Nirmala Sitharaman minor stomach infection likely to discharged AIIMS tomorrow - India Hindi News AIIMS में भर्ती निर्मला सीतारमण को क्या है समस्या, जानें अस्पताल से कब तक होंगी डिस्चार्ज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Nirmala Sitharaman minor stomach infection likely to discharged AIIMS tomorrow - India Hindi News

AIIMS में भर्ती निर्मला सीतारमण को क्या है समस्या, जानें अस्पताल से कब तक होंगी डिस्चार्ज

रिपोर्ट के मुताबिक, 63 साल की निर्मला सीतारमण को हॉस्पिटल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां मेडिसिन डिपोर्टमेंट के डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच और इलाज में लगातार जुटी हुई है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 27 Dec 2022 07:04 PM
share Share
Follow Us on
AIIMS में भर्ती निर्मला सीतारमण को क्या है समस्या, जानें अस्पताल से कब तक होंगी डिस्चार्ज

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बुधवार को डिस्चार्ज हो सकती हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया, 'मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और उन्हें बुधवार को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल सकती है।'

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीतारमण को वायरल बुखार के लक्षण आने पर एम्स में भर्ती कराया गया था। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अलग ही वजह बताई। इसके मुताबिक, वित्त मंत्री को पेट में हल्के इन्फेक्शन की शिकायत थी। फिलहाल वह रिकवरी पर हैं।

मेडिसिन डिपोर्टमेंट के डॉक्टर्स कर रहे इलाज
रिपोर्ट के मुताबिक, 63 वर्षीय सीतारमण को हॉस्पिटल के एक निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। यहां मेडिसिन डिपोर्टमेंट के डॉक्टर्स की टीम उनकी जांच और इलाज में लगातार जुटी हुई है। केंद्रीय मंत्री की तबीयत स्थिर है और सुधार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब अस्पताल ले जाया गया था। 

शनिवार को दीक्षांत समारोह में हुई थीं शामिल 
गौरतलब है कि शनिवार को सीतारमण चेन्नई में 'तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय' के 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल हुई थीं। उन्होंने कहा, 'भारत को 'दुनिया की फार्मेसी' के रूप में मान्यता प्राप्त है क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवा का उत्पादन करता है। भारत अफ्रीका में जेनेरिक दवाओं की कुल मांग का लगभग 50 प्रतिशत, अमेरिका की जेनेरिक दवाओं का 40 प्रतिशत और ब्रिटेन की सभी दवाओं में से 25 प्रतिशत की सप्लाई करता है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।