Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़before terahvin day rituals of his wife the husband committed suicide by hanging himself the wife also committed suicide

पत्‍नी की तेरहवीं से पहले पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, पत्‍नी ने भी की थी खुदकुशी

  • पत्‍नी की मौत के बाद से ही पति बुरी तरह दुखी था। जैसे-तैसे दिन गुजर रहे थे। रविवार को पत्‍नी की तेरहवीं थी। इसके 2 दिन पहले शुक्रवार को सुबह से ही पति बुरी तरह दुखी था। आसपास के लोग भी उसके इस दुख को महसूस कर रहे थे लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा कोई आत्‍मघाती कदम उठा लेगा।

Ajay Singh संवाददाता, बहराइचSat, 5 April 2025 11:25 AM
share Share
Follow Us on
पत्‍नी की तेरहवीं से पहले पति ने फांसी लगाकर दे दी जान, पत्‍नी ने भी की थी खुदकुशी

यूपी के बहराइच में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां एक पति ने अपनी पत्‍नी की तेरहवीं से पहले फांसी लगाकर जान दे दी। इस शख्‍स की पत्‍नी ने भी पिछले महीने 24 मार्च को फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी। पत्‍नी की मौत के बाद से ही पति बुरी तरह दुखी था। जैसे-तैसे दिन गुजर रहे थे। रविवार को पत्‍नी की तेरहवीं थी। इसके दो दिन पहले शुक्रवार को सुबह से ही पति बुरी तरह दुखी था। आसपास के लोग भी उसके इस दुख को महसूस कर रहे थे लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि वह ऐसा कोई आत्‍मघाती कदम उठा लेगा। शुक्रवार की देर रात उसने फांसी लगाकर जान दे दी।

युवक का नाम दीपक कुमार उर्फ ननके था। वह बहराइच के बौंडी थाना क्षेत्र के शंकरपुर बभनौती का रहने वाला था। पत्नी अनीता के वियोग में दुखी दीपक के आत्‍महत्‍या कर लेने की काफी चर्चा है। लोग कह रहे हैं कि एक तरफ पति-पत्‍नी के बीच जानलेवा दुश्‍मनी के मामले रोज सामने आ रहे हैं वहीं बहराइच में इस युवक को पत्‍नी की असमय मौत ने इतना दुखी किया कि उसने खुद भी मौत को गले लगा लिया।

ये भी पढ़ें:पति ने पत्‍नी की उसके प्रेमी से कराई शादी, बोला- तुम जाओ, बच्‍चे मैं पाल लूंगा

मिली जानकारी के अनुसार इस शख्‍स की पत्‍नी ने 24 मार्च को फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस घटना ने युवक को झकझोर कर रख दिया था। पत्‍नी की मौत के दिन से ही वह गुमसुम सा था। वह हर वक्‍त अपनी पत्‍नी को ही याद करता रहता था।

ये भी पढ़ें:सौरभ हत्‍याकांड का असर, पति का सिर फोड़ पत्‍नी बोली- काटकर ड्रम में भर दूंगी

रविवार को युवक की पत्‍नी की तेरहवीं थीं। तेरहवीं की तैयारियां चल रही थीं। इसी बीच शुक्रवार की रात उसने आत्‍मघाती कदम उठा लिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार राणा ने बताया कि शुक्रवार रात को शंकरपुर बभनौटी निवासी दीपक कुमार उर्फ ननके 25 वर्षीय ने अपने भुसैले छप्पर में फांसी लगा ली। उसकी मौत हो गई। मृतक दीपक की पत्नी अनीता ने 24 मार्च को घर में ही फांसी लगा ली थी। रविवार को तेरहवीं संस्कार था। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है। फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें