Hindi Newsदेश न्यूज़tanaji sawant on ncp mahayuti government maharashtra cm eknath shinde

NCP साथ कैबिनेट में बैठता हूं तो उल्टी आ जाती है, एकनाथ शिंदे के मंत्री का विवादित बयान

  • एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा, 'तानाजी सावंत को नहीं पता कि उन्हें उल्टियां क्यों हो रही हैं। तानाजी सावंत स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा। लेकिन महायुति में रहने के कारण उन्हें उल्टी आ रही है, तो सिर्फ एकनाथ शिंदे बता सकते हैं कि इसकी क्या वजह है।'

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:46 AM
share Share

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता तानाजी सावंत ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उनका कहना है कि उनकी एनसीपी के साथ कभी नहीं बनी। इतना ही नहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि एनसीपी के साथ बैठने भर से शरीर में अजीब सी हरकतें होने लगती हैं। अब कहा जा रहा है कि इस बयान को लेकर महायुति में नई रार शुरू हो सकती है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, सावंत का कहना है कि वह एनसीपी के साथ कैबिनेट में बैठते हैं, लेकिन बाहर आते ही उल्टी हो जाती है। उन्होंने कहा, 'मेरे जीवन में कभी भी मेरी एनसीपी के साथ नहीं बनी। हम एक-दूसरे के पास बैठते थे, लेकिन जब भी बाहर आता था तो उल्टी हो जाती थी। मैं एक पक्का शिवसैनिक हूं। एनसीपी के साथ पूरे जीवन मेरी नहीं बनी।'

अखबार के अनुसार, उन्होंने कहा, 'छात्र जीवन से ही मेरी NCP के साथ नहीं बनी। यह सच्चाई है। आज भी जब मैं उनके साथ कैबिनेट में बैठता है, तो बाहर आकर उल्टी हो जाती है। मैं उन्हें बर्दाश्त ही नहीं कर सकता।'

क्या बोली NCP

इसे लेकर एनसीपी ने भी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जवाब मांगा है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट से एमएलसी अमोल मितकारी ने कहा, 'तानाजी सावंत को नहीं पता कि उन्हें उल्टियां क्यों हो रही हैं। तानाजी सावंत स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके स्वास्थ्य का इससे कुछ लेना-देना होगा। लेकिन महायुति में रहने के कारण उन्हें उल्टी आ रही है, तो सिर्फ एकनाथ शिंदे बता सकते हैं कि इसकी क्या वजह है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें