Sourav Ganguly New BCCI Chief Roger Binni CAB Chief Furure ICC Mamata Banerjee Indian Cricket - India Hindi News पिक्चर अभी बाकी है! कैसे सौरव गांगुली BCCI से छुट्टी के बाद भी कर सकते हैं वापसी, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Sourav Ganguly New BCCI Chief Roger Binni CAB Chief Furure ICC Mamata Banerjee Indian Cricket - India Hindi News

पिक्चर अभी बाकी है! कैसे सौरव गांगुली BCCI से छुट्टी के बाद भी कर सकते हैं वापसी

Sourav Ganguly: भले ही दादा की बीसीसआई अध्यक्ष के तौर पर छुट्टी हो गई हो, लेकिन उनके पिछले दो दशक के इतिहास को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका समय अभी खत्म नहीं हुआ है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Oct 2022 04:34 PM
share Share
Follow Us on
पिक्चर अभी बाकी है! कैसे सौरव गांगुली BCCI से छुट्टी के बाद भी कर सकते हैं वापसी

Sourav Ganguly: 90 के दशक में जन्म लेने वाले क्रिकेटप्रेमियों से जब आप उनके दौर के पसंदीदा किक्रेटरों की बात करेंगे तो ज्यादातर की लिस्ट में 'बंगाल टाइगर' यानी सौरव गांगुली का नाम टॉप-3 में जरूर आएगा। गांगुली, जिन्हें उनके फैन्स सिर्फ एक ऐसे पूर्व कप्तान के तौर पर नहीं याद करते हैं, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को दुनियाभर में एक अलग पहचान दी, बल्कि उन्हें ऐसे कप्तान की तौर पर भी याद किया जाता है, जिसने खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की तेज-तर्रार पिचों पर ड्रॉ नहीं, बल्कि जीत के लिए खेलने का चस्का लगवाया। ऐसा क्रिकेटर जिसने किसी भी कीमत पर हार माननी नहीं सीखी। वह गांगुली ही थे, जिन्होंने टीम को विदेशी पिचों पर और जीत दिलाने के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर ग्रेग चैपल का समर्थन किया और उन्हें टीम इंडिया का कोच बनवाने में अहम भूमिका निभाई। हालांकि, बाद में चैपल ही गांगुली के खिलाफ खड़े हो गए। पूरे विवाद में जिस तरह दादा के साथ सलूक किया गया, वह किसी से छिपा हुआ नहीं है। कुछ ही सालों में इससे भी दादा उबरकर वापस आए और टीम में शानदार कमबैक किया। यहां तक कि उन्होंने युवाओं के लिए माने जाने वाले आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया और केकेआर की कप्तानी तक की।

'दादा' का आज जिक्र इसलिए, क्योंकि बीसीसीआई के बॉस पद से उनकी अब छुट्टी हो गई है। साल 2019 में जब सौरव गांगुली को बीसीसीआई का अध्यक्ष बनाया गया, तो चुनिंदा लोगों को छोड़कर शायद ही किसी ने उनकी मुखालफत की होगी। कुछ दिनों पहले तक यही माना जा रहा था कि वे ही बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। बीसीसीआई के नए बॉस रॉजर बिन्नी बनाए गए हैं। 'बंगाल टाइगर' को हटाए जाने के पीछे भले ही तमाम तरह की कहानियां सोशल मीडिया से लेकर पॉलिटिकल सर्किल्स में घूम रही हों, लेकिन एक बात जो सब मान रहे हैं कि 'दादा' इतनी जल्दी हार मानने वालों में नहीं हैं। वह एक बार फिर से जरूर वापसी करेंगे। यही दादा का इतिहास भी कहता है। वे टेस्ट में सबसे सफलतम कप्तानों में एक रहे। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने 49 टेस्ट मैच खेले, जिसमें से 21 में टीम को जीत मिली। ओवरसीज में उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने शानदार 11 टेस्ट मैचों में जीत हासिल की। जब उन्होंने टीम इंडिया की कमान संभाली तब आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम आठवें नंबर पर थी, जिसे वे दूसरी रैंकिंग तक लेकर आ गए।

लॉर्ड्स में टी-शर्ट लहरा बता दिया कि भविष्य भारत का है 
आज के 25 साल से लेकर 35 साल की उम्र के लोगों के भीतर सौरव गांगुली को लेकर न जानें कितनी कहानियां बसी हैं। आखिर इंग्लैंड में उस पल को कौन भूल सकता है, जब टीम इंडिया ने नेटवेस्ट सीरीज पर कब्जा किया और क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में दादा ने अपनी टी-शर्ट निकालकर हवा में लहरा दी। इस घटना का जिक्र करते हुए दादा ने बाद में यह भी खुलासा किया कि लॉर्ड्स की बालकनी में जब वह टी-शर्ट उतारने जा रहे थे, तब उनके पास खड़े वीवीएस लक्ष्मण ने उनकी टी-शर्ट को नीचे खींचते हुए ऐसा नहीं करने के लिए कहा था। हालांकि, दादा माने नहीं और उन्होंने टी-शर्ट उतार हवा में लहरा दी, जोकि ऐतिहासिक घटना बनी। इस घटना को भले ही तकरीबन दो दशक हो गया हो, लेकिन आज भी टीम इंडिया का फैन उस पल को नहीं भूल सकता। उन्होंने सिर्फ अपनी टी-शर्ट हवा में नहीं लहराई थी, बल्कि उन्होंने वह करके ऐलान कर दिया था, कि जो पुराना टाइम था वह चला गया। अब आने वाला समय भारत का है और सिर्फ एशिया में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में भारत अब यहां से सिक्का जमाने वाला है। बाद में अगले साल ही जब 2003 में अफ्रीका समेत अन्य देशों में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का आठवां संस्करण आयोजित किया गया तो टीम इंडिया ने अपनी ताकत से दुनिया को रूबरू करवा दिया। गांगुली की कप्तानी में लड़ते हुए भारतीय टीम फाइनल तक पहुंची। भले ही टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जिस तरह से खेला, उसने लाखों लोग दादा और उनकी कप्तानी के फैन बन गए। टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर 673 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे और उनके बाद खुद सौरव गांगुली का नंबर आया, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 465 रन बनाए।

ग्रेग चैपल कॉन्ट्रोवर्सी, जब लगा कि अब दादा का दौर खत्म, लेकिन...
जब सौरव गांगुली की बात हो और उसमें ग्रेग चैपल का विवाद न आए तो ऐसा हो नहीं सकता। दरअसल, जब टीम इंडिया के कोच रहे जॉन राइट ने कोच पद से हटना तय किया तो साल 2005 में ग्रेग चैपल टीम इंडिया के कोच बने। उनको कोच बनाने के पीछे वजह भी सौरव ही बने। सौरव और ग्रेग उस समय बहुत करीब हुआ करते थे और कहा जाता है कि दादा की बैटिंग दुरुस्त करने के पीछे चैपल का बहुत योगदान रहा। ग्रेग भी तब सौरव को बहुत मानते थे। लेकिन जब वे (चैपल) टीम से जुड़े तो पूरी तरह बदल गए। चैपल ने न सिर्फ गांगुली को कप्तानी से हटवाया, बल्कि कुछ समय में प्लेइंग इलेवन तक में गांगुली की जगह खत्म हो गई। चैपल दादा की जगह मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह, दोनों को टीम में रखने के पक्ष में थे। यह विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया और भारत में चैपल किसी खलनायक की तरह नजर आने लगे। उनके खिलाफ नारेबाजी तक हुई। वहीं, टीम इंडिया से बाहर रह रहे गांगुली की वापसी साल 2006 में हुई। इस दौरान एक विज्ञापन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और लोगों को लग गया कि दादा किसी फाइटर से कम नहीं हैं। दरअसल, साल 2006 में एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी के ऐड में नजर आए। इसमें उन्होंने कहा, ''मेरा नाम सौरव गांगुली है। आप सभी मुझे भूले तो नहीं। मैं टीम में वापस आने के लिए बहुत-बहुत कोशिश कर रहा हूं, क्या पता हवा में टी-शर्ट घूमाने का एक और मौका मिल जाए। मैं चुप बैठने वाला नहीं हूं।'' आधे मिनट के इस वीडियो में गांगुली ने उन लोगों को आईना दिखा दिया, जो उनको चुका हुआ मान रहे थे। सौरव ने चैपल कंट्रोवर्सी से उबरते हुए न सिर्फ टीम में वापसी की, बल्कि साल 2008 से शुरू हुए आईपीएल में भी केकेआर जैसी टीम की कप्तानी की।

बतौर बीसीसीआई अध्यक्ष भी दादा ने दिखाया दम
दादा के क्रिकेट से पूरी तरह से रिटायरमेंट लेने के बाद न जाने कितने क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखना छोड़ दिया और देखा भी तो पहले की तरह नहीं। धोनी और विराट के दौर में भी गांगुली के न खेलने के बाद भी उनको लेकर लोगों के मन में दीवानगी एक अलग स्तर की ही रही। फैन्स दादा की एक झलक पाने के लिए हमेशा ही उत्सुक रहे। बाद में उन्होंने क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर रुख किया और साल 2015 से 2019 तक चार सालों तक उसके अध्यक्ष रहे। इसके बाद, साल 2019 में गांगुली की बीसीसीआई में बतौर अध्यक्ष एंट्री हुई, जहां पर कुछ विवादों को छोड़ दें, तो उनका कार्यकाल शानदार ही रहा। दादा ने नवंबर, 2019 में पिंक बॉल से पहला डे-नाइट मुकाबला करवाया। यह टेस्ट मैच भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। वहीं, भारत में डॉमेस्टिक क्रिकेटर्स को मिलने वाली फीस में भी इजाफा हुआ। कोविड काल में आईपीएल मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना भी दादा की तमाम उपलब्धियों में से एक है। हालांकि, इस दौरान विराट कोहली को जिस तरह से कप्तानी और रवि शास्त्री की छुट्टी की गई, उसके तौर-तरीकों पर कई सवाल खड़े हुए। लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी और राहुल द्रविड़ के बतौर कोच के प्रदर्शन ने इन सवालों का जवाब भी दिया।

BCCI से हुई छुट्टी, लेकिन पिक्चर अभी बाकी है?
भले ही दादा की बीसीसआई अध्यक्ष के तौर पर छुट्टी हो गई हो, लेकिन उनके पिछले दो दशक के इतिहास को देखते हुए यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उनका समय अभी खत्म नहीं हुआ है। कभी न हार मानने वाले सौरव गांगुली के लिए भविष्य की कई राहें इंतजार कर रही हैं। अभी वे एक बार फिर से CAB का चुनाव लड़ने जा रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में फिर से भारत के क्रिकेट के सेंटर में आ सकते हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सौरव की करीबी से हर कोई अवगत है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि सौरव को आईसीसी के पद के लिए इजाजत दी जानी चाहिए। हालांकि, यदि ऐसा नहीं भी होता है तो भी गांगुली के पास कई विकल्प मौजूद हैं। सूत्रों के अनुसार, दादा को राजनीति में आने का ऑफर कई बार बीजेपी और टीएमसी से मिला है, जिसे उन्होंने अब तक नकार दिया है। हालांकि, अब जब साल 2024 में लोकसभा चुनाव होंगे, तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या ममता बनर्जी के करीबियों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली किसी पार्टी का दामन थामते हैं या फिर वह क्रिकेट को ही अपना भविष्य देखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।