सौरव गांगुली की बढ़ी सुरक्षा, ममता की पुलिस अब देगी Z कैटेगरी का प्रोटेक्शन
Sourav Ganguly Z Category Security: पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। अब पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करेगी।

पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के पूर्व चेयरमैन सौरव गांगुली की सुरक्षा में इजाफा कर दिया है। अब पश्चिम बंगाल पुलिस उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान करेगी। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी है।
मल रही जानकारी के मुताबिक, सौरव गांगुली की तरफ से सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कोई मांग नहीं की गई थी। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने खुद की इस मामले पर संज्ञान लिया और इसे अपग्रेड करने का फैसला किया है। सौरव गांगुली इन दिनों आईपीएल में व्यस्त हैं। वह दिल्ली कैपिटल्स टीम से जुड़े हुए हैं। वह डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट की भूमिका में हैं।
सौरव गांगुली के सियासत में आने के चर्चे पहले भी होते रहे हैं। ऐसा कहा जाता है कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होने का ऑफर भी दिया था। हालांकि, उन्होंने सियासी मैदान में उतरने से इनकार कर दिया था। हाल ही में उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष छोड़ना पड़ा था। इसके बाद से फिर उनके सियासत में आने के चर्चे होने लगे हैं। अब ममता बनर्जी की सरकार के द्वारा सुरक्षा बढ़ाने ने इस कयासबाजी को और तेज कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।