Hindi Newsदेश न्यूज़supreme court notice to election commission on voters increase in evm

ईवीएम में वोटर लिमिट बढ़ाने पर SC में अर्जी दाखिल, चुनाव आयोग ने क्या दिया जवाब

  • ईवीएम में मतदाताओं की संख्या 1200 से बढ़ाकर 1500 करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल हुई है। इस पर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई और बेंच ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। सवाल है कि क्यों मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को 1,200 से बढ़ाकर 1,500 कर दिया गया है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Dec 2024 01:54 PM
share Share
Follow Us on

ईवीएम में मतदाताओं की संख्या 1200 से बढ़ाकर 1500 करने के चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल हुई है। इस पर सोमवार को अदालत में सुनवाई हुई और बेंच ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है। कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है कि आखिर क्यों प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या को 1,200 से बढ़ाकर 1,500 कर दिया गया है। इंदु प्रकाश सिंह द्वारा दायर जनहित याचिका में अगस्त में निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दो विज्ञप्ति को चुनौती दी गई है, जिसमें भारत भर में प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या बढ़ाने की बात कही गई है।

सिंह ने तर्क दिया है कि प्रति मतदान केंद्र मतदाताओं की संख्या बढ़ाने का निर्णय मनमाना है और यह किसी भी डाटा पर आधारित नहीं है। भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति संजय कुमार की पीठ ने निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह को इस निर्णय के तर्क को स्पष्ट करते हुए एक संक्षिप्त हलफनामा दायर करने को कहा। पीठ ने कहा, ‘निर्वाचन आयोग की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा है कि वे एक संक्षिप्त हलफनामे के जरिए स्थिति स्पष्ट करेंगे। हलफनामा तीन सप्ताह के भीतर दाखिल किया जाए।’

पीठ ने कहा कि वह ‘चिंतित’ है और किसी भी मतदाता को इससे वंचित नहीं रखा जाना चाहिए। निर्वाचन आयोग ने कहा कि प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में ईवीएम में मतदाताओं की कुल संख्या बढ़ाते समय राजनीतिक दलों से परामर्श किया जाता है। सिंह ने कहा कि मतदाताओं को निर्धारित समय के बाद भी वोट डालने की अनुमति दी जाती है। पीठ ने अब जनहित याचिका पर सुनवाई के लिए इसे 27 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले सप्ताह में सूचीबद्ध किया है और निर्वाचन आयोग को सुनवाई की अगली तारीख से पहले याचिकाकर्ता को अपने हलफनामे की एक प्रति उपलब्ध कराने को कहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें