Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams Eyes Checkup Stuck in Space by Doctors on Ground Health Latest Update

अब सुनीता विलियम्स की आंखों को क्या हुआ? डॉक्टरों ने की जांच; पहले हेल्थ भी दे चुकी है टेंशन

  • Sunita Williams Update: सुनीता स्पेस स्टेशन की कमांडर भी हैं और उनके साथ वहां नासा के फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर हैं। दोनों ने अल्ट्रासाउंड 2 डिवाइज की मदद से एक-दूसरे की आखों को एग्जामिन किया।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Dec 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

Sunita Williams: भारतीय मूल की अमेरिकी एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स कई महीनों से अंतरिक्ष में हैं। वह अगले साल फरवरी में वापस धरती पर आ जाएंगी। इस बीच, स्पेस में सुनीता तरह-तरह के एक्सपैरिमेंट्स को अंजाम दे रही हैं। कुछ समय पहले उनकी सेहत को लेकर सवाल खड़े हो रहे थे। एक तस्वीर में वह काफी कमजोर दिख रही थीं, लेकिन बाद में उन्होंने साफ किया था कि वह पूरी तरह से हेल्दी हैं। अब अंतरिक्ष में सुनीता ने अपनी आखों का चेकअप करवाया है। दरअसल, यह एक रूटीन प्रोसेस है।

सुनीता स्पेस स्टेशन की कमांडर भी हैं और उनके साथ वहां नासा के फ्लाइट इंजीनियर बुच विल्मोर हैं। दोनों ने अल्ट्रासाउंड 2 डिवाइज की मदद से एक-दूसरे की आखों को एग्जामिन किया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सुनीता और विल्मोर ने एक-दूसरें की आखों को स्कैन किया और जमीन पर मौजूद डॉक्टरों ने उनकी आंखों की कॉर्निया, लेंस और ऑप्टिक नसों के स्वास्थ्य की निगरानी की।

सुनीता अगले साल फरवरी में स्पेसएक्स क्रू-9 से वापस धरती पर आ जाएंगी। उन्हें अगले साल अंतरिक्ष में स्पेसवॉक भी करनी है, जिसको लेकर वह तैयारी कर रही हैं। वह इसके लिए स्पेससूट का मेंटेनेंस कर रही हैं। इसके अलावा, विल्मोर ने किबो और कोलंबस प्रयोगशाला मॉड्यूलों के बीच कार्गो को शिफ्ट भी किया और क्वेस्ट के अंदर वायु गुणवत्ता सेंसर भी लगाए।

वहीं, हाल ही में सुनीता विलियम्स ने वर्चुअल तरीके से अंतरिक्ष से धरती पर बच्चों से बात की थी और उन्हें बताया था कि कैसे वहां पानी पिया जाता है। उन्होंने एक बोतल ली और फिर उसमें पानी की बूंदें निकलीं, जिसे लपककर सुनीता विलियम्स ने पी लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था। इसके अलावा, सुनीता अंतरिक्ष में कई तरह के काम भी कर रही हैं। कभी वह बाथरूम साफ करते हुए दिखती हैं तो कभी माइक्रोग्रेविटी में लेट्यूस को उगाती हैं। यह सब सुनीता के एक्सपैरिमेंट्स में शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें