Will Manish Sisodias difficulties increase with Dual investigation by ED-CBI delhi liquor scam - India Hindi News ED-CBI की दोहरी जांच, PA से पूछताछ; ऐसे बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Will Manish Sisodias difficulties increase with Dual investigation by ED-CBI delhi liquor scam - India Hindi News

ED-CBI की दोहरी जांच, PA से पूछताछ; ऐसे बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें

देवेंद्र शर्मा उर्फ रिंकू को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां सुबह से भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। सीबीआई को पूछताछ से मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है।

Nisarg Dixit हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 March 2023 05:27 AM
share Share
Follow Us on
ED-CBI की दोहरी जांच, PA से पूछताछ; ऐसे बढ़ सकती हैं मनीष सिसोदिया की मुश्किलें

सीबीआई और ईडी की एक साथ कवायद से मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। कई अहम कड़ियों को जोड़कर जिस तरह से एजेंसियां सिसोदिया को कठघरे में खड़ा कर रही हैं उससे जांच में अहम मोड़ आ सकता है। मंगलवार को सीबीआई ने वर्ष 2021-22 की रद्द की जा चुकी आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री के निजी सहायक देवेंद्र शर्मा से पूछताछ की। 

आरोप है कि देवेंद्र शर्मा ने सिसोदिया के कहने पर अपने खर्चे से मोबाइल फोन खरीदे थे जिनका इस्तेमाल आप नेता ने किया था। अधिकारियों ने बताया कि शर्मा उर्फ रिंकू को सीबीआई मुख्यालय बुलाया गया था जहां सुबह से भ्रष्टाचार रोधी शाखा के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की। सीबीआई को पूछताछ से मामले में अहम सुराग मिलने की संभावना है। 

सूत्रों का कहना है कि निजी सचिव होने के नाते शर्मा को कथित आबकारी घोटाले की कई अहम कड़ियों की जानकारी हो सकती है। गौरतलब है कि सीबीआई ने 26 फरवरी को सिसोदिया को गिरफ्तार किया था और यहां सीबीआई की एक विशेष अदालत ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

सूत्रों ने कहा कि दिल्ली से लेकर दक्षिण लॉबी तक रिश्वत और अनुचित तरीकों का इस्तेमाल करने, विशेष मकसद से आबकारी नीति को प्रभावित करने के कई अहम सूत्र सीबीआई ने खंगाले हैं। सीबीआई पूरी तैयारी के साथ सिसोदिया की जमानत का विरोध भी करेगी। साथ ही मामले को अंजाम तक पहुंचाने के लिए ईडी से भी अहम जानकारी साझा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने तकनीकी रूप से जो सबूत एकत्र किए हैं वे बहुत अहम हैं उनकी अनदेखी नहीं की जा सकती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।