Record increase in Indian students going to America education news - India Hindi News भारतीय छात्रों को भा रहा है अमेरिका, संख्या रिकॉर्ड 35% बढ़ी; यहां पिछड़ा चीन, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Record increase in Indian students going to America education news - India Hindi News

भारतीय छात्रों को भा रहा है अमेरिका, संख्या रिकॉर्ड 35% बढ़ी; यहां पिछड़ा चीन

US में पढ़ाई कर रहे 10 लाख से अधिक विदेशी छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या 25 प्रतिशत से अधिक है और इस साल भी रिकॉर्ड संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका गए।

Nisarg Dixit एजेंसी, नई दिल्लीTue, 14 Nov 2023 06:03 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय छात्रों को भा रहा है अमेरिका, संख्या रिकॉर्ड 35% बढ़ी; यहां पिछड़ा चीन

Indian Students in USA: भारतीयों और खासतौर से छात्रों को पढ़ाई के लिए अमेरिका काफी भा रहा है। हाल ही में सामने आए आंकड़ों से ऐसे संकेत मिले हैं। उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका जाने वाले भारतीयों की संख्या में 35 फीसद की वृद्धि दर्ज की गई है। अकादमिक वर्ष 2022-23 में अब तक सबसे अधिक 2,68,923 छात्र अमेरिका गए हैं। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

'ओपन डोर्स रिपोर्ट' के अनुसार, अमेरिका में पढ़ाई कर रहे 10 लाख से अधिक विदेशी छात्रों में भारतीय छात्रों की संख्या 25 प्रतिशत से अधिक है और इस साल भी रिकॉर्ड संख्या में भारतीय छात्र उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए अमेरिका गए। 

भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने कहा, ’आपने कर दिखाया, भारत! अमेरिका में भारतीय छात्र और उनकी सफलता में सहयोग करने वाले परिवार इस उपलब्धि के लिए सम्मान के पात्र हैं। विदेश में अध्ययन करने का निर्णय और अमेरिका को चुनना, आपके और आपके परिवारों द्वारा किए गए मूल्यवान निवेश को दर्शाता है। आप दोनों देशों को करीब ला रहे हैं और हमें उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जा रहे हैं।' 

गार्सेटी ने कहा, 'हम भारतीय शिक्षा व्यवस्था की सराहना करते हैं, जिसने छात्रों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार किया। भारत को अग्रणी रहते देखने को लेकर उत्सुक हूं।'

पिछले वर्ष की तुलना में 64 हजार छात्रों की वृद्धि
ओपन डोर्स रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार, भारत 2009-10 के बाद पहली बार अमेरिका में विदेशी स्नातक छात्रों का सबसे बड़ा स्रोत बनने के मामले में चीन से आगे निकल गया। स्नातक की पढ़ाई कर चुके भारतीय छात्रों की संख्या 63 प्रतिशत बढ़कर 1,65,936 हो गई। पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 64,000 छात्रों की वृद्धि हुई है, जबकि स्नातक की पढ़ाई कर रहे छात्रों की संख्या में भी 16 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।