Hindi Newsदेश न्यूज़supreme court hearing on krishna janmbhoomi hate speech and sahara refund

सुप्रीम कोर्ट में आज कृष्ण जन्मभूमि, हेट स्पीच और सहारा में फंसे पैसों पर होगी सुनवाई, और कौन-कौन से मामले

  • सुप्रीम कोर्ट में आज मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर दायर 18 केसों के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी। इस अर्जी को पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर किया गया था, जो खारिज हो गई। अब इस पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई होगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 09:27 AM
share Share
Follow Us on

सुप्रीम कोर्ट में आज मथुरा के कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह को लेकर दायर 18 केसों के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका पर सुनवाई होगी। इस अर्जी को पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट में दायर किया गया था, जो खारिज हो गई। अब इस पर शीर्ष अदालत में आज सुनवाई होगी। हाई कोर्ट में मुस्लिम पक्ष ने अर्जी डाली थी कि शाही ईदगाह के सर्वे को लेकर दायर मामले सुनवाई के योग्य नहीं हैं। लेकिन उच्च न्यायालय ने इस अर्जी को खारिज कर दिया था। सुप्रीम कोर्ट में हेट स्पीच को लेकर भी एक अर्जी पर सुनवाई होनी है, जिसमें मांग की गई है कि हेट स्पीच को लेकर शीर्ष अदालत दिशानिर्देश जारी करे। यह मामला पहले से ही चल रहा है, जिस पर आज फिर सुनवाई होनी है।

इसके अलावा सहारा समूह में फंसे निवेशकों के पैसों को लेकर भी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। निवेशकों का कहना है कि सहारा श्री की मौत हो गई है और समूह भी दिवालिया है। ऐसे में उनकी रकम फंस गई है, जिसे निकालने के लिए अदालत आदेश जारी करे। कांग्रेस के पूर्व सांसद वाईएस विवेकानंद रेड्डी हत्याकांड में पूर्व सांसद अविनाश रेड्डी की जमानत कैंसिल करने की मांग वाली अर्जी पर भी आज शीर्ष अदालत में सुनवाई की जाएगी। आरोप लगा है कि अविनाश रेड्डी ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है। इसलिए उनकी बेल को ही खारिज कर दिया जाए।

शीर्ष अदालत में हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जजों की पेंशन में इजाफा करने की अर्जी पर भी सुनवाई होगी। प्रवासी मजदूरों को मुफ्त राशन दिए जाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की मांग के साथ भी एक अर्जी दाखिल की गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें