Shashi Tharoor Mahua moitra photos social media congress MP reacts महुआ मोइत्रा के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले शशि थरूर, बताया इन फोटोज के पीछे का सच, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Shashi Tharoor Mahua moitra photos social media congress MP reacts

महुआ मोइत्रा के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले शशि थरूर, बताया इन फोटोज के पीछे का सच

महुआ मोइत्रा के साथ खुद की तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। थरूर ने इसे लो-लेवल पॉलिटिक्स बताया है। थरूर ने वायरल तस्वीरों का सच भी बताया है।

Deepak Mishra लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Oct 2023 03:52 PM
share Share
Follow Us on
महुआ मोइत्रा के साथ वायरल तस्वीरों पर बोले शशि थरूर, बताया इन फोटोज के पीछे का सच

महुआ मोइत्रा के साथ खुद की तस्वीरें वायरल होने के बाद कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है। थरूर ने इसे लो-लेवल पॉलिटिक्स बताया है। इसके साथ ही थरूर ने वायरल तस्वीरों का सच भी बताया है। थरूर के मुताबिक यह तस्वीरें महुआ मोइत्रा के जन्मदिन समारोह की है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग गलत मंशा से इन तस्वीरों को क्रॉप करके सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। शशि थरूर ने यह बातें केरल के कोट्टायम में पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। बता दें कि सोशल मीडिया पर थरूर और मोइत्रा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। 

महुआ को बताया बच्ची
शशि थरूर ने कहा कि यह उस बच्ची के जन्मदिन की फोटोज हैं। उन्होंने कहा कि मैं महुआ को बच्ची तो  नहीं कह सकता, लेकिन मेरे लिए वह बच्ची के ही समान है। आखिर वह मुझसे करीब 10-20 साल छोटी है। थरूर ने आगे कहा कि इस मौके पर 15 लोग मौजूद थे। मेरी बहन को भी इन्वाइट किया गया था और वह भी यहां पहुंची थी। थरूर ने कहा कि तस्वीरों में से अन्य लोगों को जानबूझकर क्रॉप कर दिया गया है। कांग्रेस सांसद ने इस मामले को नजरअंदाज करने की बात भी कहा। उन्होंने कहाकि मेरे लिए लोगों के लिए काम करना ज्यादा महत्वपूर्ण है। मैं इन ट्रोल्स की बातों को बहुत ज्यादा महत्व नहीं देता। 

महुआ भी हो चुकी हैं नाराज
इससे पहले महुआ मोइत्रा भी इन तस्वीरों को लेकर भड़क चुकी हैं। उन्होंने इसे भाजपा की ट्रोल सेना का कारनामा बताया जो उनकी निजी तस्वीरों को पोस्ट कर रहा है। महुआ ने डिनर की तस्वीरों पर रिएक्ट करते हुए एक्स पर लिखा कि बंगाल की महिलाएं जिंदगी जीती हैं, झूठ नहीं। टीएमसी सांसद ने चुटकी लेते हुए कहा कि मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में ग्रीन ड्रेस पसंद है। उन्होंने कहा कि फोटो को क्रॉप करने की क्या जरूरत थी? गौरतलब है कि इन दिनों महुआ मोइत्रा लोकसभा की लॉगिन से जुड़ी डिटेल बिजनेसमैन के साथ शेयर करने के लिए जांच का सामना कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।