Hindi Newsदेश न्यूज़To remove Congress govt in Karnataka BJP offered Rupees 50 crore each to 50 MLAs CM Siddaramaiah claims

'हमारे विधायकों को BJP ने दिए 50-50 करोड़ के ऑफर', CM सिद्धारमैया का सनसनीखेज दावा

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरोप लगाया कि उन्होंने (भाजपा) घूस में करोड़ों रुपये कमाए हैं। अब उसी पैसे का इस्तेमाल करके विधायक खरीदना चाहते हैं। उन्होंने प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, मैसुरुWed, 13 Nov 2024 09:33 PM
share Share

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बुधवार को आरोप लगाया कि राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए 50 कांग्रेस विधायकों को 50-50 करोड़ रुपये की पेशकश की लेकिन एक भी कांग्रेस विधायक भाजपा के प्रलोभन में नहीं फंसा। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के एक भी विधायक ने इस पर सहमति नहीं दी, जिसके कारण भाजपा अब उनके खिलाफ झूठे मामले दर्ज करा रही है। PTI के मुताबिक, मैसूरु जिले के टी नरसीपुरा विधानसभा क्षेत्र में 470 करोड़ रुपये के सार्वजनिक कार्यों का उद्घाटन करने के बाद सिद्धारमैया ने ये आरोप लगाए।

उन्होंने पूछा, "सिद्धारमैया सरकार को किसी तरह से गिराने के लिए उन्होंने (भाजपा ने) 50 विधायकों को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की। उनके पास इतना पैसा कहां से आया? क्या पूर्व मुख्यमंत्रियों बीएस येदियुरप्पा, बसवराज बोम्मई, विपक्ष के नेता आर अशोक या भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने ये पैसे छापे हैं?" उन्होंने कहा कि यह सब "घूस का पैसा" है।

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "उन्होंने घूस में करोड़ों रुपये कमाए हैं। अब उसी पैसे का इस्तेमाल करके विधायक खरीदना चाहते हैं। उन्होंने प्रत्येक विधायक को 50 करोड़ रुपये की पेशकश की है।" सिद्धारमैया ने कहा, “लेकिन इस बार हमारा एक भी विधायक इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इसलिए अब उन्होंने किसी तरह से इस सरकार को हटाने के लिए अभियान शुरू किया है। इसलिए वे अब झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:5 गारंटी से खस्ताहाल खजाना, सिद्धारमैया का कबूलनामा; बोले- फिर भी रुकेंगे नहीं
ये भी पढ़ें:MUDA घोटाले में CM सिद्धारमैया की खत्म नहीं हुई टेंशन, बुधवार को पेश होने का समन
ये भी पढ़ें:क्या है शक्ति स्कीम, जिस पर कांग्रेस में ही मचा बवाल; खरगे ने क्यों की खिंचाई
ये भी पढ़ें:कर्नाटक में बनने वाले सामना पर कन्नड में ही चिपकाएं लेवल; सिद्धारमैया का आदेश

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कांग्रेस नेताओं ने इस तरह के आरोप लगाए हों। पिछले महीने भी सिद्धारमैया ने आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में 'ऑपरेशन कमल' की तैयारी चल रही है। तब उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी का नाम तो नहीं लिया था लेकिन कहा था कि उनका एक भी विधायक टूटने को तैयार नहीं है। इस बार उन्होंने घूस की रकम और भाजपा का नाम सीधे तौर पर लिया है। बता दें कि 2019 में कांग्रेस-जेडीएस की सरकार 17 विधायकों के दल-बदल से 14 महीने में ही गिर गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें