Hindi Newsदेश न्यूज़previous congress government are responsible for flood in Bengaluru says cm basavaraj bommai

बेंगलुरु की इस दशा के लिए कांग्रेस का कुशासन जिम्मेदार... बाढ़ से बिगड़े हालात पर बोले CM बोम्मई

बेंगलुरु की सड़कों के जलमग्न होने की घटनाओं पर सीएम बसवराज बोम्मई ने इसके पीछे राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस सरकार के कुशासन का परिणाम है बेंगलुरु की यह हालत हो गई।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, बेंगलुरुTue, 6 Sep 2022 04:04 PM
share Share

दक्षिण भारत के कई राज्यों में मानसून अपना कहर बरपा रहा है। कर्नाटक के बेंगलुरु, केरल और तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश लोगों के लिए परेशानी और मौत बनकर सामने आई है। तमिलनाडु के सलेम जिले के यरकौड इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से दो बुजुर्ग महिलाएं डूब गईं। उधर, स्मार्ट सिटी बेंगलुरु की सड़कों के जलमग्न होने की घटनाओं पर प्रदेश के सीएम बसवराज बोम्मई ने इसके पीछे राज्य की पिछली कांग्रेस सरकारों को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कुशासन का परिणाम है कि आज बेंगलुरु की यह हालत हो गई है।

मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बसवराज बोम्मई ने कहा, "यह (बेंगलुरु में जलभराव) पिछली कांग्रेस सरकार के कुशासन और पूरी तरह से अनियोजित प्रशासन के कारण हुआ। उन्होंने झीलों और बफर जोन के लिए दाएं, बाएं और सेंटर की अनुमति दी।" बोम्मई ने कहा कि जलप्रलय "अभूतपूर्व वर्षा और जल निकायों के अतिप्रवाह" के कारण हुआ था, लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रतिबद्ध है।

90 सालों का रिकॉर्ड टूटा
उन्होंने कहा, "कर्नाटक, विशेष रूप से बेंगलुरु में इतनी ज्यादा बारिश पिछले 90 वर्षों में दर्ज हुई है। सभी टैंक भरे हुए हैं और ओवरफ्लो हो रहे हैं, उनमें से कुछ टूट गए हैं, और हर दिन लगातार बारिश हो रही है।" बसवराज बोम्मई ने यह भी दावा किया कि बेंगलुरु की ऐसी छवि बनाई जा रही है जैसे कि पूरा बेंगलुरु मुश्किलों का सामना कर रहा हो, जबकि ऐसा नहीं है।

बता दें कि लगातार हो रही भारी बारिश से राजधानी बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं। सीएम बोम्मई ने कहा कि सरकार ने बेंगलुरु में बाढ़ की स्थिति के प्रबंधन के लिए 300 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है।

तमिलनाडुः बाढ़ के पानी से दो महिलाओं की मौत
तमिलनाडु के सलेम जिले के यरकौड इलाके में बाढ़ का पानी घुसने से दो बुजुर्ग महिलाएं डूब गईं। आमतौर पर बाढ़ का पानी सेलम से बहने वाली धाराओं के जरिए तिरुमनैमुथुर नदी तक पहुंचता है। इस बार बाढ़ का पानी कई रिहायशी इलाकों में घुस गया है। सफाई कर्मियों ने गोविंदकाउंडर थोट्टम स्थित एक घर से 70 वर्षीय रुक्मणी और रथिनाकुडियिरुप्पु क्षेत्र के 80 वर्षीय पलनियाम्माल के शव बरामद किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें