बारिश फिर पकड़ेगी जोर, महाराष्ट्र के कई जिलों में खूब बरसेंगे बादल; IMD का अलर्ट
- भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है।
देश के अलग-अलग राज्यों की तरह महाराष्ट्र में भी बारिश का दौर जारी है। महाराष्ट्र के कई जिलों शुक्रवार को हल्की बारिश देखी गई। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले कुछ दिनों में राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। मराठवाड़ा क्षेत्र में अगले दो दिनों के दौरान बारिश की संभावना बनी हुई है, जबकि सोमवार से राज्य के कई हिस्सों में बारिश के जोर पकड़ने की संभावना है।
मराठवाड़ा में येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने आज मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। खासकर बीड, लातूर, धाराशिव, परभणी, नांदेड और हिंगोली जिलों में अगले 24 घंटों के भीतर भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। येलो अलर्ट आमतौर पर भारी बारिश और सावधानी के संकेत के लिए दिया जाता है।
इसके साथ ही मराठवाड़ा के अन्य जिलों और मध्य महाराष्ट्र के कई अन्य इलाकों में भी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार से मराठवाड़ा क्षेत्र में मौसम बारिश के लिए अनुकूल रहेगा, जिससे यहां भारी बारिश की संभावना बढ़ जाएगी।
विदर्भ में भी अलर्ट
विदर्भ क्षेत्र में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। अमरावती, वाशिम, यवतमाल, वर्धा, नागपुर, चंद्रपुर और गढ़चिरौली जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
मध्य महाराष्ट्र के अन्य जिलों में भी बारिश
मराठवाड़ा के नांदेड, लातूर और धाराशिव जिलों में भी कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा छत्रपति संभाजीनगर, बीड, नांदेड और धाराशिव जिलों में भी बारिश की गतिविधियां तेज हो सकती हैं। मध्य महाराष्ट्र के अहमदनगर और सोलापुर जिलों में भी अगले कुछ दिनों में भारी बारिश का अनुमान है।