Hindi Newsदेश न्यूज़Sunita Williams Stuck in Space Return on Earth Again Postponed Know What is Reason NASA Answer

Sunita Williams: अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स को झटका, फिर टल गई वापसी; क्या है वजह?

  • Sunita Williams News: अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, विल्मोर और सुनीता विलियम्स के लौटने से पहले एक नए क्रू दल को लॉन्च करने की आवश्यकता है और अगले मिशन को एक महीने से अधिक समय के लिए टाल दिया गया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनThu, 19 Dec 2024 08:30 PM
share Share
Follow Us on

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स जून के पहले हफ्ते से ही अंतरिक्ष में फंसी हुई हैं। वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में कमांडर की भी भूमिका निभा रही हैं। पहले उन्हें हफ्तेभर के अंदर ही वापस धरती पर आना था, लेकिन स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी दिक्कत आने की वजह से फरवरी, 2025 में उनकी वापसी तय हो सकी। अब एक बार फिर से सुनीता विलियम्स को झटका लगा है। दरअसल, उनकी वापसी एक बार फिर से टल गई है। अब सुनीता और उनके अंतरिक्ष में साथी विल्मोर बुच मार्च के अंत या फिर अप्रैल 2025 से पहले वापस धरती पर नहीं आ सकेंगे।

इस बार क्यों टली सुनीता विलिसम्स की वापसी?

सुनीता विलियम्स को फरवरी, 2025 में स्पेसएक्स के जरिए धरती पर वापस आना था, लेकिन अब इसे मार्च या फिर अप्रैल 2025 तक के लिए रि-शेड्यूल कर दिया गया। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने बताया कि देरी की वजह नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट में जरूरी काम किया जाना है। उन्होंने कहा, ''इस देरी से टीमों को नए ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर काम पूरा करने का मौका मिल जाएगा।'' उन्होंने अंतरिक्ष यान की तैयारी में आवश्यक सावधानीपूर्वक कार्य पर जोर दिया। नासा के अनुसार, अब यह जोड़ी मार्च के अंत या अप्रैल से पहले वापस नहीं आएगी क्योंकि उनके रिप्लेसमेंट को लॉन्च करने में देरी हो रही है।

सुनीता के लौटने से पहले एक नए क्रू दल को लॉन्च करने की जरूरत

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, विल्मोर और विलियम्स के लौटने से पहले एक नए दल को लॉन्च करने की आवश्यकता है और अगले मिशन को एक महीने से अधिक समय के लिए टाल दिया गया है। नासा के चार सदस्यों वाले अगले दल को फरवरी में लॉन्च किया जाना था, उसके बाद विल्मोर और विलियम्स को दो अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ उस महीने के अंत तक घर लौटना था। लेकिन स्पेसएक्स को उड़ान भरने के लिए बिल्कुल नए कैप्सूल को तैयार करने के लिए और समय चाहिए। अब यह लॉन्च मार्च के अंत से पहले नहीं होने वाला है। नासा ने कहा कि उसने उड़ानों को समय पर रखने के लिए रिप्लेसमेंट दल को उड़ाने के लिए एक अलग स्पेसएक्स कैप्सूल का उपयोग करने पर विचार किया। लेकिन उसने तय किया कि सबसे अच्छा विकल्प अगले दल को ले जाने के लिए नए कैप्सूल का इंतजार करना था।

ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में 'फंसीं' सुनीता विलियम्स की आंखों को क्या हुआ? डॉक्टरों ने की जांच
ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स जैसे यात्रियों को कैसे बचाएंगे? प्लान बताओ, 16 लाख रुपये पाओ

क्या बोले नासा के अधिकारी?

अधिकारियों के अनुसार, नासा अंतरिक्ष स्टेशन पर ओवरलैपिंग क्रू रखना पसंद करता है। इसी वजह से सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर नासा ने घोषणा की है कि वह चालक दल की तिथियों को समायोजित कर रहा है, जिसका अर्थ है कि वह अगले साल मार्च के अंत या अप्रैल के आसपास वापस आएगी। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने कहा, "नासा का स्पेसएक्स क्रू-10 अब चार चालक दल के सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर भेजने के लिए मार्च 2025 के अंत से पहले लक्ष्य नहीं बना रहा है।" मालूम हो कि जून में भी जिस अंतरिक्ष यान से सुनीता को वापस लौटना था, उसमें तकनीकी खामियां आ गई थीं, जिसकी वजह से सुनीता और विल्मोर की वापसी नहीं हो सकी। इसी वजह से नासा पूरी तरह से अलर्ट है और यान में हरेक संभावित तकनीकी खामी को दूर कर लेना चाहता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें