तमिनलाडुः मंत्री की बेटी ने की 'लव मैरिज', पिता से सुरक्षा के लिए पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार
तमिलनाडु के मंत्री की नवविहिता बेटी ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से अपने पिता की शिकायत की है। मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी जयाकल्याणी ने पिता से ही सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि बाबू को...

तमिलनाडु के मंत्री की नवविहिता बेटी ने बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर से अपने पिता की शिकायत की है। मंत्री पीके शेखर बाबू की बेटी जयाकल्याणी ने पिता से ही सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि बाबू को मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का करीबी माना जाता है। मंत्री की बेटी ने पति सहित सुरक्षा की मांग की है।
जयाकल्याणी ने पुलिस कमिश्नर कमल पंत को एक मेमोरेंडम दिया है। जयाकल्याणी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह सतीश कुमार से प्यार करती थीं और परिवार की इच्छी के विरुद्ध उन्होंने शादी कर ली। उन्होंने कहा, 'मेरे मां बाप नहीं चाहते थे कि मैं सतीश कुमार से शादी करूं। जब मैंने एक महीने पहले शादी करने की कोशिश की तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और सतीश तो दो महीने हिरासत में रखा। मुझे लगता है इसके पीछे मेरे मां-बाप का हाथ था।'
उन्होंने कहा, मैं बालिग हूं और सहमति से शादी की है। हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इसलीलिए मैंने बेंगलुरु पुलिस से पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की है।
हिंदू कार्यकर्ता भरत शेट्टी ने कहा कि इस जोड़े ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे भी मदद मांगी है। जयाकल्याणी और सतीश ने हिंदू परंपरा के मुताबिक विवाह किया था। चेन्नई में ही शादी का समारोह हुआ था। हालांकि इसमें परिवार के बहुत कम लोग शामिल हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।