमकर वोट डाला, हर एक झाड़ू का वोटर वोट डालने निकलना चाहिए। हमारी 15 पर्सेंट की लीड हो गई तो 5 पर्सेंट से जीत जाएंगे। 10 पर्सेंट से ऊपर की लीड दे देना हर जगह। इतना जमके वोट डालना कि इनकी मशीनों के ऊपर हम जीत जाएं। यही एक तरीका है मशीनों से पार पाने का।' केजरीवाल ने कहा है कि एहतियात के तौर पर आम आदमी पार्टी ने एक वेबसाइट भी बनाई है जिस पर वोटिंग के दिन हर पोलिंग बूथ से 6 तरह का डेटा अपलोड किया जाएगा। किस बूथ पर कितना वोट डाला गया और अंत में ईवीएम की बैट्री कितनी थी, यह भी नोट करके अपलोड किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:केजरीवाल को चुनाव में धांधली की आशंका, EVM की बैट्री समेत 6चीजें नोट करने को कहा

आप प्रमुख पिछले कुछ दिनों में चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर कई बार सवाल उठा चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने इवीएम को लेकर भी आशंका जाहिर की है। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल लंबे समय से ईवीएम पर सवाल उठाते रहे हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी अब तक ऐसा करने से बचती रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें