Hindi Newsदेश न्यूज़uddhav thackeray warns rahul gandhi congress shivsena veer savarkar pm narendra modi - India Hindi News

'सावरकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे' राहुल गांधी पर भड़के उद्धव ठाकरे, दी चेतावनी

शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे ने कहा कि लेकिन मैं राहुल गांधी से खुलकर कहता हूं कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे...। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 March 2023 12:55 AM
share Share

विनायक दामोदमर सावरकर पर टिप्पणी करना कांग्रेस और उद्धव ठाकरे के बीच दूरियां बढ़ा सकता है। रविवार को ठाकरे ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को सावरकर पर बयानबाजी से बचने की सीधे शब्दों में चेतावनी दे दी है। एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने किसानों के मुद्दों पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार को भी घेरा।

महाराष्ट्र के पूर्व सीएम ने कहा, 'मैं राहुल गांधी को बताना चाहता हूं कि हम आपकी भारत जोड़ो यात्रा में साथ चले, क्योंकि वह लोकतंत्र को बचाने के लिए जरूरी था। लेकिन मैं राहुल गांधी से खुलकर कहता हूं कि सावरकर हमारे लिए भगवान की तरह हैं और हम उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे...। हम लोकतंत्र को बचाने के लिए साथ हैं। लेकिन ऐसे बयान न दें और न ऐसे कदम उठाएं, जो दरार पैदा करें।'

उन्होंने कहा, 'वे (BJP) आपको भड़काने की कोशिश कर रही है। अगर हम आज चूक गए, तो हमारा देश निश्चित एकतंत्र की ओर जाएगा।' उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के समय सावरकर का योगदान याद किया और कहा कि जो उन्होंने सहा और किया है, उसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।

केंद्रीय एजेंसियों को लेकर सरकार को घेरा
ठाकरे ने भाजपा पर भ्रष्ट नेताओं को पार्टी में शामिल करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर विपक्षी दलों के सभी नेताओं को अपने साथ जोड़ लिया है। उन्होंने कहा, 'आप लोगों को अपनी पार्टी में उनके खिलाफ आरोप लगाकर या ब्लैकमेलिंग कर जोड़ रहे हो। सत्ता के लालच में आप सभी भ्रष्ट लोगों को पार्टी में ले रहो हो। मैं भाजपा से कहना चाहता हूं कि अपना नाम बदलकर भ्रष्ट लोगों की पार्टी रख लें। पार्टी का नाम बदलकर भ्रष्ट जनता पार्टी कर लें।'

'मोदी भारत नहीं'
कार्यक्रम के दौरान ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर सवाल उठाए और कहा कि उनकी आलोचना करना भारत पर सवाल उठाना नहीं है। उन्होंने कहा, 'मोदी की आलोचना करने का मतलब यह नहीं है कि देश का अपमान किया जा रहा है। अगर आप मोदी की आलोचना कर रहे हैं, तो यह देश का अपमान कैसे हुआ? मोदी भारत नहीं हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें