To stop BJPs victorious campaign Akhilesh Yadav SPs Hindutva plan up news - India Hindi News रोकने BJP का विजयी अभियान, अखिलेश यादव जुटा रहे हवन का सामान; SP का 'हिंदुत्व प्लान', India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़To stop BJPs victorious campaign Akhilesh Yadav SPs Hindutva plan up news - India Hindi News

रोकने BJP का विजयी अभियान, अखिलेश यादव जुटा रहे हवन का सामान; SP का 'हिंदुत्व प्लान'

सपा ने 'प्लान हिंदुत्व' के पहले चरण के लिए लखीमपुर खीरी जिले के देवकली को चुना है। इस जगह का संबंध महाभारत से भी है। मंदिर से सटे कॉलेज परिसर में सपा दो दिनों के ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन करेगी।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 30 May 2023 01:51 PM
share Share
Follow Us on
रोकने BJP का विजयी अभियान, अखिलेश यादव जुटा रहे हवन का सामान; SP का 'हिंदुत्व प्लान'

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब भारतीय जनता पार्टी का मुकाबला करने के लिए 'सॉफ्ट हिंदुत्व' का रास्ता अपनाने की तैयारी कर रहे हैं। पार्टी ने कई मंदिरों में हवन पूजन और ट्रेनिंग की योजना बनाई है। खास बात है कि बीते चार चुनावों में सपा कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सकी है। सपा की कोशिशों को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

2024 लोकसभा चुनाव से पहले सपा ने 'प्लान हिंदुत्व' के पहले चरण के लिए लखीमपुर खीरी जिले के देवकली को चुना है। इस जगह का संबंध महाभारत से भी है। मंदिर से सटे कॉलेज परिसर में सपा दो दिनों के ट्रेनिंग कैंप का भी आयोजन करेगी। इसके बाद पार्टी देवकली से करीब 100 किमी दूर नेमीशरण धाम की ओर जाने वाली है। सीतापुर जिले की इस जगह पर सपा दूसरे चरण का ट्रेनिंग कैंप 9 और 10 जून को आयोजित करेगी।

संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अखिलेश समेत सपा के कई वरिष्ठ नेता नेमीशरण में हवन कर सकते हैं। सपा नेता और विधायक रामपाल यादव ने कहा, 'राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के सभी नेता नेमीशरण धाम का दौरा करेंगे और ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत से पहले हवन करेंगे। चक्रतीर्थ, ललिता देवी मंदिर और व्यास गद्दी में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे।'

खास बात है कि चार लोकसभा क्षेत्र सीतापुर, धौराहरा, मिशरीख और मोहनलालगंज नेमीशरण धाम के पास हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार ने नेमीशरण के लिए धार्मिक पर्यटन बनाने की योजना बनाई है। पार्टी नेता बता रहे हैं कि ट्रेनिंग कैंप के दौरान चुनावी रणनीति और बूथ प्रबंधन पर भी चर्चा होगी।

इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में सपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'बीते साल विधानसभा चुनाव में सपा को मुस्लिम वोट मिल गए थे, लेकिन पार्टी भाजपा को सत्ता से नहीं हटा सकी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सपा और बसपा ने साथ लड़ा, तो पूरे मुस्लिम समुदाय ने गठबंधन को वोट दिया, तब भी हम 80 में से केवल 15 सीटें जीत सके थे।' 

उन्होंने कहा, 'अब जब अयोध्या में राम मंदिर बना रहा है, तो एक मजबूत हिंदू-मुस्लिम ध्रुविकरण 2024 में विपक्ष की जीत की संभावनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में भाजपा को हराने के लिए सपा केवल अल्पसंख्यक मतों पर निर्भर नहीं रहना चाहती और चाहती है कि समाज के सभी वर्ग उसके लिए वोट करें।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।