Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक बहुमत से पारित हो गया। इस विधेयक के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि 232 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। करीब 12 घंटे तक चली तीखी बहस के बाद विधेयक को मंजूरी मिली, जिसमें एनडीए सरकार का संख्याबल निर्णायक साबित हुआ। विपक्षी दलों ने इस विधेयक को अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया, जबकि सरकार ने इसे पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रबंधन के लिए जरूरी कदम करार दिया।
मोदी की सरकार ने बुधवार को लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया। इसके बाद आधी रात तक लगभग 12 घंटे की चर्चा चली, जिसमें पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपीए सरकार ने वक्फ कानून में बदलाव करके इसे अन्य कानूनों से ऊपर कर दिया था, इसलिए इसमें संशोधन आवश्यक हो गया था। विपक्ष ने इस विधेयक को मुस्लिमों को हाशिए पर धकेलने वाला कानून बताया। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और एआईएमआईएम समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसे संविधान विरोधी करार दिया।
वक्फ बिल से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें
नीतीश साथ, नायडू ने भी मिलाया हाथ, कैसे पास होगा वक्फ बिल; समझें NDA का नंबरगेम
3 Apr 2025, 02:03:51 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में पास हुआ वक्फ बिल, पक्ष में पड़े 288 वोट
लोकसभा में वक्फ विधेयक को बहुमत से मंजूरी मिल गई। विधेयक के समर्थन में 288 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में 232 सांसदों ने मतदान किया। लंबी बहस और जोरदार तकरार के बाद आखिरकार यह विधेयक सदन से पारित हो गया, जिसमें एनडीए सरकार का संख्याबल प्रभावी साबित हुआ। विपक्ष ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों के खिलाफ बताया, जबकि सरकार ने इसे पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम करार दिया।
3 Apr 2025, 01:38:11 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: एक के बाद एक खारिज हो रहे विपक्षी सांसदों के संशोधन
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर संशोधनों को लेकर मतदान जारी है। तृणमूल कांग्रेस सांसद सौगत रॉय के संशोधन को ध्वनिमत से अस्वीकृत कर दिया गया, जबकि राजेश रंजन के संशोधन संख्या 132 पर भी ध्वनिमत से मतदान हुआ। गौरव गोगोई, इमरान मसूद, के. सी. वेणुगोपाल और असदुद्दीन ओवैसी समेत कई सांसदों के संशोधनों पर वोटिंग हुई मगर ध्वनिमत ये संशोधन खारिज हो रहे हैं।
3 Apr 2025, 01:24:26 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: एन प्रेमचंद्रन का प्रस्ताव अस्वीकृत
लोकसभा में कोल्लम के सांसद एनके प्रेमचंद्रन द्वारा प्रस्तावित संशोधन को बहुमत नहीं मिला। इस संशोधन के पक्ष में 231 वोट पड़े, जबकि 288 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया, जिससे यह प्रस्ताव अस्वीकार हो गया।
3 Apr 2025, 01:14:21 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: एनके प्रेमचंद्रन के प्रस्ताव पर मतदान जारी
लोकसभा में वक्फ विधेयक पर संशोधनों को लेकर मतदान जारी है। कोल्लम के सांसद एन. के. प्रेमचंद्रन द्वारा प्रस्तावित संशोधन को सदन में पढ़कर सुनाया गया, जिस पर पहले ध्वनिमत से मतदान हुआ। हालांकि, स्पीकर ने इसके बाद विभाजन मतदान कराने का निर्णय लिया। फिलहाल, लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक वोट रिकॉर्डिंग सिस्टम के जरिए इस संशोधन पर मतदान हो रहा है।
3 Apr 2025, 01:11:00 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: विपक्षी सांसदों से सुझाए गए संशोधनों पर ध्वनिमत से ली गई राय
लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक पर बहस खत्म होने के बाद विपक्ष द्वारा प्रस्तावित संशोधनों पर मतदान कराया गया। विभिन्न सांसदों द्वारा सुझाए गए संशोधनों पर ध्वनिमत से राय ली गई।
3 Apr 2025, 12:55:04 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग जारी
वक्फ बिल पर लोकसभा में वोटिंग की प्रक्रिया जारी है। अलग-अलग संशोधन पर ध्वनिमत से वोटिंग हो रही है। गौरव गोगोई, इमरान मसूद, केसी वेणुगोपाल, ओवैसी समेत तमाम सांसदों के संशोधन पर वोट डाले जा रहे हैं।
3 Apr 2025, 12:16:00 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ विधेयक पर चर्चा के बाद हो रही वोटिंग
लोकसभा में वक्फ विधेयक पर बुधवार को आधी रात तक जोरदार बहस के बाद वोटिंग शुरू हो गई है। सरकार ने बिल को मुस्लिम वक्फ संपत्तियों की पारदर्शिता और उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक बताया, जबकि विपक्ष ने इसे सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की कोशिश करार दिया। बहस के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के सांसदों के बीच तीखी नोकझोंक भी देखने को मिली। विपक्षी दलों ने बिल के प्रावधानों पर आपत्ति जताते हुए इसे जल्दबाजी में लाया गया कानून बताया, जबकि सरकार ने कहा कि यह कदम वक्फ संपत्तियों के दुरुपयोग को रोकने और न्यायसंगत व्यवस्था बनाने के लिए जरूरी है।
3 Apr 2025, 12:08:53 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर लंबी चर्चा के बाद अब वोटिंग की बारी
लोकसभा में वक्फ बिल पर लंबी चर्चा के बाद अब वोटिंग की बारी है। लोकसभा में संख्याबल के हिसाब से एनडीए की स्थिति मजबूत है, जिसके पास 293 सांसद हैं, जबकि बिल पास करने के लिए 272 वोटों की जरूरत है।
3 Apr 2025, 12:00:01 AM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ और वक्फ बोर्ड में अंतर समझिए: किरेन रिजिजू
वक्फ बिल पर बहस के दौरान रिजिजू ने कानून की सीमा के मुद्दे पर राम लला का उदाहरण दिया और स्पष्ट किया कि सरकार की मंशा किसी समुदाय के अधिकारों को कम करने की नहीं, बल्कि प्रशासनिक सुधार की है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की पहले की गई बातों को दोहराते हुए कहा कि वक्फ और वक्फ बोर्ड में अंतर को समझना जरूरी है। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह धारणा कि गैर-मुसलमान वक्फ बोर्ड के मामलों में दखल देंगे, पूरी तरह गलत है।
2 Apr 2025, 11:45:03 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: बिल में संविधान के खिलाफ कुछ नहीं: रिजिजू
बिल पर बोलते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि कुछ नेता लोकतंत्र के खत्म होने जैसी बातें कर रहे हैं, लेकिन सांसदों को ऐसे शब्दों का हल्के में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। रिजिजू ने साफ किया कि सरकार ने पारदर्शिता और न्यायसंगत प्रशासन के लिए यह संशोधन लाया है और इसमें संविधान के खिलाफ कुछ भी नहीं है।
2 Apr 2025, 11:43:40 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: बिना वजह बिल को असंवैधानिक बताना ठीक नहीं: किरेन रिजिजू
लोकसभा में वक्फ विधेयक 2024 पर बहस के दौरान केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस बिल को असंवैधानिक बता रहे हैं, लेकिन वे इसके पीछे कोई ठोस कारण नहीं दे पा रहे। रिजिजू ने तंज कसते हुए कहा, "अगर ये बिल असंवैधानिक होता, तो अब तक किसी अदालत ने इसे खारिज क्यों नहीं किया?"
2 Apr 2025, 11:35:15 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: बिल को फाड़ना असंवैधानिक हरकत, ओवैसी पर भड़के जेपीसी अध्यक्ष
लोकसभा में वक्फ बिल पर बहस के दौरान संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने असदुद्दीन ओवैसी द्वारा वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को फाड़ने की बात को असंवैधानिक करार दिया है। उन्होंने कहा कि ओवैसी इस बिल को असंवैधानिक बता रहे हैं, लेकिन असली असंवैधानिक हरकत तो उन्होंने खुद की है। पाल ने लोकसभा में कहा कि संसद में इस तरह से विधेयक को फाड़ना लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का अपमान है और यह संसदीय मर्यादाओं के खिलाफ है।
2 Apr 2025, 11:29:58 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: बीजेपी चाहती तो इस विधेयक को सीधे संसद में पास करा सकती थी: जगदंबिका पाल
वक्फ बिल पर लोकसभा में बहस के दौरान जगदंबिका पाल ने कहा कि यदि बीजेपी चाहती तो इस विधेयक को सीधे संसद में पास करा सकती थी, लेकिन सरकार ने इसे जेपीसी को भेजने का फैसला किया ताकि अन्य दलों के साथ विस्तृत चर्चा हो सके। उन्होंने कहा कि यह सरकार की लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता को दिखाता है कि उसने बिना किसी जल्दबाजी के इस विषय पर व्यापक विमर्श किया।
2 Apr 2025, 11:06:19 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: मैं इस बिल को फाड़ता हूं: ओवैसी
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ बिल पर बहस के दौरान कहा, "इस बिल का असली मकसद मुसलमानों को जलील करना है। सरकार हमारे वक्फ की संपत्तियों पर कब्जा जमाना चाहती है और हमारे धार्मिक अधिकार छीनना चाहती है।" अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने सदन में कहा कि मैं इस बिल को फाड़ता हूं।
2 Apr 2025, 10:50:37 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर ओवैसी का तीखा विरोध, बोले- ये संविधान के अनुच्छेद 25, 26 का उल्लंघन
वक्फ विधेयक 2024 पर लोकसभा में जोरदार बहस जारी रही, जहां एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बिल का कड़ा विरोध किया। उन्होंने इसे अल्पसंख्यकों के धार्मिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया और कहा कि यह संविधान के अनुच्छेद 25 और 26 का उल्लंघन करता है।
2 Apr 2025, 10:16:07 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: फिर बढ़ी लोकसभा की कार्यवाही
वक्फ बिल पर चर्चा को लेकर लोकसभा में गरमागरम बहसों का दौर जारी है। वक्फ पर चर्चा को देखते हुए कार्यवाही का समय फिर बढ़ा दिया गया है। स्पीकर ओम बिरला ने पहले सदन का समय रात 11:30 बजे तक बढ़ाने की बात कही, जिस पर सदस्यों के बीच चर्चा हुई। माहौल को देखते हुए स्पीकर ने बड़ा फैसला लेते हुए ऐलान कर दिया कि जब तक संबंधित बिल पारित नहीं हो जाता, तब तक लोकसभा की कार्यवाही जारी रहेगी।
2 Apr 2025, 07:03:09 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: सख्त होगी वक्फ संपत्तियों की निगरानी: अमित शाह
संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए गृहमंत्री ने कहा, "अब वक्फ संपत्ति घोषित करने का अधिकार समाप्त कर दिया गया है और इसे कलेक्टर से प्रमाणित कराना अनिवार्य होगा।" उन्होंने कहा, "देश में कई मुस्लिम समुदाय के लोग वक्फ के दायरे में नहीं आना चाहते, उनके लिए भी समाधान दिया गया है।" उन्होंने बताया कि "अब कोई भी मुस्लिम अपना ट्रस्ट रजिस्टर कर सकता है और वक्फ भूमि का पूरा रिकॉर्ड रखने के लिए एक पृथक कार्यालय बनाया जाएगा।"
2 Apr 2025, 07:01:17 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ कानून में बदलाव से किसी की हानि नहीं: गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, "इस बिल के जरिए हम संपत्तियों को सुरक्षा देने का काम कर रहे हैं।" उन्होंने साफ किया कि अब किसी भी जमीन को सिर्फ घोषणा मात्र से वक्फ संपत्ति नहीं बनाया जा सकता। इस कानून के तहत पुरातत्व विभाग, आदिवासी समुदायों और आम नागरिकों की संपत्तियों को सुरक्षित किया जाएगा।
2 Apr 2025, 06:57:45 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: सरकार पारदर्शिता चाहती है, हस्तक्षेप नहीं: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने चर्चा के दौरान कहा कि यह सरकार वक्फ के धार्मिक मामलों में कोई दखल नहीं देना चाहती। उन्होंने साफ किया कि वक्फ बोर्ड की लाखों करोड़ों की संपत्तियों और उनकी 126 करोड़ रुपये की वार्षिक आय को पारदर्शी बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि वे पारदर्शिता से क्यों डर रहे हैं?
2 Apr 2025, 06:56:21 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: संसद में बोले शाह- चर्च और मंदिरों की जमीनों पर भी वक्फ ने किया दावा
संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, कर्नाटक में एक मंदिर और 600 एकड़ जमीन पर दावा किया गया, कई चर्चों की भूमि को भी वक्फ संपत्ति घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि कुछ दक्षिणी राज्यों के सांसद वक्फ बिल का विरोध कर रहे हैं, लेकिन इस विरोध के चलते वे अपने ही क्षेत्र के चर्चों को नाराज कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि तेलंगाना में 1700 एकड़ जमीन, असम के मोरेगांव जिले की भूमि और हरियाणा में गुरुद्वारे से जुड़ी जमीनों को भी वक्फ घोषित कर दिया गया।
2 Apr 2025, 06:54:46 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ संपत्तियों का किया गया गलत उपयोग: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, मणिपट्टी समिति की रिपोर्ट के अनुसार, 1.38 लाख एकड़ जमीन को किराए पर दिया गया, सैकड़ों एकड़ भूमि सौ साल की लीज पर निजी संस्थानों को सौंप दी गई, विजयपुर गांव की 1500 एकड़ भूमि पर विवाद खड़ा किया गया और फाइव-स्टार होटल को मात्र 12,000 रुपये महीने के किराए पर दे दिया गया। उन्होंने सवाल उठाया कि यह पैसा गरीब मुसलमानों का है, फिर इसे धन्नासेठों की जेब में क्यों जाने दिया जा रहा है?
2 Apr 2025, 06:45:11 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: कांग्रेस की वजह से यह बदलाव लाने की जरूरत पड़ी: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, "अगर 2013 में कांग्रेस सरकार ने संशोधन नहीं किया होता, तो आज यह बदलाव लाने की जरूरत ही नहीं पड़ती।" उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने 125 कीमती संपत्तियां वक्फ को दे दीं, उत्तर रेलवे की जमीन वक्फ को सौंप दी, और हिमाचल में मस्जिद निर्माण के लिए जमीन वक्फ संपत्ति बताकर सौंप दी। उन्होंने तमिलनाडु से लेकर कर्नाटक तक के कई उदाहरण दिए, जिस पर विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया।
2 Apr 2025, 06:42:45 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ एक धार्मिक संस्था है, लेकिन वक्फ बोर्ड नहीं: अमित शाह
संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मुतवल्ली गैर-इस्लामिक नहीं हो सकता।" उन्होंने स्पष्ट किया कि वक्फ एक धार्मिक संस्था है, लेकिन वक्फ बोर्ड नहीं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि चैरिटी कमिश्नर का काम ट्रस्ट को चलाना नहीं, बल्कि उसकी निगरानी करना होता है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वे चाहते हैं कि पुरानी मिलीभगत जारी रहे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
2 Apr 2025, 06:41:08 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: गैर-मुस्लिमों को शामिल नहीं किया जा रहा: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने संसद में वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए कहा, वक्फ से जुड़े धार्मिक कार्यों में गैर-मुस्लिमों को शामिल नहीं किया जा रहा है। लेकिन, कुछ लोग इस मुद्दे पर भ्रम फैलाकर अपने वोटबैंक को सुरक्षित रखने की राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वक्फ बोर्ड और वक्फ परिषद में गैर-मुस्लिम सदस्य केवल यह सुनिश्चित करने के लिए होते हैं कि काम सही तरीके से हो रहा है या नहीं।
2 Apr 2025, 06:33:58 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: गृह मंत्री ने समझाया वक्फ का मतलब
गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ के मतलब और उसके इतिहास को समझाते हुए कहा कि वक्फ एक अरबी शब्द है, जिसका जिक्र कुछ हदीसों में मिलता है। उन्होंने बताया कि वक्फ का मतलब किसी संपत्ति को अल्लाह के नाम पर दान करना होता है और इसका प्रचलन इस्लाम के दूसरे खलीफा उमर के समय शुरू हुआ था।
2 Apr 2025, 06:32:12 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: 1500 साल पुराने मंदिर की जमीन वक्फ को दे दी गई: अमित शाह
वक्फ बिल पर बहस के दौरान संसद में बोलते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, “2013 में रातों-रात तुष्टिकरण करने के लिए वक्फ को एक्स्ट्रीम बना दिया। इसके कारण दिल्ली लुटियंस की 123 सरकारी संपत्ति वक्फ को देने का काम किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने उत्तरी रेलवे की भूमि वक्फ के नाम घोषित कर दी। हिमाचल प्रदेश में वक्फ की संपत्ति बताकर उस पर अवैध मस्जिद बनाने का काम किया गया। तमिलनाडु में 1500 साल पुराने मंदिर की जमीन वक्फ को दे दिया गया।”
2 Apr 2025, 06:26:29 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: पेश किए गए बिल का समर्थन करता हूं: अमित शाह
Waqf Amendment Bill Live: संसद में वक्फ बिल पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपनी पूरी मजबूती के साथ इसका समर्थन किया। उन्होंने कहा, "मैं अपने मंत्री साथी द्वारा पेश किए गए बिल का समर्थन करता हूं। मैं दोपहर 12 बजे से चल रही चर्चा को ध्यान से सुन रहा हूं... मुझे लगता है कि कई सदस्यों के मन में या तो वास्तविक रूप से या फिर राजनीतिक कारणों से कई गलतफहमियां हैं।"
2 Apr 2025, 02:56:11 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: सरकार का यह रवैया अलोकतांत्रिक एवं असंवैधानिक है- मदनी
Waqf Amendment Bill Live: संसद में मदनी वक्फ संशोधन बिल पेश किए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असअद मदनी ने कहा कि संसद में पेश किया गया वक्फ से संबंधित यह बिल असंवैधानिक है और मूल अधिकारों का उल्लंघन करता है। सरकार अपनी संख्यात्मक बहुमत के बल पर इसे पारित कराने की कोशिश कर रही है। यह रवैया बहुसंख्यकवादी मानसिकता पर आधारित है और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। इस बिल को जबरन संसद में लाया गया है, जिसका उद्देश्य अल्पसंख्यकों के अधिकारों को छीनना है, जो किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। जिस तरह से यह बिल तैयार किया गया है और जिस मंशा व रवैये के साथ इसे पेश किया जा रहा है, वह मुसलमानों के खिलाफ एक नकारात्मक रुख को दर्शाता है। उन्होंने कहा, "हम पहले ही कह चुके हैं कि पुराने कानून में सुधार की जरूरत थी, लेकिन इसके बजाय सरकार ने ऐसी संशोधन पेश किए हैं, जो समस्याओं का समाधान करने के बजाय उन्हें और जटिल बना रहे हैं। अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्य के रूप में, मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि यह बिल पूरी तरह अस्वीकार्य है और हम इसे पूरी तरह खारिज करते हैं। इसके खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी और हम हर संवैधानिक और शांतिपूर्ण तरीके से इस अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते रहेंगे।"
2 Apr 2025, 02:51:58 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: पिछड़े मुसलमानों को जगह दी जा रही है- भाजपा के रवि शंकर प्रसाद
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि वक्फ विधेयक के जरिए बोर्ड में पिछड़े मुसलमानों को जगह दी जा रही है तो इसमें किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर वक्फ की जमीन लूटी जा रही है तो संविधान अधिकार देता है कि उसे रोका जाना चाहिए। उनका कहना था कि वक्फ धार्मिक संस्था नहीं है और अगर इस संस्था को दान दी जाने वाली संपत्ति लूटी जा रही है तो सरकार इस पर चुप नहीं रह सकती है।
2 Apr 2025, 02:36:23 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: विफलताओं को छिपाने के लिए लाया बिल- अखिलेश यादव
Waqf Amendment Bill Live: यह विधेयक सुधारों के लिए नहीं, बल्कि इस शासन की कमियों और विफलताओं को छिपाने के लिए लाया गया है: अखिलेश यादव
2 Apr 2025, 02:31:51 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल करोड़ों लोगों से मकान-दुकान छीनने की साजिश- अखिलेश यादव
Waqf Amendment Bill Live: वक्फ बिल पर चर्चा के दौरान बोलते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि यह बिल करोड़ों लोगों से मकान-दुकान छीनने की साजिश है। इस दौरान उन्होंने बिल पेश करने वाले मंत्री किरेन रिजिजू से पूछा कि वक्फ की जमीन से जरूरी हमारी वो जमीन है, जिस पर चीन ने अपने कई गांव बसा लिए हैं। रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं।
2 Apr 2025, 02:17:22 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: ये सारे प्रावधान पहले से ही कानून में हैं, कांग्रेस का पलटवार
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने वक्फ संशोधन विधेयक पर बात की। उन्होंने कहा, "आज उनकी (सरकार की) नजर एक खास समुदाय की जमीन पर है। कल उनकी नजर समाज के दूसरे अल्पसंख्यकों की जमीन पर होगी।" उन्होंने आगे कहा, "वे (सरकार) भ्रम फैलाना चाहते हैं कि मौजूदा कानून महिलाओं के खिलाफ है, कि महिलाओं को अभी कोई भूमिका नहीं मिलती। ये सारे प्रावधान पहले से ही कानून में हैं, चाहे विधवाओं की सुरक्षा हो या महिलाओं को ज्यादा मदद देना हो। वे सुधार की बात करते हैं, लेकिन जो राजस्व आना चाहिए था, उसे कम कर दिया, उन्होंने इसे क्यों कम किया? क्या आप नहीं चाहते कि वक्फ बोर्ड बेहतर तरीके से काम करे? उन्होंने राजस्व को 7% से घटाकर 5% क्यों कर दिया? हमारा सुझाव है कि इसे कम करने के बजाय, आपको इस राजस्व को 7% से बढ़ाकर 11% करना चाहिए..."
2 Apr 2025, 01:40:37 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: मुस्लिम समुदाय की जमीन पर बीजेपी की नजर, वक्फ बिल पर कांग्रेस का पलटवार
Waqf Amendment Bill Live: कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने 2013 के वक्फ बोर्ड मुद्दे पर संसद को गुमराह करने के लिए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की आलोचना की। विपक्ष की तरफ से वक्फ बिल पर चर्चा की शुरुआत करते हुए असम से कांग्रेस के सांसद ने कहा कि भाजपा की नजर अब मुस्लिम समुदाय की जमान पर है।
2 Apr 2025, 01:26:16 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: केवल वही व्यक्ति वक्फ बना सकता है... रिजिजू का सवाल
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "इस विधेयक में कुछ विसंगतियां थीं, इसलिए इसमें संशोधन करना जरूरी था। मैंने पहले भी कहा था कि कोई भी भारतीय वक्फ बना सकता है, लेकिन 1995 में ऐसा नहीं था। 2013 में आपने इसमें बदलाव किए और अब हमने 1995 के प्रावधान को बहाल कर दिया है, जिससे यह सुनिश्चित हो गया है कि केवल वही व्यक्ति वक्फ बना सकता है जिसने कम से कम पांच साल तक इस्लाम का पालन किया हो..."
2 Apr 2025, 01:25:16 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर लोगों को गुमराह करने के लिए विपक्ष की आलोचना की
Waqf Amendment Bill Live: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने वक्फ बिल पर बहस में हिस्सा लेते हुए कहा, "कुछ लोग दावा करते हैं कि सरकार मस्जिद और दरगाह छीन लेगी - ये वही लोग थे जिन्होंने दावा किया था कि सीएए से मुसलमानों की नागरिकता छिन जाएगी? क्या ऐसा हुआ है? क्या आप लोगों को गुमराह करने के लिए माफी मांगेंगे? जब हम नियम या अधीनस्थ कानून बनाएंगे तो हम आपके सुझावों का स्वागत करेंगे। हमने परिभाषा बदली है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि मुसलमान वक्फ बोर्ड या ट्रस्ट के माध्यम से अपनी संपत्तियों को नियंत्रित कर सकें। हम धर्म के आधार पर सांसद नहीं बने हैं। हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। फिर हम कैसे पूछ सकते हैं कि इसमें गैर-मुस्लिमों को कैसे शामिल किया जा रहा है? क्योंकि यह सिर्फ संपत्ति प्रबंधन है; यह धर्म के बारे में नहीं है। इसके तहत, कोई व्यक्ति केवल अपने पूर्ण स्वामित्व वाली संपत्ति पर ही वक्फ बना सकता है। कोई भी परिवार की महिलाओं और बच्चों को वक्फ बनाने के उनके अधिकार से वंचित नहीं कर सकता है।"
2 Apr 2025, 01:21:32 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: किरेन रिजिजू ने बिल में किए गए शोध के बारे में बताया
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ बिल पेश करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि जेपीसी को भौतिक और ऑनलाइन प्रारूपों के माध्यम से 97.27 लाख से अधिक याचिकाएं, ज्ञापन प्राप्त हुए और जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट को अंतिम रूप देने से पहले उनमें से प्रत्येक का अध्ययन किया। मंत्री ने कहा कि 25 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वक्फ बोर्डों के अलावा 284 प्रतिनिधिमंडलों ने बिल पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने कहा कि कानूनविदों, धर्मार्थ संगठनों, शिक्षाविदों और धार्मिक नेताओं सहित अन्य ने भी अपनी राय प्रस्तुत की है।
2 Apr 2025, 01:11:36 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही- रिजिजू
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ विधेयक पर विपक्ष के शोरगुल के बीच रिजिजू ने कहा कि UPA सरकार ने वक्फ कानून में बदलावों के जरिए इसे अन्य कानूनों से ऊपर कर दिया था, इसलिए नए संशोधनों की आवश्यकता पड़ी। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी धार्मिक संस्था में हस्तक्षेप नहीं करने जा रही।
2 Apr 2025, 01:09:32 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: अगर पीएम मोदी सरकार सत्ता में नहीं आती, तो....रिजिजू का कांग्रेस पर हमला
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "दिल्ली में 1970 से चल रहा एक मामला सीजीओ कॉम्प्लेक्स और संसद भवन समेत कई संपत्तियों से जुड़ा हुआ है। दिल्ली वक्फ बोर्ड ने इन संपत्तियों को वक्फ संपत्ति होने का दावा किया था। मामला अदालत में था, लेकिन उस समय यूपीए सरकार ने 123 संपत्तियों को गैर-अधिसूचित करके वक्फ बोर्ड को सौंप दिया था। अगर हमने आज यह संशोधन पेश नहीं किया होता, तो जिस संसद भवन में हम बैठे हैं, उस पर भी वक्फ संपत्ति होने का दावा किया जा सकता था। अगर पीएम मोदी सरकार सत्ता में नहीं आती, तो कई संपत्तियां गैर-अधिसूचित हो जातीं..."
2 Apr 2025, 01:08:37 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: रिजिजू का कांग्रेस पर हमला
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "2013 में, 2014 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले, कुछ ऐसे कदम उठाए गए थे, जो आपके मन में सवाल खड़े करेंगे। 2013 में सिखों, हिंदुओं, पारसियों और अन्य लोगों को वक्फ बनाने की अनुमति देने के लिए अधिनियम में बदलाव किया गया था। हर कोई जानता है कि वक्फ मुसलमानों के लिए अल्लाह के नाम पर वक्फ बनाने के लिए है। यह बदलाव 2013 में कांग्रेस द्वारा किया गया था। कांग्रेस ने बोर्डों को विशिष्ट बनाया, शिया बोर्डों में केवल शिया... एक खंड जोड़ा गया कि वक्फ का हर दूसरे कानून पर प्रभाव होगा। यह खंड कैसे स्वीकार्य हो सकता है?..."
2 Apr 2025, 01:07:44 PM IST
Waqf Amendment Bill Live: रिजिजू ने बताई वक्फ बोर्ड की भूमिका
Waqf Amendment Bill Live: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश करने के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "वक्फ बोर्ड की भूमिका मुतवल्लियों और वक्फ मामलों को संभालने वालों द्वारा वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन की निगरानी करना है। यह पूरी तरह से शासन और पर्यवेक्षण के लिए एक प्रावधान है। वक्फ बोर्ड किसी भी तरह से वक्फ संपत्तियों का प्रबंधन नहीं करता है..."