Woman made remove shirt bengaluru airport delete tweet action by cisf - India Hindi News 'एयरपोर्ट पर शर्ट उतारने को कहा गया', आरोप लगाने के बाद महिला ने डिलीट किया ट्वीट; ऐक्शन की तैयारी में CISF, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Woman made remove shirt bengaluru airport delete tweet action by cisf - India Hindi News

'एयरपोर्ट पर शर्ट उतारने को कहा गया', आरोप लगाने के बाद महिला ने डिलीट किया ट्वीट; ऐक्शन की तैयारी में CISF

ट्वीट के कुछ घंटों के बाद महिला ने ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर अपना ट्विटर हैंडल भी डिएक्टिवेट कर दिया। यह सीआईएसएफ द्वारा दावा किए जाने के बाद आया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत थे।

Madan Tiwari हिन्दुस्तान टाइम्स, बेंगलुरुWed, 4 Jan 2023 10:07 PM
share Share
Follow Us on
'एयरपोर्ट पर शर्ट उतारने को कहा गया', आरोप लगाने के बाद महिला ने डिलीट किया ट्वीट; ऐक्शन की तैयारी में CISF

CISF ने बुधवार को उस महिला के खिलाफ लीगल ऐक्शन लेने की बात कही है, जिसने आरोप लगाया था कि सिक्योरिटी चेक के दौरान उसकी शर्ट उतरवाई गई। महिला ने ट्वीट के जरिए बताया था कि बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यह घटना हुई थी। सोशल मीडिया पोस्ट में महिला ने कहा कि उसने अपमानित महसूस किया और सवाल किया कि सुरक्षा जांच से गुजरने के लिए एक महिला को कपड़े उतारने की जरूरत क्यों है। महिला ने मंगलवार शाम को ट्वीट किया, ''बेंगलुरु एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान मुझसे शर्ट उतारने को कहा गया। सिक्योरिटी चेकप्वाइंट पर सिर्फ एक कैमिसोल पहनकर खड़ा होना वास्तव में अपमानजनक था। आपको महिलाओं के कपड़े उतरवाने की क्या जरूरत?''

इसके बाद केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बेंगलुरु के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने महिला के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्हें इस परेशानी का गहरा अफसोस है। जवाब में आगे कहा गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए था। आधिकारिक अकाउंट ने कहा, ''आपको हुई परेशानी के लिए गहरा खेद है और ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमने इसे अपनी ऑपरेशंस टीम के सामने भेज दिया है और इसे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा प्रबंधित सुरक्षा टीम को भी भेज दिया है।''

हालांकि, ट्वीट के कुछ घंटों के बाद महिला ने ट्वीट को डिलीट कर दिया और फिर अपना ट्विटर हैंडल भी डिएक्टिवेट कर दिया। यह सीआईएसएफ द्वारा दावा किए जाने के बाद आया कि महिला द्वारा लगाए गए आरोप गलत थे। मीडिया को दिए एक बयान में, एक वरिष्ठ अधिकारी ने अपना नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि महिला को कपड़े उतारने के लिए नहीं कहा गया था। हालांकि, चूंकि उसने एक जैकेट पहनी हुई थी, जिसमें कई अटैचमेंट जैसे कि बैज और लटकने वाली कई अन्य चीजें थीं, उसे उतारने के लिए कहा गया था। अधिकारी ने कहा, ''जांच और जैकेट को हटाने का काम पर्दे के पीछे होता था, जो कि हमारा नियम है। वह नाखुश थी कि उसे जैकेट हटाने के लिए कहा गया था।''

अधिकारी ने आगे बताया कि सीआईएसएफ स्टाफ ने स्कैनिंग के लिए ले जाई गई उसकी जैकेट लाने की पेशकश की थी, लेकिन उसने इनकार कर दिया। अधिकारी ने कहा कि सीआईएसएफ आरोपों को लेकर महिला के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रही है। हालांकि, सीआईएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ट्वीट हटाए जाने के बाद भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी या नहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।