Hindi Newsदेश न्यूज़Who is Gyanesh Kumar, who may likely become new Chief Election Commissioner connection with Triple Talaq and Ram Mandir

कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो बने नए CEC, अनुच्छेद 370; तीन तलाक और राम मंदिर से क्या नाता

गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर रहते हुए कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संबंधित दस्तावेजों को संभालने की जिम्मेदारी निभाई थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
कौन हैं ज्ञानेश कुमार जो बने नए CEC, अनुच्छेद 370; तीन तलाक और राम मंदिर से क्या नाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने देश के 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त के रूप में वरिष्ठ नौकरशाह ज्ञानेश कुमार के नाम पर मुहर लगा दी है। सरकार द्वारा जारी अधिसूचना में ज्ञानेश कुमार अगले चीफ इलेक्शन कमिश्नर होंगे।चयन समिति में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी शामिल थे।

देश के नए सीईसी ज्ञानेश कुमार के कंधों पर इस साल बिहार का विधानसभा चुनाव और अगले साल पश्चिम बंगाल, असम और तमिलनाडु का चुनाव संपन्न कराने की जिम्मेदारी होगी। उनकी नियुक्ति से पहले चयन समिति में शामिल लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी ने इस बात पर आपत्ति जताई है कि नए सीईसी के नाम की घोषणा में जल्दबाजी की जा रही है।

कौन हैं ज्ञानेश कुमार

केरल कैडर के 1988 बैच के IAS अफसर रहे ज्ञानेश कुमार केंद्रीय गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं। 61 वर्षीय कुमार अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को खत्म करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में शामिल रहे हैं। उस वक्त वह गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव (कश्मीर संभाग) थे। उन्होंने तीन तलाक को खत्म करने से जुड़ी मसौदा समिति में भी अहम भूमिका निभाई है।

ये भी पढ़ें:जल्दबाजी में न चुनें CEC, PM संग बैठक में शामिल हुए राहुल; फिर क्यों ऐतराज
ये भी पढ़ें:रिमोट वोटिंग, AI और बायोमीट्रिक; जाते-जाते CEC कर गए आयोग के कायापलट का आह्वान
ये भी पढ़ें:भारत में मतदान बढ़ाने के लिए US ने दिए करोड़ों रुपये? क्या बोले एसवाई कुरैशी

राम मंदिर से भी नाता

इसके एक साल बाद गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव के पद पर रहते हुए कुमार ने अयोध्या में राम मंदिर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान संबंधित दस्तावेजों को संभालने की जिम्मेदारी निभाई थी। सूत्रों के मुताबिक, कुमार गृह मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते हैं। वह पिछले साल जनवरी में सहकारिता मंत्रालय के सचिव के रूप में कार्य करते हुए रिटायर हुए थे। इस मंत्रालय के अमित शाह संभाल रहे हैं। इससे पहले ज्ञानेश कुमार ने संसदीय कार्य मंत्रालय में भी सचिव के रूप में भी काम किया है । कांग्रेस नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में वह रक्षा मंत्रालय में भी काम कर चुके हैं।

यूपी के मूल निवासी, चिकित्सक परिवार से ताल्लुक

कुमार ने IIT कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्रीधारी हैं। उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है। इसके अलावा, उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र का भी अध्ययन किया है। मूलत: आगरा के विजय कॉलोनी के रहने वाले कुमार ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षा यूपी बोर्ड से पास की है। वह चिकित्सकों के परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके परिवार में कई पीढ़ियों से लोग डॉक्टर बनते आ रहे थे। हालांकि, ज्ञानेश कुमार ने कुछ अलग राह चुनी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें